• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

बीएमसी और महाराष्ट्र निकाय चुनाव के बाद बीजेपी

    • सुशांत झा
    • Updated: 23 फरवरी, 2017 06:01 PM
  • 23 फरवरी, 2017 06:01 PM
offline
महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव के नतीजों ने बीजेपी के लिए गठबंधन की राजनीति को लेकर नया संदेश दिया है. महाराष्‍ट्र के बाद पंजाब में भी उसे कुछ नया सोचने की जरूरत है.

महाराष्ट्र में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन से पंजाब में अकालियों को चौकन्ना हो जाना चाहिए. अगर इस बार विधानसभा में हार गए, जैसा कि लगता भी है, तो हो सकता है बीजेपी उनसे दूरी बना ले. वैसे भी बहुत दिन हो गए. बीजेपी लगभग दो दशक तक गठबंधन के बाद नीतीश और शिवसेना से अलग अपना प्रभाव बना चुकी है. पंजाब में वो ऐसा नहीं करेगी, उसका कोई कारण नहीं है.

कांग्रेस का जिस हिसाब से पतन हुआ है, हालांकि बीजेपी उस हिसाब से उसे नहीं भर पाई है लेकिन धीरे-धीरे उसका फैलाव जरूर हो रहा है. उड़ीसा से लेकर बंगाल और केरल तक उसका विस्तार हो रहा है.

ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में जीत गई और गोवा में उसने बेहतर किया तो 2019 में हो सकता है कुछ और दृश्य हो.

बीजेपी अगर यूपी हार जाती है और आप पंजाब जीत जाती है तो 2019 में आप का विस्तार तीव्र होगा.

अगर बीजेपी यूपी भी जीत जाती है और आप पंजाब में आती है तो भी आप की संभावनाएं अच्छी हैं.

फिलहाल बीजेपी को विपक्ष की शून्यता का भी फायदा है. जहां विपक्षी नेतृत्व मजबूत है, वहां वो अच्छा नहीं कर पाती. कुछ-कुछ वैसा ही मामला है जैसा आजादी के बाद से लेकर सन् 1977 तक हुआ जब कांग्रेस केंद्र में अबाध शासन करती थी.

हाल के स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी ने देशभर में बेहतर किया है. इसका एक मतलब ये भी है कि नोटबंदी का जनता में नकारात्मक असर नहीं है. हालांकि बीजेपी और खासकर मोदी की सबसे बड़ी चिंता रोजगार-विहीन विकास हो सकता है जो किसी भी विपक्षी एका पर बीस हो सकता है.

देश में भले ही हाईवे, बिजली या रेलवे की स्थिति सुधर जाए, जनता के लिए रोजगार, महंगाई और स्वास्थ्य उससे बड़े मुद्दे हैं. ये ऐसा मुद्दा है जो विपक्षी दलों में जान फूंक सकता है.

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन से पंजाब में अकालियों को चौकन्ना हो जाना चाहिए. अगर इस बार विधानसभा में हार गए, जैसा कि लगता भी है, तो हो सकता है बीजेपी उनसे दूरी बना ले. वैसे भी बहुत दिन हो गए. बीजेपी लगभग दो दशक तक गठबंधन के बाद नीतीश और शिवसेना से अलग अपना प्रभाव बना चुकी है. पंजाब में वो ऐसा नहीं करेगी, उसका कोई कारण नहीं है.

कांग्रेस का जिस हिसाब से पतन हुआ है, हालांकि बीजेपी उस हिसाब से उसे नहीं भर पाई है लेकिन धीरे-धीरे उसका फैलाव जरूर हो रहा है. उड़ीसा से लेकर बंगाल और केरल तक उसका विस्तार हो रहा है.

ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में जीत गई और गोवा में उसने बेहतर किया तो 2019 में हो सकता है कुछ और दृश्य हो.

बीजेपी अगर यूपी हार जाती है और आप पंजाब जीत जाती है तो 2019 में आप का विस्तार तीव्र होगा.

अगर बीजेपी यूपी भी जीत जाती है और आप पंजाब में आती है तो भी आप की संभावनाएं अच्छी हैं.

फिलहाल बीजेपी को विपक्ष की शून्यता का भी फायदा है. जहां विपक्षी नेतृत्व मजबूत है, वहां वो अच्छा नहीं कर पाती. कुछ-कुछ वैसा ही मामला है जैसा आजादी के बाद से लेकर सन् 1977 तक हुआ जब कांग्रेस केंद्र में अबाध शासन करती थी.

हाल के स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी ने देशभर में बेहतर किया है. इसका एक मतलब ये भी है कि नोटबंदी का जनता में नकारात्मक असर नहीं है. हालांकि बीजेपी और खासकर मोदी की सबसे बड़ी चिंता रोजगार-विहीन विकास हो सकता है जो किसी भी विपक्षी एका पर बीस हो सकता है.

देश में भले ही हाईवे, बिजली या रेलवे की स्थिति सुधर जाए, जनता के लिए रोजगार, महंगाई और स्वास्थ्य उससे बड़े मुद्दे हैं. ये ऐसा मुद्दा है जो विपक्षी दलों में जान फूंक सकता है.

ये भी पढ़ें-

यूपी में ‘मोदी मैजिक’ की आस में भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी कहीं हताश तो नहीं हो गए?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲