• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

दिल्ली में कांग्रेस के बिखरे कुनबे की 'लवली वापसी'

    • मौसमी सिंह
    • Updated: 17 फरवरी, 2018 04:42 PM
  • 17 फरवरी, 2018 04:41 PM
offline
9 महीने बाद अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के खेमे में वापसी की है और कहा जा सकता है कि लवली की ये घर वापसी न सिर्फ उनके लिए फायदेमंद है बल्कि इससे पार्टी को भी एक बड़ा फायदा मिलेगा

दिल्ली में फरवरी का मौसम बहुत खुशनुमा होता है. न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड. जनवरी की सिकुड़ी हुई धूप भी अपना दायरा बढ़ाने लगी है. कांग्रेस पार्टी को देखें तो मिलता है कि वो भी दिल्ली के मौसम से कुछ संकेत ले रही है. अमूमन खामोश से प्रतीत होने वाले शनिवार को, सुबह सुबह ही राहुल गांधी के तुगलक रोड आवास पर हलचल नजर आई. दिल्ली के नेतागण राहुल गांधी से मिल रहे थे. दिलचस्प बात यह कि उनकी इस मुलाकात में कांग्रेस के बागी नेता अरविंदर सिंह लवली भी शामिल थे. मीटिंग के बाद अरविंद लवली, हारून यूसुफ और अजय माकन के साथ एक ही गाड़ी में बैठ कर बाहर निकले और कुछ ही देर में प्रेस वार्ता में यह ऐलान कर दिया कि उनकी 9 महीने बाद पार्टी में, घर वापसी हो गई है.

करीब 9 महीने पहले लवली पार्टी से अलग हुए थे

क्यों कहा था कांग्रेस को अलविदा

शीला सरकार में दस साल सत्ता का सुख भोग चुके अरविंदर लवली की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों ने 9 माह पहले सुर्खियां बटोरी थीं. तब अरविंदर सिंह लवली के लिए कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी थी जो एमसीडी चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. उनके मुताबिक कांग्रेस का 'भविष्य' खत्म हो गया था.

यह वो वक्त था जब एमसीडी चुनाव सिर पर थे और कांग्रेस पार्टी को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. वो पार्टी जिसने उन्हें खड़ा किया. देखते देखते वो पार्टी का बड़ा चेहरा बन गए. 30 साल में वो यूथ कांग्रेस नेता से लेकर शीला सरकार में शिक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे. पर 2017 आते-आते दिल्ली में कांग्रेस गर्दिश में पहुंच गयी और 'नेता जी' को भाजपा की हरियाली नज़र आ रही थी.

दिल्ली में फरवरी का मौसम बहुत खुशनुमा होता है. न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड. जनवरी की सिकुड़ी हुई धूप भी अपना दायरा बढ़ाने लगी है. कांग्रेस पार्टी को देखें तो मिलता है कि वो भी दिल्ली के मौसम से कुछ संकेत ले रही है. अमूमन खामोश से प्रतीत होने वाले शनिवार को, सुबह सुबह ही राहुल गांधी के तुगलक रोड आवास पर हलचल नजर आई. दिल्ली के नेतागण राहुल गांधी से मिल रहे थे. दिलचस्प बात यह कि उनकी इस मुलाकात में कांग्रेस के बागी नेता अरविंदर सिंह लवली भी शामिल थे. मीटिंग के बाद अरविंद लवली, हारून यूसुफ और अजय माकन के साथ एक ही गाड़ी में बैठ कर बाहर निकले और कुछ ही देर में प्रेस वार्ता में यह ऐलान कर दिया कि उनकी 9 महीने बाद पार्टी में, घर वापसी हो गई है.

करीब 9 महीने पहले लवली पार्टी से अलग हुए थे

क्यों कहा था कांग्रेस को अलविदा

शीला सरकार में दस साल सत्ता का सुख भोग चुके अरविंदर लवली की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों ने 9 माह पहले सुर्खियां बटोरी थीं. तब अरविंदर सिंह लवली के लिए कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी थी जो एमसीडी चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त कर रही थी. उनके मुताबिक कांग्रेस का 'भविष्य' खत्म हो गया था.

यह वो वक्त था जब एमसीडी चुनाव सिर पर थे और कांग्रेस पार्टी को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. वो पार्टी जिसने उन्हें खड़ा किया. देखते देखते वो पार्टी का बड़ा चेहरा बन गए. 30 साल में वो यूथ कांग्रेस नेता से लेकर शीला सरकार में शिक्षा और ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे. पर 2017 आते-आते दिल्ली में कांग्रेस गर्दिश में पहुंच गयी और 'नेता जी' को भाजपा की हरियाली नज़र आ रही थी.

अमित शाह से नजदीकियों के कारण कांग्रेस ने लवली का विरोध किया था

अजय माकन से रार

बची कुची कसर कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन के कोल्ड ट्रीटमेंट ने पूरी कर दी थी. यूं तो राहुल के आंखों के तारे माकन के तीखे तेवर से ऐके वालिया, रमाकांत गोस्वामी, हारून यूसुफ़, जेपी अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित भी खीजे हुए थे. पर बगावत का बिगुल लवली ने बजाया.

भाजपा एमसीडी चुनाव जीत गई

आत्मसम्मान की रक्षा के नाम पर लवली के इस कदम का फायदा भाजपा को मिला और भाजपा एमसीडी चुनाव जीत गई और लवली साहब को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. जाहिर है हनीमून पीरियड खत्म होने के बाद अरविंदर सिंह लवली को अब दोबारा कांग्रेस की याद सताने लगी तो 'आया राम गया राम' नेता की तरह वो वापस चले आए.

नौ महीने बाद न तो कांग्रेस पार्टी को लवली की शिकायतें और घोषणा ही याद है, और न ही नेताजी को कांग्रेस पार्टी पर लगाए हुए गंभीर आरोप. दोनों इसी कहावत से संतोष कर रहे हैं कि सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. तमाम सवालों के जवाब पर रणदीप सुरजेवाला ने भी ये कहकर बात खत्म करने का प्रयास किया कि "अरविंदर सिंह लवली उस वक्त आहत थे, और जब कोई अपना आहत होता है तो वो जो बातें कहता है तो उसको दिल से नहीं लेना चाहिए".

लवली की वापसी से पार्टी को बड़ा फायदा मिल सकता है

उधर राहुल गांधी के चहेते माकन की सियासी गणित में अरविंदर सिंह लवली की घर वापसी बिल्कुल फिट बैठती है. ध्यान रहे कि 2014 में कमान संभालने के बाद माकन के चलते कई कद्दावर नेता अलग थलग पड़ते जा रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी माखन को अपने कुनबे को एकजुट रखने की हिदायत दे दी. समझदार को इशारा और नेता के लिए आलाकमान का तलब काफी है. सो इसपर काम करते हुए उन्होंने अपनी पुरानी विरोधी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पहले मनाया और फिर लवली जैसे बागी नेताओं को भी एकजुट किया.

दिल्ली कांग्रेस की सियासत में यह काफी दिलचस्प मोड़ है. माकन के लिये ये पूरा प्रकरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों कि एक तरफ इससे जहां वो टीम राहुल में अहम रोल बरकरार रख पाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ सबको साथ लेने से दिल्ली का किला फ़तेह करने में भी आसानी होगी.

ये भी पढ़ें -

फर्क बॉस नियुक्त होने और बॉस साबित होने में

2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने पेश की चुनौती

कांग्रेस के इन पांच सवालों का जवाब मोदी जी को देना ही चाहिए


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲