• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

कांग्रेस की रायशुमारी उसके लिए हंसी का कारण बन गई है

    • आदर्श तिवारी
    • Updated: 29 मार्च, 2018 10:20 PM
  • 29 मार्च, 2018 10:20 PM
offline
कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों का मत जानने के लिए एक सवाल पूछा. कि क्या इराक में मारे गये 39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री की बड़ी असफलता है? इस सवाल की वजह से कांग्रेस की भद्द ही नहीं पिटी बल्कि जनता ने कांग्रेस की शर्मनाक राजनीति को तत्काल आईना दिखाया है.

इराक के मोसुल में जून 2014 से लापता 39 भारतीयों के जिंदा वापस लौटने की धुंधली उम्मीदें भी गत दिनों दफन हो गई हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने जिस ओछी राजनीति का परिचय सदन के अंदर और सदन के बाहर दिया देश ने उसको देखा. इसके बाद कांग्रेस की जमकर फ़जीहत भी हुई है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों का मत जानने के लिए एक सवाल पूछा. सवाल कुछ इस तरह से था कि क्या इराक में मारे गये 39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री की बड़ी असफलता है? इस सवाल का जवाब लगभग 33,789 लोगों ने दिया जिसमें 76% लोगों ने कांग्रेस के इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया. इस पोल के कारण कांग्रेस की भद्द ही नहीं पिटी बल्कि जनता ने कांग्रेस की शर्मनाक राजनीति को तत्काल आईना दिखाया है.

शुष्मा स्वराज के बारे में सवाल करता कांग्रेस का ट्वीट

बहरहाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिनों पहले यह दुखद जानकारी देते हुए बताया कि लापता हुए ये सभी भारतीय आइएस के आतंकियों के द्वारा मारे जा चुके हैं. इनके शवों के अवशेष मोसुल के बदूश स्थित गावं में मिला है. समूचे देश के लिए यह एक दुखद और पीड़ादायक घटना है. गौरतलब है कि भारत सरकार इराक के सहयोग से लंबे समय से इस जद्दोजहद में लगी हुई थी कि लापता भारतीयों का कोई भी सुराग मिले, जिससे इन नतीजे तक पहुंचा जाए कि 39 भारतीय जिंदा हैं अथवा नहीं? विदेश मंत्री ने इस पूरे घटना की व्यापक जानकारी देश से साझा करते हुए बताया कि 39 में से 38 शवों की डीएनए जांच से पहचान कर ली गई है. एक व्यक्ति के माता–पिता का डीएनए नहीं हैं किन्तु 39वें शव का भी उसके रिश्तेदारों के डीएनए से मिलान हो गया है. मृतकों में 27 लोग पंजाब, छह बिहार, चार हिमाचल प्रदेश और दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

इराक के मोसुल में जून 2014 से लापता 39 भारतीयों के जिंदा वापस लौटने की धुंधली उम्मीदें भी गत दिनों दफन हो गई हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने जिस ओछी राजनीति का परिचय सदन के अंदर और सदन के बाहर दिया देश ने उसको देखा. इसके बाद कांग्रेस की जमकर फ़जीहत भी हुई है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों का मत जानने के लिए एक सवाल पूछा. सवाल कुछ इस तरह से था कि क्या इराक में मारे गये 39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री की बड़ी असफलता है? इस सवाल का जवाब लगभग 33,789 लोगों ने दिया जिसमें 76% लोगों ने कांग्रेस के इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया. इस पोल के कारण कांग्रेस की भद्द ही नहीं पिटी बल्कि जनता ने कांग्रेस की शर्मनाक राजनीति को तत्काल आईना दिखाया है.

शुष्मा स्वराज के बारे में सवाल करता कांग्रेस का ट्वीट

बहरहाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ दिनों पहले यह दुखद जानकारी देते हुए बताया कि लापता हुए ये सभी भारतीय आइएस के आतंकियों के द्वारा मारे जा चुके हैं. इनके शवों के अवशेष मोसुल के बदूश स्थित गावं में मिला है. समूचे देश के लिए यह एक दुखद और पीड़ादायक घटना है. गौरतलब है कि भारत सरकार इराक के सहयोग से लंबे समय से इस जद्दोजहद में लगी हुई थी कि लापता भारतीयों का कोई भी सुराग मिले, जिससे इन नतीजे तक पहुंचा जाए कि 39 भारतीय जिंदा हैं अथवा नहीं? विदेश मंत्री ने इस पूरे घटना की व्यापक जानकारी देश से साझा करते हुए बताया कि 39 में से 38 शवों की डीएनए जांच से पहचान कर ली गई है. एक व्यक्ति के माता–पिता का डीएनए नहीं हैं किन्तु 39वें शव का भी उसके रिश्तेदारों के डीएनए से मिलान हो गया है. मृतकों में 27 लोग पंजाब, छह बिहार, चार हिमाचल प्रदेश और दो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में मोसुल में मारे गए भारतीयों के बारे में जानकारी दी

गौरतलब है कि जून 2014 में आइएस ने इराक को अपने गिरफ़्त में ले लिया था. उसके उपरांत अपने क्रूर रवैये से वहां के आम जन जीवन को पूरी तरह से तहस–नहस कर दिया था. इसी बीच चालीस भारतीय कामगरों को आईएस ने बंधक बना लिया था. इनके साथ कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे. इन्हीं बंग्लादेशी नागरिकों के साथ भारत के एक व्यक्ति हरजीत मसीह खुद को बंग्लादेशी बताकर किसी भी तरह अपनी जान बचाकर स्वदेश वापस आ गया था. उसका दावा था कि उसी वक्त आतंकियों ने भारतीय नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, बिना किसी प्रमाण सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया था.

जुलाई 2017 में जब मोसुल आईएस से आजाद हुआ तो भारत ने अपने प्रयासों में तेजी लाई और शवों की शिनाख्त करने में सफलता अर्जित की. चार साल तक अपनों के इंतजार के बेसुध हुए परिवारों के लिए यह घटना गहरा आघात देने वाली है. किन्तु उससे भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीतिक बयानबाज़ी जारी हैं. सुषमा स्वराज को जैसे ही इस जानकरी की पुष्टि हुई वह अपने वायदे के अनुसार सदन के माध्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी देश से साझा की. राज्यसभा में शांतिपूर्वक इस बात को सुना गया और मृतकों को श्रध्दांजलि भी अर्पित की गई. किन्तु निम्न सदन में कांग्रेस ने इस संवेदनशील मसले पर जिस असंवेदनशीलता का परिचय दिया वह केवल निंदनीय था.

कांग्रेस ने विदेश मंत्री पर यह आरोप लगाया कि सरकार इस जानकारी को जानबूझकर छुपाये रखा और देश को गुमराह किया. इन आरोपों की पड़ताल करें तो, यह समझ से परे है कि सरकार भारतीय नागरिकों के जीवित या मृत होने की बात क्यों छुपाएगी? बल्कि विदेश राज्य मंत्री बी.के सिंह कई बार इराक गए और इस मामले पर युद्ध स्तर के प्रयास किये. लिहाज़ा हमें उन भारतीयों के बारे में सम्पूर्ण यथार्त जानकारी प्राप्त हुई. सरकार अगवा भारतीयों को बगैर किसी सुबूत के मृत घोषित कर देती तो यह असंवेदनशीलता होती. बिना किसी ठोस प्रमाण के किसी के आस्तित्व को झूठ की बुनियाद पर समाप्त कर देना एक घातक कदम होता इसलिए यह काबिलेगौर है कि सरकार ने शवों की शिनाख्त व पर्याप्त प्रमाणों के उपरांत ही इस पीड़ादायक घटना को देश के साथ साझा किया.

राज्यसभा में मोसुल में मारे गए भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त किया गया

कांग्रेस के इस असंवेदनशील रवैये के उपरांत कई सवाल खड़े होते हैं. क्या कांग्रेस यह चाहती थी कि सरकार बगैर किसी प्रमाणिकता के उन्हें जीवित या मृत घोषित कर दे? क्या सरकार की कोई जवाबदेही नहीं बनती? कांग्रेस अपने कार्यकाल में जवाबदेही से बचने के लिए लापता व्यक्तियों को मृत मान लेती थी? इन चार सालों में बहुत सारे अनुत्तरित प्रश्न खड़े हुए और आज भी सवाल उठ रहें हैं. ऐसी विकट और संशय की स्थिति में किसी भी निर्णय तक तथ्यों और प्रमाणिक जानकारी के बगैर पहुंचना एक गैर जिम्मेदारी व जोखिम भरा फैसला होता. किन्तु सरकार ने बड़ी धैर्यता के साथ लापता भारतीयों के सुराग के लिए इराक में धूल फांकती रही.

इस मामले में मोदी सरकार ने संयम और धैर्य का परिचय दिया. तमाम प्रकार की बाधाओं और परेशानियों को झेलते हुए सरकार उन भारतीयों के ख़ोज–बीन में कोई कसर नहीं छोड़ी. चार साल का समय एक लंबा समय होता है. बावजूद इसके सरकार बिना किसी साक्ष्य किसी भी नतीजे पर पहुंचने को तैयार नहीं थी. इस विषय की संजीदगी को समझें तो, सरकार के लिए कुछ भी बोलना खतरे से खाली नहीं था. इसलिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने पुराने वक्तव्यों का जिक्र राज्यसभा और प्रेस कॉनफ्रेंस दोनों जगह किया ताकि भ्रम की स्थिति न रहे.

ये भी पढ़ें-

क्या देश 2019 में फिर देखेगा गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री?

...बस बीजेपी को रोकना ही विपक्ष का मकसद !

'वक्त है बदलाव का', मगर कांग्रेस के पैर क्यों जमे हुए हैं?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲