• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

2020 की शादी में दुल्हन का घर न मिलना भी किसी आपदा से कम नहीं है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 15 दिसम्बर, 2020 04:20 PM
  • 15 दिसम्बर, 2020 04:20 PM
offline
जिस 2020 के दिसंबर में शादी (Marriage ) के नाम पर फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) का हर दूसरा फ्रेंड निपट गया. आजमगढ़ के दूल्हे (Groom In Azamgarh) के साथ जो हुआ वो दुखी करने वाला है. किसी के साथ ऐसा मजाक (Mockery) नहीं होना चाहिए. अब चूंकि बेचारा परेशान है इसलिए उसके रोने के लिए हमारा कंधा है.

साल 2020 जिसने कोरोना (Coronavirus Pandemic) के चलते तकरीबन 11 महीने खूब लानत मलामत झेली, जमकर गालियां खाईं अब जब जा रहा है तो जहां इसके जाने से, कुछ लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. तो कुछ ऐसे भी हैं, जो नहीं चाहते कि ये जाए या तब तक न जाए जबतक उनकी ख़ुद की एकदम व्यक्तिगत शादी नहीं हो जाती. नहीं मतलब बात कुछ यूं है कि, फ़ेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) कुछ भी खोलिए. रात के, दिन के किसी भी पहर खोलिए. न्यूज़ फीड Happily Married Couples से भरी पड़ी है. मेरे जानने में कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए हम दोस्तों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन होनी थी. हो गयी. ये लोग भी निपट गए. अब इतिहास इन लोगों को भी शादीशुदा के नाम से जानेगा. साल 2020 लंबे समय से छड़ रहे लोगों के शादीशुदा बनने का साल है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस साल ने देश के हर एक साजन को उसकी सजनी या ये कहें कि दूल्हे को दुल्हन दे दी है. जिस तरह हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता ये फंडा साल 2020 और इस अटपटे साल में हुई शादियों पर भी अप्लाई होता है.

यूपी के आजमगढ़ में जो एक दूल्हे के साथ हुआ वो मज़ाक की पराकाष्ठा है

उत्तर प्रदेश विरला राज है. यहां आए रोज ऐसा बहुत कुछ होता है जो पूरे विश्व में कहीं नहीं होता है. आजमगढ़ को ही देख लीजिए. आजमगढ़ में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हे और उसके साथ गयी बारात के साथ ऐसा चोपा हुआ है कि क्या ही कहा जाए.

जिले के एक गांव से पूरे धूम धड़ाके के साथ बारात निकली जो अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच पाई और दूल्हे को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा. एकदम खाली हाथ. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि खुशबूदार फूलों के सेहरे में सजा दूल्हा और डीजे/ बैंड के निकले म्यूजिक की थाप पर झूम कर नाचते बाराती जब दुल्हन के घर...

साल 2020 जिसने कोरोना (Coronavirus Pandemic) के चलते तकरीबन 11 महीने खूब लानत मलामत झेली, जमकर गालियां खाईं अब जब जा रहा है तो जहां इसके जाने से, कुछ लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. तो कुछ ऐसे भी हैं, जो नहीं चाहते कि ये जाए या तब तक न जाए जबतक उनकी ख़ुद की एकदम व्यक्तिगत शादी नहीं हो जाती. नहीं मतलब बात कुछ यूं है कि, फ़ेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) कुछ भी खोलिए. रात के, दिन के किसी भी पहर खोलिए. न्यूज़ फीड Happily Married Couples से भरी पड़ी है. मेरे जानने में कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए हम दोस्तों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन होनी थी. हो गयी. ये लोग भी निपट गए. अब इतिहास इन लोगों को भी शादीशुदा के नाम से जानेगा. साल 2020 लंबे समय से छड़ रहे लोगों के शादीशुदा बनने का साल है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस साल ने देश के हर एक साजन को उसकी सजनी या ये कहें कि दूल्हे को दुल्हन दे दी है. जिस तरह हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता ये फंडा साल 2020 और इस अटपटे साल में हुई शादियों पर भी अप्लाई होता है.

यूपी के आजमगढ़ में जो एक दूल्हे के साथ हुआ वो मज़ाक की पराकाष्ठा है

उत्तर प्रदेश विरला राज है. यहां आए रोज ऐसा बहुत कुछ होता है जो पूरे विश्व में कहीं नहीं होता है. आजमगढ़ को ही देख लीजिए. आजमगढ़ में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हे और उसके साथ गयी बारात के साथ ऐसा चोपा हुआ है कि क्या ही कहा जाए.

जिले के एक गांव से पूरे धूम धड़ाके के साथ बारात निकली जो अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच पाई और दूल्हे को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा. एकदम खाली हाथ. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि खुशबूदार फूलों के सेहरे में सजा दूल्हा और डीजे/ बैंड के निकले म्यूजिक की थाप पर झूम कर नाचते बाराती जब दुल्हन के घर पहुंचे तो सभी के होश फाख्ता हो गए. बारातियों को यहां न तो कोई मंडप दिखा और न ही स्वागत करते दुल्हन के परिवार वाले. बेचारे बाराती भी इतने भोले कि जाड़े की इन सर्द रातों में सारी रात दुल्हन का घर और उनके परिवार वालों को ढूंढते रहे. जब दूल्हा और उसके साथ आई बारात हताश हो गयी तो ये लोग वापस लौट आए.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद दूल्हा और बाराती कुछ इस हद तक फ्रस्ट्रेट हुए कि उन्होंने न केवल उस महिला को बंधक बनाया बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की जिसने ये रिश्ता लगवाया था. बाद में भले ही पुलिस आई हो लेकिन इस मामले में धोखा तो हुआ. सोचिए क्या ही बीत रही होगी उस दूल्हे पर? न जाने कितने अरमान रहे होंगे उसके दिल में.

मामले में एक दिलचस्प बात ये भी है कि लड़की वालों ने गाजे-बाजे और लाइट आदि की व्यवस्था के लिए लड़के वालों से 20 हजार रुपये भी युवक के परिजनों से ले लिए. बाक़ी जैसा कि हम बता चुके हैं पुलिस उस महिला से तफ्तीश में जुटी है जिसने ये शादी लगवाई. महिला से पुलिस को क्या जानकारी मिलती है और वो किस हद तक रोचक होती है इसका पता हमें जल्द ही चल जाएगा लेकिन जिस तरह इस मामले में लड़का साल 2020 में भी कुंवारा रहा, सुनकर दुख तो होता ही है.

बहरहाल हमारी पूरी सहानुभूति इस दूल्हे के साथ है. इसका गम हमारा गम है. यदि ये रो रहा है और अगर इसे ये लगता है कि रोने से इसका ग़म हल्का हो जाएगा तो हमें भी कन्धा बनने और उसे संबल देने में कोई गुरेज नहीं है. यूं भी कहावत है इंसान ही इंसान के काम आता है और चचा अरस्तु तो बहुत पहले कहकर जा ही चुके हैं. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है.

ये भी पढ़ें -

Sonu Sood ने जो कर दिया है वो इमोशनल करने वाला है, देश सोनू को नमन करता है!

कोरोना पाजिटिव दुल्हन का पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेना, भई कमाल ही तो है

'साम्प्रदायिक सद्भाव' की खबरें दंगा करने वाले नहीं पढ़ते!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲