• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

किसी भी हिंसा पर तब कहां थे? जैसे सवाल असल में अभी के अपराधों को बचाने का जरिया है!

    • नवीन चौधरी
    • Updated: 05 अप्रिल, 2023 08:43 PM
  • 05 अप्रिल, 2023 08:43 PM
offline
भारत जैसे देश में आम हिंदू धार्मिक है मगर कट्टर नहीं. तब कहां थे? जैसे सवाल असल में अभी के अपराधों को बचाने का जरिया है, चाहे जो पूछे... और ये सवाल आम नागरिक की सोच को धीरे-धीरे कट्टर में बदलते हैं.
...

बिहार में रामनवमी जुलूस पर पथराव वाली खबर पर एक डिबेट कल चलते-फिरते दिखी. राजद वाले का वही घिसा पिटा राग था कि ये भाजपा वाले नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. पूरे समय वह पथराव की आलोचना से बचे. ये बात मैंने पहले भी लिखी कि जब तक विपक्षी हर गलत को गलत कहना शुरू नहीं करेंगे, चाहे वह किसी भी तरफ का हो तब तक उनके लिये मोदी सरकार से पार पाना कठिन है.

बिहार में राम नवमी के जुलुस पर पत्थरबाजी के बाद समाज दो धड़ों में बंट गया है

रामनवमी के जुलूस पर पथराव में आप बचाव करेंगे और मुसलमानों पर किसी हमले में 'लोकतंत्र खतरे में है' चिल्लाएंगे तो एक वक्त के बाद वोटर आपको छोड़ेगा. आतंकियों को जो समर्थन मानवीयता के नाम पर मनमोहन सिंह सरकार के समय शुरू हुआ, वह भी एक बड़ा कारण है भाजपा के पक्ष वोट शिफ्ट होने का.

सीख इन्हें अब भी नहीं मिली क्योंकि इनका एक सवाल एकदम सोशल मीडिया स्टाइल में था कि फलाने समय में जब मुसलमानों पर हमला हुआ था तो कहां थे? एंकर ने सुंदर जवाब दिया कि जब उन पर हमला हुआ तो उनकी बात की, आज रामनवमी जुलूस पर हमला हुआ है तो इनकी बात कर रहे हैं, इसलिए इस पर जवाब दीजिए.

इस देश का आम हिंदू धार्मिक है मगर कट्टर नहीं. तब कहां थे जैसे सवाल असल में अभी के अपराधों को बचाने का जरिया है, चाहे जो पूछे... और ये सवाल आम नागरिक की सोच को धीरे-धीरे कट्टर में बदलते हैं.

राजद वाले पुरानी बात पूछने की बजाय यह जो घटना हुई उसकी आलोचना करते तो विश्वसनीयता बचा पाते. राहुल के बाद लगता है अब राजद भी भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करेगी. बिहार की बाकी बातें बाद में, अभी तो मेरे दूसरे होम स्टेट राजस्थान में जो राजनैतिक गर्मी बढ़ी है उसकी बातों का दौर है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲