• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

2019 चुनाव से पहले सांसदों-विधायकों की धड़कन बढ़ाएंगी फास्ट ट्रैक अदालतें

    • अमित अरोड़ा
    • Updated: 28 फरवरी, 2018 05:55 PM
  • 28 फरवरी, 2018 05:55 PM
offline
साल भर बाद लोकसभा चुनाव हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फास्ट ट्रैक कोर्ट कुछ राजनीतिक मामलों का निपटारा भी तब तक कर देंगे. इनमें नेशनल हेराल्ड केस और जेटली का मानहानि केस भी है. कोर्ट का फैसला जिसके भी पक्ष में आए, राजनीति में भूचाल आना तय है.

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 1 मार्च 2018 से देश में कुल 12 विशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय शुरू होने जा रहे है. इन न्यायालयों का काम सांसदों और राज्यों के विधायकों पर चल रहे अपराधिक मामलों का एक वर्ष के भीतर-भीतर निपटारा करना है.

उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो विशेष न्यायालयों को सांसदों व विधायकों के खिलाफ चल रहे अपराधिक मामलों के निपटारे के लिए नामित किया है. आदेश के अनुसार पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 1 मार्च 2018 से ऐसे सभी मामलों की सुनवाई आरंभ होगी. सांसदों व विधायकों के विरुद्ध दिल्ली में चल रहे सभी मामले 1 मार्च 2018 से पहले इन दो विशेष न्यायालयों को स्थानांतरित करने होंगे. उच्चतम न्यायालय के आदेश ने इन लंबित मामलों को फास्ट ट्रैक किए जाने और एक वर्ष के अंदर फ़ैसले के प्रयास के लिए कहा है.

प्रथम दृष्टया तो यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा नज़र आता है. वह प्रकिया जिसका उद्देश्य पुराने मामलों का शीघ्र निपटारा है. हालांकि, यह एक प्रशासनिक और क़ानूनी फ़ैसला है पर इसके दूरगामी राजनीतिक परिणाम होने वाले हैं. दिल्ली में इस समय राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड केस, दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा मानहानि का मामला लंबित है. यह दोनों मामले अब फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलेंगे और इनका निर्णय एक वर्ष के अंदर अपेक्षित है. 2019 के लोक सभा चुनाव लगभग एक साल बाद ही हैं. यदि यह दोनों फ़ैसले गांधी परिवार और अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध आए तो उनका सीधा प्रभाव 2019 के लोक सभा चुनावों पर पड़ेगा.

इसी प्रकार देश में शुरू हो रहे अन्य 10 विशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय भी सांसदों और राज्यों के विधायकों पर अपने निर्णय सुनाएंगे. सामान्यता भारत में क़ानूनी मसले न्यायालयों में सालों-साल चलते रहते हैं....

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 1 मार्च 2018 से देश में कुल 12 विशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय शुरू होने जा रहे है. इन न्यायालयों का काम सांसदों और राज्यों के विधायकों पर चल रहे अपराधिक मामलों का एक वर्ष के भीतर-भीतर निपटारा करना है.

उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो विशेष न्यायालयों को सांसदों व विधायकों के खिलाफ चल रहे अपराधिक मामलों के निपटारे के लिए नामित किया है. आदेश के अनुसार पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 1 मार्च 2018 से ऐसे सभी मामलों की सुनवाई आरंभ होगी. सांसदों व विधायकों के विरुद्ध दिल्ली में चल रहे सभी मामले 1 मार्च 2018 से पहले इन दो विशेष न्यायालयों को स्थानांतरित करने होंगे. उच्चतम न्यायालय के आदेश ने इन लंबित मामलों को फास्ट ट्रैक किए जाने और एक वर्ष के अंदर फ़ैसले के प्रयास के लिए कहा है.

प्रथम दृष्टया तो यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा नज़र आता है. वह प्रकिया जिसका उद्देश्य पुराने मामलों का शीघ्र निपटारा है. हालांकि, यह एक प्रशासनिक और क़ानूनी फ़ैसला है पर इसके दूरगामी राजनीतिक परिणाम होने वाले हैं. दिल्ली में इस समय राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड केस, दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा मानहानि का मामला लंबित है. यह दोनों मामले अब फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलेंगे और इनका निर्णय एक वर्ष के अंदर अपेक्षित है. 2019 के लोक सभा चुनाव लगभग एक साल बाद ही हैं. यदि यह दोनों फ़ैसले गांधी परिवार और अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध आए तो उनका सीधा प्रभाव 2019 के लोक सभा चुनावों पर पड़ेगा.

इसी प्रकार देश में शुरू हो रहे अन्य 10 विशेष फास्ट ट्रैक न्यायालय भी सांसदों और राज्यों के विधायकों पर अपने निर्णय सुनाएंगे. सामान्यता भारत में क़ानूनी मसले न्यायालयों में सालों-साल चलते रहते हैं. इसी के कारण राजनेताओं के मन में क़ानून का डर समाप्त सा हो गया है. उच्चतम न्यायालय के इस एक आदेश से अगले एक साल में राजनेताओं के जीवन में भूचाल आने वाला है.

ये भी पढ़ें-

जितने लोग सड़क पर कुचलकर नहीं मारे जाते, उससे अधिक बौद्धिक हिंसा का शिकार हो रहे हैं

बीजेपी के प्रेम में जब खुद को इतिहासकार समझ बैठे अमर सिंह

कम्युनिस्ट चीन में 'सम्राट जिनपिंग' की पदस्‍थापना !


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲