• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

देश के लिए हानिकारक बापू तो नहीं बन गए मोदी?

    • डीपी पुंज
    • Updated: 30 दिसम्बर, 2016 01:59 PM
  • 30 दिसम्बर, 2016 01:59 PM
offline
मोदी जी हानिकारक बापू बन कर मुहीम चला रहे हैं. उनके बच्चे, जनता आज परेशान है उनके द्वारा उठाये कदम से बेहाल है, पर ये दंगल कौन जीतेगा?

फिल्म दंगल में महावीर जी का एक ऐसा चरित्र है जो कि वो अपने बच्चों को हानिकारक लगते हैं. बच्चे उनके मुहीम से डरे होते है. बच्चों को लगता है कि उनका बापू उनका नुकसान कर रहा है, अनमने बच्चों ने बापू के मुहीम में भाग लिया. जब वो दंगल जीत गए तो वही हानिकारक बापू उनको भगवान लगने लगा.

ठीक ऐसा ही कुछ देश में चल रहा है, मोदी जी हानिकारक बापू बन कर मुहीम चला रहे हैं. उनके बच्चे, जनता आज परेशान है उनके द्वारा उठाये कदम से बेहाल है. कालाधन, भ्र्ष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद, माववाद, मानव तस्करी, ड्रग्स माफ़ियाओं सबके विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है, साथ में जनता भी कष्ट झेल रही है.

नोटबंदी ने मोदी जी को भी बना दिया हानिकारक बापू

ये नोटबंदी का कदम अभी कइयों को हानिकारक लग रहा है. देश के लगभग सारी विपक्षी पार्टियां इसको हानिकारक बता रही हैं और इस मामले पे गोलबंद हो रही हैं. देश के लिए वास्तव में हानिकारक कौन है ? मोदी या विपक्ष ? दोनों में से कोई तो हानिकारक है और देश का बड़ा दुश्मन भी. ये आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें- मोदी जी की 'नोटबंदी' कहीं कबूतर की बर्फी तो नहीं !

मोदी को देश की जनता ने बहुमत और समय दोनों दिया है. आज कष्ट झेलने के बाद भी समर्थन दे रही है. भाजपा नोटबंदी के बाद कई चुनाव जीत भी चुकी है. इसका मतलब है जनता मोदी जी को और समय देने वाली है.

पर मोदी जी को दंगल फिल्म वाला...

फिल्म दंगल में महावीर जी का एक ऐसा चरित्र है जो कि वो अपने बच्चों को हानिकारक लगते हैं. बच्चे उनके मुहीम से डरे होते है. बच्चों को लगता है कि उनका बापू उनका नुकसान कर रहा है, अनमने बच्चों ने बापू के मुहीम में भाग लिया. जब वो दंगल जीत गए तो वही हानिकारक बापू उनको भगवान लगने लगा.

ठीक ऐसा ही कुछ देश में चल रहा है, मोदी जी हानिकारक बापू बन कर मुहीम चला रहे हैं. उनके बच्चे, जनता आज परेशान है उनके द्वारा उठाये कदम से बेहाल है. कालाधन, भ्र्ष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद, माववाद, मानव तस्करी, ड्रग्स माफ़ियाओं सबके विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है, साथ में जनता भी कष्ट झेल रही है.

नोटबंदी ने मोदी जी को भी बना दिया हानिकारक बापू

ये नोटबंदी का कदम अभी कइयों को हानिकारक लग रहा है. देश के लगभग सारी विपक्षी पार्टियां इसको हानिकारक बता रही हैं और इस मामले पे गोलबंद हो रही हैं. देश के लिए वास्तव में हानिकारक कौन है ? मोदी या विपक्ष ? दोनों में से कोई तो हानिकारक है और देश का बड़ा दुश्मन भी. ये आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें- मोदी जी की 'नोटबंदी' कहीं कबूतर की बर्फी तो नहीं !

मोदी को देश की जनता ने बहुमत और समय दोनों दिया है. आज कष्ट झेलने के बाद भी समर्थन दे रही है. भाजपा नोटबंदी के बाद कई चुनाव जीत भी चुकी है. इसका मतलब है जनता मोदी जी को और समय देने वाली है.

पर मोदी जी को दंगल फिल्म वाला हानिकारक बापू सिद्ध होना होगा. जो जनता आज कष्ट झेल रही है उनको जितवाना भी होगा. जब जनता जीत जाएगी तो मोदी हानिकारक बापू से प्यारे बापू बन जायेंगे. आने वाला समय अपने गर्भ में छुपा रखा है कि देश की तस्वीर सत्तर साल बाद बदल जाएगी या वैसा ही रहेगी. सब लुंजपुंज सब ढीलाढला ?

मोदी अगर आज हानिकारक बापू हैं तो जनता बड़ी उम्मीद से उनको देख रही है कि दंगल जनता ही जीतेगी.  

ये भी पढ़ें- आमिर खान: बॉलीवुड के दंगल के विजेता

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲