• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

ज्ञानवापी परिसर में 828 साल के ठाठ की ठसक ठिठक गई, 500 साल में आया ये बदलाव

    • संजय शर्मा
    • Updated: 24 मई, 2022 05:44 PM
  • 24 मई, 2022 05:44 PM
offline
कोर्ट में मस्जिद के पैरोकारों ने जज से गुहार लगाई कि जब नमाजियों को इजाजत मिल ही गई है पांच वक्त नमाज अदा करने की तो वजू के लिए भी सरोवर के आसपास लगे नल खुलवा दिए जाएं. वाक्य पूरा होने से पहले ही यूपी सरकार की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि इंतजाम तो डीएम साहब ने तीन दिन पहले ही करा दिए हैं.

साल 1669 की जनवरी में ज्ञानवापी परिसर आखिरी बार प्रत्यक्ष और भयानक हमले का शिकार हुआ. तब से मई 2022 तक कमोबश वही स्थिति थी जो 353 साल पहले बनी थी. हालांकि काशी के विश्वेश तीर्थ से भगवान विश्वेश्वर को तो 1669 से भी 475 साल पहले 1194 में ही विस्थापित कर दिया गया था.लेकिन अब 21 मई 2022 को शायद समय का चक्र घूम गया. पिछले साढ़े तीन सौ सालों से चली आ रही ठसक ठिठक गई. गुजरी साढ़े तीन सदियों से लगातार बेरोकटोक मस्जिद में आने जाने वजू नमाज पर मानों पहरा लग गया. मस्जिद के लाउड स्पीकर से एलान करना पड़ा कि ज्ञानवापी में अब बस करें! मस्जिद में जगह भर गई है. वजू करने की जगह सील है. घरों से वजू करके आएं. बेहतर होगा कि मोमिन अपने घरों के आसपास गली मुहल्लों की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें. अल्लाह के सभी घर एक से ही हैं. अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है की इतिहास जब करवट लेता है तो शाही और हुक्मरानी ठाठ की ठसक भी ऐसे ही ठिठक जाती है. अब बेरोकटोक आवाजाही पर विश्वेश्वर का पहरा है. विश्वेश्वर अकेले नहीं सौ डेढ़ सौ गणों के साथ वहां चौबीस घंटे रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों जी निगहदारी में बाबा के गण चाक चौबंद रहेंगे वहीं सुरक्षा कर्मियों यानी पीएसी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ की वर्दी पहने.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिमों ने मांग की है कि वजू के लिए भी सरोवर के आसपास लगे नल खुलवा दिए जाएं

सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिला अदालत तक के आदेश के मुताबिक 'शिवलिंग' की जटिल सुरक्षा होगी. जब 'वापी' भी सील हो गई तो सबके ज्ञान चक्षु भी खुल गए. क्योंकि सुरक्षाकर्मियों में से कई तिलक शिखाधारी भी हो सकते हैं. इस भीषण गर्मी और ऊमस में तरबतर वर्दी के ऊपर गले में गमछा डाले पुलिस वाले!

अदालत में भी मस्जिद के पैरोकारों ने माई लॉर्ड से गुहार लगाई कि जब नमाजियों को...

साल 1669 की जनवरी में ज्ञानवापी परिसर आखिरी बार प्रत्यक्ष और भयानक हमले का शिकार हुआ. तब से मई 2022 तक कमोबश वही स्थिति थी जो 353 साल पहले बनी थी. हालांकि काशी के विश्वेश तीर्थ से भगवान विश्वेश्वर को तो 1669 से भी 475 साल पहले 1194 में ही विस्थापित कर दिया गया था.लेकिन अब 21 मई 2022 को शायद समय का चक्र घूम गया. पिछले साढ़े तीन सौ सालों से चली आ रही ठसक ठिठक गई. गुजरी साढ़े तीन सदियों से लगातार बेरोकटोक मस्जिद में आने जाने वजू नमाज पर मानों पहरा लग गया. मस्जिद के लाउड स्पीकर से एलान करना पड़ा कि ज्ञानवापी में अब बस करें! मस्जिद में जगह भर गई है. वजू करने की जगह सील है. घरों से वजू करके आएं. बेहतर होगा कि मोमिन अपने घरों के आसपास गली मुहल्लों की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें. अल्लाह के सभी घर एक से ही हैं. अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है की इतिहास जब करवट लेता है तो शाही और हुक्मरानी ठाठ की ठसक भी ऐसे ही ठिठक जाती है. अब बेरोकटोक आवाजाही पर विश्वेश्वर का पहरा है. विश्वेश्वर अकेले नहीं सौ डेढ़ सौ गणों के साथ वहां चौबीस घंटे रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों जी निगहदारी में बाबा के गण चाक चौबंद रहेंगे वहीं सुरक्षा कर्मियों यानी पीएसी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ की वर्दी पहने.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मुस्लिमों ने मांग की है कि वजू के लिए भी सरोवर के आसपास लगे नल खुलवा दिए जाएं

सुप्रीम कोर्ट से लेकर जिला अदालत तक के आदेश के मुताबिक 'शिवलिंग' की जटिल सुरक्षा होगी. जब 'वापी' भी सील हो गई तो सबके ज्ञान चक्षु भी खुल गए. क्योंकि सुरक्षाकर्मियों में से कई तिलक शिखाधारी भी हो सकते हैं. इस भीषण गर्मी और ऊमस में तरबतर वर्दी के ऊपर गले में गमछा डाले पुलिस वाले!

अदालत में भी मस्जिद के पैरोकारों ने माई लॉर्ड से गुहार लगाई कि जब नमाजियों को इजाजत मिल ही गई है पांच वक्त नमाज अदा करने की तो वजू के लिए भी सरोवर के आसपास लगे नल खुलवा दिए जाएं.

वाक्य पूरा होने से पहले ही यूपी सरकार की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि इंतजाम तो डीएम साहब ने तीन दिन पहले ही करा दिए हैं. अब साहब वापी नल तो सब कल की बात हो गए. अब तो बाद ड्रममें भरे पानी और टोंटीदार लोटे या मग का ही सहारा है. अब तो टोंटीवाले बधना से ही लगना पड़ेगा.

अब कल्पना कीजिए कि कोई ' आगंतुक' या ' नमाजी' उत्सुकता या चिढ़ से 'वापी या शिवलिंग' की ओर घूर कर भी देखेगा तो सुरक्षा कर्मी घुड़क देंगे - आगे बढ़ो यहां क्या है? तुम्हारे काम का कुछ नहीं है यहां! आगे चलिए.. चलिए... पहले पूरा अहाता अपना था अब ठसक से कानूनी तौर पर वहां जगह घिर गई है.

किलेबंदी भी हो गई. अदालतों और कानूनी प्रक्रिया की रफ्तार के बारे में तो सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने ही एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की थी कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं पर पैर छोटे होते हैं. हमारे तो ज्ञान चक्षु तभी खुल गए थे और साफ साफ दिख गया और दिमाग में छप गया कि यही वजह है कि एक बार मामला अदालत में चला जाए तो फिर इतना धीरे धीरे शनै: शनै: क्यों चलता है बिलकुल शनि की चाल से!

तो साहब बाबा का पहरा कितने सालों चलेगा किसी को नहीं मालूम. निचली अदालत, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, तारीख पर तारीख, सुनवाई, नोटिस, जवाब, हलफनामा, फैसला, रिव्यू, क्यूरेटिव न जाने कितने मोड़ आएंगे... समय का चक्र न जाने कितनी बार कभी तेज और कभी मंथर चलेगा.

लेकिन ठसक को ठेस लग गई है तो ये चोट कब सही होगी ये कोई नहीं बता सकता. हो सकता है जितने साल रामलला टेंट में रहे कम से कम उसी अनुपात में बाबा अपनी धूनी वहीं रमा लें! और अगर औघड़ की ध्यान समाधि वहीं लग गई तो? हमारा लोकतंत्र और इस के स्तंभ भी तो कई बार ऐसे ही समाधि में चले जाते हैं!

ये भी पढ़ें-

आज़म-शिवपाल की वायरल तस्वीर सिर्फ तस्वीर नहीं, भरी पूरी मसाला फिल्म है!

Azam Khan को रिसीव करने शिवपाल पहुंचे तो अखिलेश यादव क्यों ट्रोल होने लगे?

'कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है,' बशर्ते राहुल गांधी... 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲