• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

बालाकोट हमले में नेस्तनाबूत क्यों नहीं हुआ टारगेट, ये रहा सबूत और जवाब...

    • अनुज मौर्या
    • Updated: 06 मार्च, 2019 09:19 PM
  • 06 मार्च, 2019 09:19 PM
offline
न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों को दिखाते हुए ये कहा है कि जिन इमारतों पर बम गिराने का दावा भारतीय वायुसेना कर रही है, वह इमारतें आज भी खड़ी हैं. तो सवाल ये है कि आखिर बम गिरे कहां? चलिए जानते हैं इसका जवाब.

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की. सेना ने दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर वह जैसा निशाना लगाना चाहते थे, ठीक वैसा ही हुआ. लेकिन इसी बीच न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों को दिखाते हुए ये कहा है कि जिन इमारतों पर बम गिराने का दावा भारतीय वायुसेना कर रही है, वह इमारतें आज भी खड़ी हैं. तो सवाल ये है कि आखिर बम गिरे कहां? अगर सही टारगेट पर गिरे तो नुकसान क्यों नहीं दिख रहा?

सबसे पहली बात तो ये कि जिन सैटेलाइट तस्वीरों को रायटर्स ने दिखाया है, वह सेना की नहीं, बल्कि सैन फैंसिस्को की एक निजी कमर्शियल कंपनी Planet Labs Inc द्वारा जारी की गई हैं. ऐसे में ये हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना ने सरकार को 12 ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें दी हैं जो सेना ने ली हैं और बालाकोट में हुई स्ट्राइक का पुख्ता सबूत हैं. प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरें देखने से तो ये साफ होता है कि इमारतें खड़ी हैं. इनका जवाब है वायुसेना द्वारा सरकार को दी गई तस्वीरों में, जिसे जल्द ही सरकार सार्वजनिक भी कर सकती है. लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं कि 250-300 लोगों के मरने का आंकड़ा कहां से आया और हमला होने के बावजूद इमारतें खड़ी कैसे हैं.

टारगेट पर इमारतें अभी भी खड़ी हैं, क्योंकि हमला स्पाइस 2000 गाइडेड बम से हुआ था.

स्पाइस 2000 गाइडेड बम का हुआ इस्तेमाल

कोई भी नुकसान ऊपरी तौर पर इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि नुकसान अंदरूनी है. इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर को डिफेंस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने जिन बमों का इस्तेमाल किया वह स्पाइस 2000 गाइडेड बम थे. इनकी खासियत ही यही है कि ये बम ऊपरी नुकसान नहीं करते, बल्कि अंदर घुसकर...

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की. सेना ने दावा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर वह जैसा निशाना लगाना चाहते थे, ठीक वैसा ही हुआ. लेकिन इसी बीच न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों को दिखाते हुए ये कहा है कि जिन इमारतों पर बम गिराने का दावा भारतीय वायुसेना कर रही है, वह इमारतें आज भी खड़ी हैं. तो सवाल ये है कि आखिर बम गिरे कहां? अगर सही टारगेट पर गिरे तो नुकसान क्यों नहीं दिख रहा?

सबसे पहली बात तो ये कि जिन सैटेलाइट तस्वीरों को रायटर्स ने दिखाया है, वह सेना की नहीं, बल्कि सैन फैंसिस्को की एक निजी कमर्शियल कंपनी Planet Labs Inc द्वारा जारी की गई हैं. ऐसे में ये हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना ने सरकार को 12 ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें दी हैं जो सेना ने ली हैं और बालाकोट में हुई स्ट्राइक का पुख्ता सबूत हैं. प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरें देखने से तो ये साफ होता है कि इमारतें खड़ी हैं. इनका जवाब है वायुसेना द्वारा सरकार को दी गई तस्वीरों में, जिसे जल्द ही सरकार सार्वजनिक भी कर सकती है. लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं कि 250-300 लोगों के मरने का आंकड़ा कहां से आया और हमला होने के बावजूद इमारतें खड़ी कैसे हैं.

टारगेट पर इमारतें अभी भी खड़ी हैं, क्योंकि हमला स्पाइस 2000 गाइडेड बम से हुआ था.

स्पाइस 2000 गाइडेड बम का हुआ इस्तेमाल

कोई भी नुकसान ऊपरी तौर पर इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि नुकसान अंदरूनी है. इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर को डिफेंस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने जिन बमों का इस्तेमाल किया वह स्पाइस 2000 गाइडेड बम थे. इनकी खासियत ही यही है कि ये बम ऊपरी नुकसान नहीं करते, बल्कि अंदर घुसकर फटते हैं. यानी घर की छत पर अंदर घुसने के लिए सिर्फ एक छेद नजर आएगा, लेकिन अंदर तबाही मच चुकी होगी. ये बम जमीन को ऊपर नहीं फटना, इसलिए कोई गड्ढा या तबाही ऊपर से नहीं दिखती है. ये टारगेट में जमीन के अंदर घुसता है और फिर फटता है. कुछ ऐसा ही स्पाइस 2000 बालाकोट में भी किया है. वहां इमारतें खड़ी हैं, लेकिन उन पर छोटे-छोटे छेद दिख रहे हैं. इन तस्वीरों से वायुसेना बेहद संतुष्ट है, क्योंकि उन्हें ये साफ दिख रहा है कि निशाना बिल्कुल सही जगह पर लगा है.

तस्वीर में दिख रहे निशान वायुसेना को संतुष्ट करते हैं कि निशाना टारगेट पर ही लगा है.

कैसे काम करता है स्पाइस 2000?

स्पाइस 2000 को 26 फरवरी को पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के दौरान मिराज 2000 से दागा गया था. इसकी स्टैंड ऑफ रेंज 60 किलोमीटर होती है यानी इसे टारगेट से 60 किलोमीटर दूर से ही निशाना लगाकर टारगेट पर छोड़ा जा सकता है. इसमें एक गाइडेंस किट होती है, जिसके दो हिस्से होते हैं. इसके अगले हिस्से में नोक पर एक कैमरा होता है और पिछले हिस्से में गाइडेंस चिप लगी होती है. इस चिप में टारगेट की तस्वीर, उसका लोकेशन और यहां तक की जीपीएस की जानकारी तक पहले से ही पड़ी होती है. इनकी मदद से स्पाइस 2000 एकदम सही टारगेट को हिट करता है और अंदर घुसकर फटता है. आपको बता दें कि इसे ऑपरेशन के दौरान कंप्यूटर से कंट्रोल भी किया जा सकता है. नीचे दिया वीडियो देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि ये कैसे काम करता है.

पोखरन परीक्षण में दिखा था नमूना

राजस्थान के पोखरन में सितंबर 2016 में स्पाइस 2000 का परीक्षण किया गया था. नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक घर जैसी संरचना पर एक छोटा सा छेद दिख रहा है. भले ही ये घर पूरी तरह से तबाह नहीं हुआ, ना ही इसके आसपास कोई नुकसान हुआ और सिर्फ छत पर एक छेद भर हुआ है, लेकिन इसके अंदर जाकर बम ने सब कुछ तबाह कर दिया.

पोखरन में स्पाइस 2000 का सफल परीक्षण किया जा चुका है.

तो 250 का आंकड़ा कहां से आया?

पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना की तरफ से साफ किया गया था कि हमला सही जगह पर हुआ और बहुत से आतंकी मारे गए, लेकिन उनकी संख्या अभी नहीं बताई जा सकती है. इसके कुछ ही दिनों बाद विपक्ष की ओर से संख्या को लेकर सवाल उठे और तभी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक बयान में कहा कि इस हमले में 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि 250-300 आतंकियों के मारे जाने का ये आंकड़ा आया कहां से?

ये आंकड़ा दरअसल एक अनुमान है. नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के सर्विलांस के अनुसार जब बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई, उस समय टारगेट पर 280 से अधिक मोबाइल फोन एक्टिव थे. इन्हीं के हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर हर किसी के पास मोबाइल हो या किसी के पास एक से अधिक मोबाइल हों और कुछ के पास नहीं भी हों तो ये आंकड़े 250-300 के बीच हो सकता है.

वायुसेना साफ कह चुकी है कि कम से 80 फीसदी वेपन ने टारगेट को हिट किया है और सैटेलाइट तस्वीरों से वायुसेना संतुष्ट भी है. इसके साथ ही वायुसेना ने सैटेलाइट की 12 हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें भी सरकार को दी हैं. जैसे ही ये तस्वीरें मोदी सरकार सार्वजनिक करेगी, वैसे ही सबूत मांग रही विरोधी पार्टियों का मुंह बंद हो जाएगा. साथ ही, दुनिया भर की एजेंसियों को भी जवाब मिल जाएगा कि हमला होने के बावजूद बालाकोट में टारगेट नेस्तनाबूत क्यों नहीं हुआ. पाकिस्तान के दावों की पोल खोलने में भी ये 12 तस्वीरें बेहद अहम होंगी.

ये भी पढ़ें-

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर शक करने वाले विपक्षी नेताओं के नाम खुला पत्र

फोर्ट अब्बास की खबरें बता रही हैं कि 'जंग' खत्म नहीं हुई

दुनिया की सबसे नामी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मिला क्या?



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲