• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

गुजरात की सियासत बदल पाएंगे ये तीन युवा ?

    • गोपी मनियार
    • Updated: 20 जनवरी, 2017 02:27 PM
  • 20 जनवरी, 2017 02:27 PM
offline
हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी, ये तीनों मिल जाते हैं तो गुजरात की बीजेपी सरकार के लिये 2017 के विधानसभा चुनाव लोहे के चने चबाने जैसा साबित होगा.

आरक्षण, शराबबंदी, बेरोजगारी और दलित उत्पीड़न. पिछले 18 महीने में गुजरात की राजनीति इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. और इन्हीं मुद्दों पर उपजे आंदोलन में जन्म हुआ है 3 युवा नेताओं का. ये हैं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी.

हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदारों में एक चमकता चेहरा हैं. अल्पेश ठाकुर राज्य में शराबबंदी के बावजूद पिछड़ी जातियों में शराब खपत को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. उना में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद जिग्नेश मेवानी दलित समाज को अपना हक दिलाने में लगे हैं.

गुजरात में अब यह सवाल तेजी से उभर रहा है कि क्या ये तीनों युवा इकट्ठा होकर बीजेपी की जड़ें हिला पाएंगे, जो पिछले 20 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- क्या गुजरात में हार्दिक पटेल एक बार फिर आरक्षण की आग को हवा देंगे?

 हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदारों में एक चमकता चेहरा हैं

पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर 22 साल के हार्दिक पटेल के अंदाज ने सबसे ज्यादा समाज की महिलाओं और युवाओं को आकर्षित किया. इस आंदोलन के बाद हार्दिक को राष्ट्रद्रोह के केस में 9 महीना जेल में बंद किया गया. जमानत मिली तो 6 महीना गुजरात से बहार रहने के लिये आदेश दिया गया. हालांकि हार्दिक पटेल जब दो दिन पहले गुजरात वापस आए तो स्वागत के लिये बड़ी तादाद में पाटीदार इक्कठे हुए. हार्दिक के करिश्मे ने पाटीदारों को एक तो किया है, लेकिन ये करिश्मा आने वाले विधानसभा चुनाव तक टिक पायेगा या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है.

आरक्षण, शराबबंदी, बेरोजगारी और दलित उत्पीड़न. पिछले 18 महीने में गुजरात की राजनीति इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती रही है. और इन्हीं मुद्दों पर उपजे आंदोलन में जन्म हुआ है 3 युवा नेताओं का. ये हैं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी.

हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदारों में एक चमकता चेहरा हैं. अल्पेश ठाकुर राज्य में शराबबंदी के बावजूद पिछड़ी जातियों में शराब खपत को लेकर आंदोलन चला रहे हैं. उना में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद जिग्नेश मेवानी दलित समाज को अपना हक दिलाने में लगे हैं.

गुजरात में अब यह सवाल तेजी से उभर रहा है कि क्या ये तीनों युवा इकट्ठा होकर बीजेपी की जड़ें हिला पाएंगे, जो पिछले 20 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- क्या गुजरात में हार्दिक पटेल एक बार फिर आरक्षण की आग को हवा देंगे?

 हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदारों में एक चमकता चेहरा हैं

पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर 22 साल के हार्दिक पटेल के अंदाज ने सबसे ज्यादा समाज की महिलाओं और युवाओं को आकर्षित किया. इस आंदोलन के बाद हार्दिक को राष्ट्रद्रोह के केस में 9 महीना जेल में बंद किया गया. जमानत मिली तो 6 महीना गुजरात से बहार रहने के लिये आदेश दिया गया. हालांकि हार्दिक पटेल जब दो दिन पहले गुजरात वापस आए तो स्वागत के लिये बड़ी तादाद में पाटीदार इक्कठे हुए. हार्दिक के करिश्मे ने पाटीदारों को एक तो किया है, लेकिन ये करिश्मा आने वाले विधानसभा चुनाव तक टिक पायेगा या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है.

 अल्पेश ठाकुर शराबबंदी के बावजूद पिछड़ी जातियों में शराब खपत को लेकर आंदोलन चला रहे हैं

ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की मांग को लेकर मैदान में उतरे हैं. ओबीसी समाज ने भी अल्पेश ठाकुर को काफी सपोर्ट दिया. अल्पेश ठाकुर एक अच्छे वक्ता  होने के साथ अच्छे क्राउड मैनेजर भी हैं. अल्पेश की शराबबंदी की मांग को लेकर राज्य सरकार भी डर गयी थी. और यही वजह है कि विधानसभा चुनाव से पहले शराबबंदी मुद्दा ना बन जाये इसलिये सरकार ने आनन फानन में शराबबंदी के लिये एक कानून भी बनाया है. हालांकि, अल्पेश को लेकर लोग यह भी कहते हैं कि वो मौका मिले तो सरकार के साथ समझौता कर सकते हैं. तो यहां सवाल अल्पेश की विश्वसनीयता पर भी खडा होता है, क्या समाजसेवा करते-करते वह राजनीति में आएंगे?

 उना में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद जिग्नेश मेवानी दलित समाज को अपना हक दिलाने में लगे हैं

उना में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद जब अंदोलन शुरू हुआ तो अचानक लोगों की जुबान पर एक और युवा नाम आने लगा. ये नाम था जिग्नेश मेवानी का. जिग्नेश पत्रकार रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी. लेकिन दलित आंदोलन के वक्त उसने आप को छोड़ दिया और खुद ही दलितों के लिये आंदोलन करना शुरू कर दिया. हालांकि जिग्नेश के लिये परेशानी की बात ये भी है कि सरकार उससे बात करने को तैयार नहीं हैं. वजह, जिग्नेश के साथ हार्दिक और अल्पेश जितनी भीड़ नहीं है. यह बात और है कि राजनीतिक ज्ञान और समाज से गठजोड़ की जितनी सूझबूझ जिग्नेश के पास है, उतनी हार्दिक और अल्पेश दोनों के पास नहीं है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में सबसे बड़ा चैलेंज जातिवादी राजनीति !

हालांकि हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश तीनों मिल जाते हैं तो गुजरात की बीजेपी सरकार के लिये 2017 के विधानसभा चुनाव लोहे के चने चबाने जैसा साबित होगा. क्योंकि हार्दिक के पास अपना करिश्मा और समाज के युवा और महिलाओं का विशेष समर्थन है. अल्पेश के पास ओबीसी समाज का साथ है, जो कि गुजरात में 50 से ज्यादा सीटों पर अपना असर रखता है. जबकि जिग्नेश के पास दलित समाज, राजनीतिक सूझबूझ और प्लानिंग है. अगर तीनों साथ आते हैं तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिये पूर्ण बहुमत हासिल करना नामुमकिन हो जाएगा.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲