• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

30 की उम्र वालों के लिए ये हैं 10 टारगेट

    • आईचौक
    • Updated: 07 मार्च, 2017 04:42 PM
  • 07 मार्च, 2017 04:42 PM
offline
कॉलेज के दिनों से ही ख्वाहिशों की लिस्ट तैयार हो जाती है. 30 की उम्र तक ये करना है, 40 तक ये पा लेना है. लेकिन सच्चाई कोसो दूर रहती है. कुछ ये लिस्ट आपकी भी तो नहीं थी?

स्कूल के मस्तमौला दिनों के बाद जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही सपनों की उड़ान ऊंची होती जाती है. कॉलेज से ही प्लानिंग और सुनहरे भविष्य की लिस्ट तैयार होने लगती है. कुछ योजनाएं तो पानी का बुलबुला होती हैं और सुबह होते ही फूट जाती हैं. कुछ मुंगेरी लाल के सपने साबित होते हैं और कब पूरे होंगे ये तो पता नहीं पर रातों को हसीन ख्वाब के रूप में रोज़ नज़र आते हैं.

20 के होते हैं तो 30 तक क्या-क्या पा लेना है इसकी लिस्ट बनती है और 30 के होने पर 40 तक की लिस्ट. कुछ ऐसी ख्वाहिशें होती हैं जो शायद कभी पूरी नहीं होने के लिए पाली जाती हैं. खैर हर किसी की तरह मैंने भी 30 का होने तक कुछ पाने की ख्वाहिशें की थी जो ख्वाब में भी अब पूरे होने वाले नहीं.

देखिए क्या थी वो दस चीजें जिन्हें मैं तीस के पहले पाना चाहती थी पर तीस की उम्र पाए तीस महीने बीत गए और वो सपने... सपना ही हैं!

1- अकाउंट में 15-20 लाख की सेविंग होगी

आज की तारीख में मेरे लिए एक मजाक ही बन गया है. जब भी अपना अकाउंट मैं देखती हूं तो मुझे इस सच्चाई से रू-ब-रू होना पड़ता है और हंसी भी नहीं आती.

पैसो की ही चाहत है2- टैक्स और बैंकिंग सिस्टम को समझ कर रहूंगी

बैंकों के रोज बदलते नियम के साथ हर साल आने वाला इन्कम टैक्स का झमेला. मेरे सिर के ऊपर से निकलने वाले इन्कम टैक्स पॉलिसिज काफी नहीं थी तो बैंकों के रोज बदलते नियमों ने मेरे छोटे से दिमाग को और भन्ना कर रख दिया.

टैक्स भरना और दिल्ली पैदल जाना एक ही बात है3- रिटायर होने की...

स्कूल के मस्तमौला दिनों के बाद जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही सपनों की उड़ान ऊंची होती जाती है. कॉलेज से ही प्लानिंग और सुनहरे भविष्य की लिस्ट तैयार होने लगती है. कुछ योजनाएं तो पानी का बुलबुला होती हैं और सुबह होते ही फूट जाती हैं. कुछ मुंगेरी लाल के सपने साबित होते हैं और कब पूरे होंगे ये तो पता नहीं पर रातों को हसीन ख्वाब के रूप में रोज़ नज़र आते हैं.

20 के होते हैं तो 30 तक क्या-क्या पा लेना है इसकी लिस्ट बनती है और 30 के होने पर 40 तक की लिस्ट. कुछ ऐसी ख्वाहिशें होती हैं जो शायद कभी पूरी नहीं होने के लिए पाली जाती हैं. खैर हर किसी की तरह मैंने भी 30 का होने तक कुछ पाने की ख्वाहिशें की थी जो ख्वाब में भी अब पूरे होने वाले नहीं.

देखिए क्या थी वो दस चीजें जिन्हें मैं तीस के पहले पाना चाहती थी पर तीस की उम्र पाए तीस महीने बीत गए और वो सपने... सपना ही हैं!

1- अकाउंट में 15-20 लाख की सेविंग होगी

आज की तारीख में मेरे लिए एक मजाक ही बन गया है. जब भी अपना अकाउंट मैं देखती हूं तो मुझे इस सच्चाई से रू-ब-रू होना पड़ता है और हंसी भी नहीं आती.

पैसो की ही चाहत है2- टैक्स और बैंकिंग सिस्टम को समझ कर रहूंगी

बैंकों के रोज बदलते नियम के साथ हर साल आने वाला इन्कम टैक्स का झमेला. मेरे सिर के ऊपर से निकलने वाले इन्कम टैक्स पॉलिसिज काफी नहीं थी तो बैंकों के रोज बदलते नियमों ने मेरे छोटे से दिमाग को और भन्ना कर रख दिया.

टैक्स भरना और दिल्ली पैदल जाना एक ही बात है3- रिटायर होने की आजादी

अभी के हालात के हिसाब से तो 80 की उम्र तक भी रिटायर होने का सोचना मेरे लिए पाप होगा.

मैं कब आराम से बैठूंगी4- एक पंच से ही किसी को गिरा सकूं

पूरे हफ्ते में मैं दो किलोमीटर पैदल चलती हूं. पानी की बाल्टी दो चार बार उठा लेती हूं! मुझे इस सपने को भी टाटा-बाय बोल ही देना चाहिए. है ना?

हम किसी से कम नहीं!5- करीना-कटरीना से करिश्माई फिगर

मेरा पेट ज्यादा नहीं निकला बस कपड़े मैं थोड़े छोटे खरीद लेती हूं! दरअसल शुरु से ही मेरा पेट इतना रहा है कि मुझे पता ही नहीं फ्लैट एब होती क्या है. अब तो मेरे बाजुओं में मांस नजर आने लगा है.

जीरो फिगर एक छलावा हैखैर मैं कटरीना कैफ के ट्रेनर को इंस्टाग्राफ पर रिलीजियसली फॉलो करती हूं. 5-10 साल में तो परफेक्ट फिगर हो ही जाएगी!

6- दस मिनट में परफेक्ट साड़ी बांधना

मेरी मां, दोस्तों सब ने मुझे साड़ी बांधना सीखाने की सारी कोशिशें कर ली. यही नहीं यू-ट्यूब के सारे वीडियो मैंने खुद खंगाल डाले पर... आज भी मेरी साड़ी का बॉर्डर, पल्ला बन जाता है और पल्ला पता नहीं किस फोल्ड के अंदर घुस कर क्या हो जाता है.

सेक्सी नहीं सड़ी लगती है साड़ी7- बिना गिरे या किसी चीज को तोड़े पेंसिल हिल पहनकर चल पाऊं

हिल पहना किस लड़की को पसंद नहीं होगा. मुझे भी है. लेकिन मैं वो प्राणी हूं जो फ्लैट चप्पलों में भी लड़खड़ा कर चलती हूं तो फिर हिल पहनने के बाद का आप खुद सोच लें.

हिल्स से हिला देती हूं ये धरती8- हैंगओवर दूर करने के उपाय

पार्टियों में फ्री की दारू तो ठीक है पर उसके बाद अगली सुबह पेट और सिर की लड़ाई में बस मर जाने का ही मन करता है.

हैंगओवर ने मार डाला9- चश्मीश का टैग हट जाए

काला चश्मा तो जचदां है पर ये नहीं

मेरे मम्मी-पापा जब चालीस की उम्र देख चुके तब उन्हें चश्मा लगा था. लेकिन मुझे 12वीं के बाद ही लग गया. और आज तक मैं उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश में लगी हूं.

10- डेंटिस्ट डरावने नहीं होते

दांत की जगह मेरी जान ना उखाड़ देंमुझे हमेशा लगता है कि ये किसी दिन मेरी जान ले लेंगे. सोचा था उम्र के साथ ये गलतफहमी दूर हो जाएगी. पर ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-

अधूरे बच्चों की जिंदगी को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने वाली वो औरतें !

काश ! निहलानी जैसे और होते तो देश यूं असंस्कारी न हुआ होता

..तो समझ लो कि गर्भ में लड़की है

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲