• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Cigarette Smoking की वैधानिक चेतावनी के नाम पर सबसे दिलफरेब मजाक कनाडा ने किया है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 15 जून, 2022 06:51 PM
  • 15 जून, 2022 06:45 PM
offline
सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक है- इस मैसेज की सरकारी खानापूर्ति करने के मामले में कनाडा ने सिरमौर बनने का हक हांसिल कर लिया है. सरकारें सिर्फ सिगरेट के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी ही लिखती आई हैं, उसे बनाने और बेचने पर बैन नहीं लगातीं.

तंबाकू से कर्क रोग (कैंसर) होता है. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. फिल्म से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक ज्ञान और नीति की ये बात जब जब देखी मन भाव विभोर हो उठा. आंखों से आंसुओं का समंदर बह गया (ऐसे मौकों पर अगर हाल ऐसे ही रहे और किसी दिन अगर 15- 20 मिनट एक्स्ट्रा हो गए तो बाढ़ ही आ जानी है. दुनिया को मेरे आंसुओं के सैलाब में बह जाना है). ख्याल यही आया कि भई वाह कितनी अच्छी हैं हमारे देश की सरकारें. कितनी फ़िक्र है उन्हें हमारी. लेकिन क्योंकि कुछ चीजें कहने सुनने में ही अच्छी हैं. इसलिए जब हर टीवी से लेकर बड़ी बड़ी होर्डिंग तक रोजाना नई लांच होती सिगरेट को देखता हूं तो ख्याल यही आता है कि यही है दुनिया. यही है दुनिया की हकीकत. जो पहले देखा वो फ़साना ही तो है.

बाकी किसी भी सिग्रेटची से एक बार बात करके देख लीजिये कूल लगने से लेकर भौकाली दिखने तक सिगरेट को लेकर उसके पास इतने तर्क होंगे जो आपको इस बात का एहसास दिला देंगे कि अगर दुनिया ने सिगरेट की ईजाद न की होती तो ये दुनिया कलरफुल नहीं ब्लैक एंड वाइट होती.

सिगरेट और धूम्रपान से बचाव के लिए जो कदम उठाया है वो मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है के लिए कनाडा का

अच्छा बात चूंकि उस नारे जिसमें किसी समाजसुधारक बुद्धिजीवी की कल्पना थी कि सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक है. ये स्टेटमेंट सबसे बड़ा धोखा है. फ्रॉड है. मजाक है. क्योंकि इस मैसेज पर बात हुई तो इतना ज़रूर जान लीजिए कि इस मैसेज के जरिए सरकारी खानापूर्ति करने के मामले में कनाडा ने सिरमौर बनने का हक हासिल कर लिया है.

अभी तक तो सिगरेट के पैकेट पर ही ये मैसेज (Cigarette smoking is injurious to health) लिखा होता था लेकिन कनाडा वाले शायद ज्यादा ही फुरसत में थे. उन्होंने कुछ तूफानी किया है. फैसला हुआ है कि अब...

तंबाकू से कर्क रोग (कैंसर) होता है. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. फिल्म से लेकर पब्लिक टॉयलेट तक ज्ञान और नीति की ये बात जब जब देखी मन भाव विभोर हो उठा. आंखों से आंसुओं का समंदर बह गया (ऐसे मौकों पर अगर हाल ऐसे ही रहे और किसी दिन अगर 15- 20 मिनट एक्स्ट्रा हो गए तो बाढ़ ही आ जानी है. दुनिया को मेरे आंसुओं के सैलाब में बह जाना है). ख्याल यही आया कि भई वाह कितनी अच्छी हैं हमारे देश की सरकारें. कितनी फ़िक्र है उन्हें हमारी. लेकिन क्योंकि कुछ चीजें कहने सुनने में ही अच्छी हैं. इसलिए जब हर टीवी से लेकर बड़ी बड़ी होर्डिंग तक रोजाना नई लांच होती सिगरेट को देखता हूं तो ख्याल यही आता है कि यही है दुनिया. यही है दुनिया की हकीकत. जो पहले देखा वो फ़साना ही तो है.

बाकी किसी भी सिग्रेटची से एक बार बात करके देख लीजिये कूल लगने से लेकर भौकाली दिखने तक सिगरेट को लेकर उसके पास इतने तर्क होंगे जो आपको इस बात का एहसास दिला देंगे कि अगर दुनिया ने सिगरेट की ईजाद न की होती तो ये दुनिया कलरफुल नहीं ब्लैक एंड वाइट होती.

सिगरेट और धूम्रपान से बचाव के लिए जो कदम उठाया है वो मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है के लिए कनाडा का

अच्छा बात चूंकि उस नारे जिसमें किसी समाजसुधारक बुद्धिजीवी की कल्पना थी कि सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक है. ये स्टेटमेंट सबसे बड़ा धोखा है. फ्रॉड है. मजाक है. क्योंकि इस मैसेज पर बात हुई तो इतना ज़रूर जान लीजिए कि इस मैसेज के जरिए सरकारी खानापूर्ति करने के मामले में कनाडा ने सिरमौर बनने का हक हासिल कर लिया है.

अभी तक तो सिगरेट के पैकेट पर ही ये मैसेज (Cigarette smoking is injurious to health) लिखा होता था लेकिन कनाडा वाले शायद ज्यादा ही फुरसत में थे. उन्होंने कुछ तूफानी किया है. फैसला हुआ है कि अब सिगरेट के पैकेट के साथ साथ सिगरटों पर भी यही लिखा होगा कि ऐ शेख तू तेरा देख ले. क्योंकि अगर सावधानी हट जाएगी तो फिर दुर्घटना घट जाएगी. यानी भगवान के लिए न सही अपनी खुद की एकदम व्यक्तिगत सेहत के लिए सिगरेट से फासला कर ले.

मक्कारी का एक्सट्रीम क्या होता होगा? ये कहां और कैसे पैदा होती होगी इसके लिए भले ही लंबा शोध करना हो लेकिन अब जबकि कनाडा का ये ऐतिहासिक फैसला हमारे सामने हैं तो जो सबसे पहला सवाल हमारे जेहन में आता है वो ये कि सरकारें सिर्फ सिगरेट के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी ही लिखती आई हैं, उसे बनाने और बेचने पर बैन नहीं लगातीं. ऐसा क्यों? क्या ये दुनिया के बड़े चौधरियों द्वारा की गई कोई शरारत है? क्या इसके पीछे कोई छिपा एजेंडा है?

आप खुद बताइये. दिल पर हाथ और कलेजे पर पत्थर रख कर बताइए क्या ये दोगलापन नहीं है? मतलब गवर्नमेंट जान रही है कि जो सिगरेट का कश लेगा उसकी सोने की चिड़िया रूपी जान शरीर के पिंजड़े से फुर्र हो जाएगी. लेकिन बावजूद इसके जिस तरह मार्किट में खुलेआम सिगरेट बिकने दी जा रही है वो सिर्फ गुनाह नहीं, गुनाह ए अजीम है.

ऐसे सौदागर नरक में वहां के बावर्चियों द्वारा बिना बेसन और मेरिनेशन के गैस धीमी कर के गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई किये जाएंगे. अच्छा बात चूंकि कनाडा की हुई है तो वहां के मानसिक स्वास्थ्य और व्यसन मंत्री कैरोलिन बेनेट ने अपनी तरह की अनूठी इस पहल पर अपना पक्ष रखा है और कहा है कि, 'तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर लिखी चेतावनी पर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमें इस चिंता को दूर करने की जरूरत है. इस मैसेजों ने नवीनता और प्रभाव खो दिया है.

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी जोड़ने से आवश्यक संदेश लोगों तक पहुंचेगा. खासतौर जिनमें युवा भी शामिल हैं. वह पैकेट पर छपी जानकारी को अनदेखा कर देते हैं, या उनकी नजर नहीं पड़ती है. हो सकता है इतनी बातें सुनने के बाद यहां भारत में हममें से कुछ एक ने लॉस ले लिया हो तो भैये ठंड रख. चिल मार.

कनाडा में भी ये नियम अगले साल लागू होगा. कैरोलिन बेनेट ने कहा कि अगले साल इस नए फैसले को लागू करने की योजना है. हर सिगरेट पर मैसेज लिखेंगे कि हर कश में जहर. सरकार के इस फैसले के बाद कनाडा में आमो ख़ास बल्लियों उछल रहे हैं. कैनेडियन कैंसर सोसाइटी तो इस खबर के बाद कुछ इस लेवल पर खुश है कि उसने ये तक कह दिया है कि यह एक ऐसी चेतावनी है जिसकी अनदेखी शायद ही कोई कर पाए.

सोसायटी ये भी मानती है कि मैसेज हर धूम्रपान करने वाले तक, हर कश के साथ पहुंचने वाला है. यानी जैसा फ़ैसला लिया गया है सबके बागों में बहार है. लेकिन इतनी बातों के बावजूद Question Remains Same सरकारें सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती?

हो सकता है सवाल सिगरेट के शौकीनों को आहत कर दे. खुशफहमी वाले तर्क दिए जाएं और देश की अर्थव्यवस्था और रेवेन्यू का हवाला दिया जाए तो गुरु अगर इन तर्कों की सच्चाई पर बात हो तो दुनिया के सिग्रेटची आहत हो जाएंगे. कोई हमें कोसे इसलिए हमारे लिए भी बैलेंस बना लेना जरुरी है. विदेशों में संस्थाओं को जो दिक्कतें सिगरेट से हो रही हैं वही दिक्कत हमारे यहां गुटखाखोरों की है.

भले ही बॉस से लेकर बीवी तक और अपनी खुद की मम्मी से लेकर बीवी की भाभी की मम्मी तक दुनिया के शुद्ध और सात्विक लोग गुटखे और गुटखाखोरों दोनों से ही नफरत करते हों. गुटखे को बुराई और लफंगई का प्रतीक माना जाता हो लेकिन जब बात इसे खाने और इसके विज्ञापन की आती है तो चाहे वो विमल के ऐड में अजय, अक्षय और शाहरुख हों या फिर राजश्री के ऐड में सलमान और कमला पसंद के ऐड में महानायक.

गुटखे के विज्ञापन में दिखाया यही जाता है कि गुटखे के शौकीन व्यक्ति या तो एलन मस्क के मैसिया हैं या फिर बिल गेट्स के चाचा के लड़के. ग्लैमर ऐसा कि जब भी ऐड देखो तो मुंह से यही निकलता है कि 'ओ भाईसाहब.' अच्छा दिलचस्प ये कि चाहे वो सिगरेटची हों या गुटखाखोर लॉजिक सबके कमोबेश एक जैसे ही रहते हैं. और हां गुटखे में भी वैधानिक चेतावनी लिखी होती है और इसके समर्थक भी रेवेन्यू का हवाला देते हैं.

तो गुरु जब हम अपने वालों को नहीं सुधार पा रहे तो कनाडा वालों के मामले में काहे और क्या ही टांगे अड़ाए. बाकी गैंग्स ऑफ वासेपुर में तो पहले ही कह दिया गया है कि छोटा आदमी गुंडई करना चाहता है, करने दो.

ये भी पढ़ें -

कोर्ट जी, कृपया सिंह साहब को क़ुतुब मीनार सौंप दीजिये, और बस 1 महीने उनसे मैंटेन करवा लीजिये

अल कायदा की धमकी देने वाली टाइमिंग को 'नमन' रहेगा, बाकी तो सब चलता रहेगा!

Friday riots: तीसरे को जोड़ने के लिए दो पत्थर चिल्लाए- 'आज जुम्मा है...'

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲