• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

'आप'की दिल्ली का हाल-ए-दिल

    • अश्विनी कुमार
    • Updated: 18 जून, 2018 07:58 PM
  • 18 जून, 2018 02:10 PM
offline
बापू आप सत्याग्रह और भूख हड़ताल कर-करके अस्थिपंजर हो गए थे. अब स्थिति बदल गई है. अब तो सत्याग्रह से वजन बढ़ने लगे हैं.

विषय : दिल्ली की मौजूदा दशा पर एक खत राष्ट्रपिता बापू के नाम

प्रिय बापू,

चरणस्पर्श! दिल्ली में सब कुछ चकाचक चल रहा है. गर्मी भी खूब है और राजनीतिक सरगर्मी भी. इन सबके बीच राजनीति थोड़ी विधर्मी-सी जरूर लगने लगी है, लेकिन आप चिंता मत करना, 2019 का चुनावी प्रकोप निकलते ही सब ठीक हो जाएगा. आपने जो आजादी दिलाई थी, उसके 70 साल बीत भी तो गए. अब समय के साथ-साथ राजनीति में थोड़ी आजाद ख्याली और चंचलता तो आएगी ही. आपको शायद पता चला होगा. आपके देश के राजनीतिक कुनबे का नया ‘शरारती बच्चा’ अब थोड़ा बड़ा हो गया है. इन दिनों दिल्ली उसी के नाज-नखरे उठाती है. आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि वो आपकी ही तरह धरने और सत्याग्रह जैसी चीजों में यकीन करता है. कहता है कि बिल्कुल आप पर गया है. अब आप तो खुद चले गए हैं, फिर कौन तय करेगा कि वो किस पर गया है?

‘आम आदमी’ हमेशा की तरह सड़क पर है और ‘पार्टी’ एयरकंडीशन कमरे में धरने पर. ‘पार्टी’ कह रही है कि उसका ये त्याग ‘आम आदमी’ के लिए है. आम आदमी कह रहा है कि हमारा राशन कहां है? हमारे अफसर कहां है? और हमारी सरकार कहां है? बापू इस कशमकश को लेकर आप चिंतित मत होना. ये ‘आम लोग’ होते ही बड़े शिकायती हैं. इनके सौ काम कर दो, कमबख्त अहसान नहीं मानते. एक काम न हो, अहसान फरामोश हो जाते हैं. वैसे भी बापू आपके वक्त से जमाना बहुत आगे निकल चुका है. आप सत्याग्रह और भूख हड़ताल कर-करके अस्थिपंजर हो गए थे. अब स्थिति बदल गई है. अब तो सत्याग्रह से वजन बढ़ने लगे हैं.माफ करना बापू. आपने जो दिल्ली छोड़ी थी, हमने उसमें करीब पच्चीस-एक साल पहले थोड़ी फेरबदल की थी. सन 1991 में संविधान बदलकर और फिर सन 93 में विधानसभा चुनाव कराकर.

हमारी तो मंशा...

विषय : दिल्ली की मौजूदा दशा पर एक खत राष्ट्रपिता बापू के नाम

प्रिय बापू,

चरणस्पर्श! दिल्ली में सब कुछ चकाचक चल रहा है. गर्मी भी खूब है और राजनीतिक सरगर्मी भी. इन सबके बीच राजनीति थोड़ी विधर्मी-सी जरूर लगने लगी है, लेकिन आप चिंता मत करना, 2019 का चुनावी प्रकोप निकलते ही सब ठीक हो जाएगा. आपने जो आजादी दिलाई थी, उसके 70 साल बीत भी तो गए. अब समय के साथ-साथ राजनीति में थोड़ी आजाद ख्याली और चंचलता तो आएगी ही. आपको शायद पता चला होगा. आपके देश के राजनीतिक कुनबे का नया ‘शरारती बच्चा’ अब थोड़ा बड़ा हो गया है. इन दिनों दिल्ली उसी के नाज-नखरे उठाती है. आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि वो आपकी ही तरह धरने और सत्याग्रह जैसी चीजों में यकीन करता है. कहता है कि बिल्कुल आप पर गया है. अब आप तो खुद चले गए हैं, फिर कौन तय करेगा कि वो किस पर गया है?

‘आम आदमी’ हमेशा की तरह सड़क पर है और ‘पार्टी’ एयरकंडीशन कमरे में धरने पर. ‘पार्टी’ कह रही है कि उसका ये त्याग ‘आम आदमी’ के लिए है. आम आदमी कह रहा है कि हमारा राशन कहां है? हमारे अफसर कहां है? और हमारी सरकार कहां है? बापू इस कशमकश को लेकर आप चिंतित मत होना. ये ‘आम लोग’ होते ही बड़े शिकायती हैं. इनके सौ काम कर दो, कमबख्त अहसान नहीं मानते. एक काम न हो, अहसान फरामोश हो जाते हैं. वैसे भी बापू आपके वक्त से जमाना बहुत आगे निकल चुका है. आप सत्याग्रह और भूख हड़ताल कर-करके अस्थिपंजर हो गए थे. अब स्थिति बदल गई है. अब तो सत्याग्रह से वजन बढ़ने लगे हैं.माफ करना बापू. आपने जो दिल्ली छोड़ी थी, हमने उसमें करीब पच्चीस-एक साल पहले थोड़ी फेरबदल की थी. सन 1991 में संविधान बदलकर और फिर सन 93 में विधानसभा चुनाव कराकर.

हमारी तो मंशा ज्यादा-से-ज्यादा ‘सत्ताकामियों’ को सत्ता में समाहित करने की थी. सोचा नहीं था कि आधा इधर और आधा उधर के चक्कर में दिल्ली कहीं की नहीं रहेगी. ये सारी गड़बड़ी इसी चक्कर में हो गई. लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता. सन 47 वाली गलती से आप भी बखूबी समझ सकते हो बापू. सत्ता में हिस्सा बांट लेना और फिर भी लड़ते-भिड़ते रहना. ‘सत्ताकामियों’ की यही तो फितरत है बापू. सरहद पर तो वैसे भी दो सौतेले ही लड़ते हैं, यहां तो तीन-तीन लड़ रहे हैं. और अब तो तीसरे के समर्थन में ‘चार’ (ममता, चंद्रबाबू, विजयन, कुमारस्वामी) बाहर से भी आ धमके हैं.

वैसे बापू, बुरा मत मानना, संघर्ष का ये शगल आप ही का सिखाया हुआ तो सबक है. आप अंग्रेजों से लड़ते थे. हम आपस में और अपनों से ही लड़ते हैं. आप हथियारों के बिना मौन रहकर लड़ते थे. हम भी सोशल मीडिया पर बगैर हथियार उठाए और मौन रहकर सामने वाले को सौ-सौ घाव दे देते हैं. बापू ये टेक्नोलॉजी की ताकत है, जिसे आप नहीं समझोगे. लेकिन आपको भी ये जानकर गर्व होगा कि आपके बच्चे बिना खड़ग और ढाल के क्या खूब लड़ रहे हैं बापू.

आपकी लड़ाई भी अफसरों से थी. ‘आप’ की लड़ाई भी अफसरों से है. आप अंग्रेज अफसरों से लड़ते थे, ये देसी अफसरों से लड़ रहे हैं. माफ करना बापू, आपको ताने देने या चिंता में डालने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कई बार जेहन में सवाल आता है कि अफसरों के रंग बदल गए उनकी आत्मा क्यों नहीं बदली?

और हां. बापू आप हमारे बीच न होकर भी मौजूद हो. हम आपको भूले नहीं हैं बापू. आपकी हत्या के केस में हम अभी भी ये तय करने की कोशिश में हैं कि आपका हत्यारा देशभक्त था या देशद्रोही? चिंता मत करना बापू. ऊपर वाले ने चाहा, तो इस सवाल का जवाब ढूंढकर हम आपको एक न एक दिन जरूर बताएंगे और इंसाफ भी दिलाएंगे.

आपका, एक देशवासी

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल के धरने के पीछे क्या है - नया विपक्षी मोर्चा या पीएम की दावेदारी?

दिल्ली में संविधान की दुहाई देने वाली AAP पंजाब में 'अलगाववादी' क्यों ?

केजरीवाल ने उठाया सवाल, राहुल गांधी बतायें बीजेपी के साथ हैं या खिलाफ?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲