• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

एक फॉर्मूला : अभिव्यक्ति की आजादी किसे दी जाए और किसे नहीं

    • अभिरंजन कुमार
    • Updated: 19 अप्रिल, 2017 08:32 PM
  • 19 अप्रिल, 2017 08:32 PM
offline
अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए नहीं होनी चाहिए. पर यह तय कैसे करेंगे कि अभिव्यक्ति की आजादी किसे होनी चाहिए और किसे नहीं होनी चाहिए? तो इसका एक फ़ॉर्मूला मैं दे रहा हूं.

अभिव्यक्ति की आजादी हर व्यक्ति के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के लिए होनी चाहिए, लेकिन इरफ़ान ख़ान के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, महेश भट्ट और दिबाकर बनर्जी के लिए होनी चाहिए, लेकिन अनुपम खेर के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, प्रशांत भूषण और मकबूल फिदा हुसेन (दिवंगत) के लिए होनी चाहिए, लेकिन कमलेश तिवारी के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, अरुंधति रॉय और नयनतारा सहगल के लिए होनी चाहिए, लेकिन तस्लीमा नसरीन और तारिक फ़तेह के लिए नहीं होनी चाहिए.

हां, अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए नहीं होनी चाहिए. पर यह तय कैसे करेंगे कि अभिव्यक्ति की आजादी किसे होनी चाहिए और किसे नहीं होनी चाहिए? तो इसका एक फ़ॉर्मूला मैं दे रहा हूं. जो अपनी आलोचना का विरोध करने में उग्र हों, उनकी आलोचना करने को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं रखना चाहिए, पर जो अपनी आलोचना के प्रति सहिष्णु हों, उनकी आलोचना करना निस्संदेह अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में आना चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी हमेशा किसी एक ही पक्ष को मिलनी चाहिए. अगर यह दोनों पक्षों को मिल गई, तो समाज में सौहार्द्र, सहिष्णुता और सेक्युलरिज़्म के लिए खतरा पैदा हो जाएगा.

इसलिए हां, सोनू निगम को सिर मूंडकर अवश्य जूते की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाना चाहिए, क्योंकि आज अगर बाबा कबीरदास जीवित होते, तो निस्संदेह उन्हें भी सिर मूंडकर जूते की माला पहनाकर घुमाये जाने की आवश्यकता पड़ती. देखिए तो छह सौ साल पहले उस बूढ़े ने कैसी गुस्ताख़ी की थी! कहा था-

कांकर पाथर जोड़कर मस्जिद लई चिनाय,

ता चढ़ि मुल्ला बांग दे, क्या बहरा हुआ खुदाय

यह सोनू निगम तो सिर्फ लाउडस्पीकर पर बवाल कर रहा है, लेकिन वह कबीरदास तो अजान पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. इतना ही नहीं, उनका तो जैसे...

अभिव्यक्ति की आजादी हर व्यक्ति के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के लिए होनी चाहिए, लेकिन इरफ़ान ख़ान के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, महेश भट्ट और दिबाकर बनर्जी के लिए होनी चाहिए, लेकिन अनुपम खेर के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, प्रशांत भूषण और मकबूल फिदा हुसेन (दिवंगत) के लिए होनी चाहिए, लेकिन कमलेश तिवारी के लिए नहीं होनी चाहिए. मसलन, अरुंधति रॉय और नयनतारा सहगल के लिए होनी चाहिए, लेकिन तस्लीमा नसरीन और तारिक फ़तेह के लिए नहीं होनी चाहिए.

हां, अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए नहीं होनी चाहिए. पर यह तय कैसे करेंगे कि अभिव्यक्ति की आजादी किसे होनी चाहिए और किसे नहीं होनी चाहिए? तो इसका एक फ़ॉर्मूला मैं दे रहा हूं. जो अपनी आलोचना का विरोध करने में उग्र हों, उनकी आलोचना करने को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं रखना चाहिए, पर जो अपनी आलोचना के प्रति सहिष्णु हों, उनकी आलोचना करना निस्संदेह अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में आना चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी हमेशा किसी एक ही पक्ष को मिलनी चाहिए. अगर यह दोनों पक्षों को मिल गई, तो समाज में सौहार्द्र, सहिष्णुता और सेक्युलरिज़्म के लिए खतरा पैदा हो जाएगा.

इसलिए हां, सोनू निगम को सिर मूंडकर अवश्य जूते की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाना चाहिए, क्योंकि आज अगर बाबा कबीरदास जीवित होते, तो निस्संदेह उन्हें भी सिर मूंडकर जूते की माला पहनाकर घुमाये जाने की आवश्यकता पड़ती. देखिए तो छह सौ साल पहले उस बूढ़े ने कैसी गुस्ताख़ी की थी! कहा था-

कांकर पाथर जोड़कर मस्जिद लई चिनाय,

ता चढ़ि मुल्ला बांग दे, क्या बहरा हुआ खुदाय

यह सोनू निगम तो सिर्फ लाउडस्पीकर पर बवाल कर रहा है, लेकिन वह कबीरदास तो अजान पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. इतना ही नहीं, उनका तो जैसे एजेंडा ही था लोगों की धार्मिक भावनाओँ को चोट पहुंचाना. देखिए तो भला, हिन्दुओं के लिए उन्होंने क्या कह डाला था-

पाहन पूजे हरि मिले तो मैं पूजूं पहाड़

ताते ये चक्की भली जे पीस खाय संसार

हां, मेरा कहना है कि चाहे कबीरदास सरीखा कोई तर्कवादी कवि हो या सोनू निगम सरीखा कोई लोकप्रिय गायक, उसे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं होनी चाहिए. अभिव्यक्ति की आजादी क्या कोई मंदिर का प्रसाद है या गुरुद्वारे में बनने वाला हलवा या ईद पर बनने वाली सेवई, जिसे हर किसी को खाने दे दिया जाए? नहीं... बिल्कुल नहीं. अभिव्यक्ति की आजादीका भोग तो सिर्फ धर्म, जाति, विचार, दल इत्यादि देखकर ही लगाने दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

सोनू निगम के नाम खुला खत : समस्‍या अजान में नहीं आपकी नींद में है

'धर्मिक गुंडागर्दी' के मामले में सोनू सही हैं !

अज़ान पर सोनू के बयान से चार कदम आगे ही हैं ये 800 कमेंट्स

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲