• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

खुलेआम 'किस' करने से अब 2007 के पहले वाला बवाल नहीं होता

    • सिद्धार्थ हुसैन
    • Updated: 04 अगस्त, 2016 09:04 PM
  • 04 अगस्त, 2016 09:04 PM
offline
पहले एक किस पर कितना हंगामा मच जाता था. फिर चाहे शिल्पा शेट्टी की गाल पर रिचर्ड गेयर का किस हो या शबाना आजमी के लिए नेल्सन मंडेला का किस. लेकिन अब लगता है कि वाकई समय बदल गया है...

प्यार के इज़हार का एक तरीक़ा 'किस' है. फिर चाहे वो माशूक़ और माशूक़ा के बीच हो, पति पत्नी या फिर दोस्तों के बीच. हाल ही में सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू के रिश्तों में खटास की खबरें उड़ी थीं. ये बात कितनी झूठी है इसे साबित करने के लिये बिना कुछ कहे सोहा ने कुणाल को 'किस' करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और उस पर लिखा, 'सनकिस्ड'. इस तस्वीर में दोनों लवर्स दुनिया की परवाह किये बग़ैर धूप में टोपी पहने अपने प्यार का इज़हार करते दिख रहे हैं.

 सोहा और कुणाल का 'सनकिस्ड'

कुछ ही दिन पहले श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाहन्वी की तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया को 'किस' कर रही थीं. न तो जाहन्वी के माता पिता ने कुछ कहा और ना ही किसी और ने इसे आपत्तिजनक माना.

वैसे, एक दौर था जब किसी सेलिब्रिटी ने गाल पर भी किस कर दिया हो तो बवाल हो जाता था. 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर एड्स अवेयरनेस कैपेंन के लिये भारत में थे. तब उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गाल पर किस किया. तब खूब बवाल मचा.

 शिल्पा को रिचर्ड का किस जब विवादों में घिरा

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेयर पर अश्लीलता फैलाने तक के आरोप लगे और मामला कोर्ट में चला गया. बाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली.

शबाना आज़मी जैसी बेहतरीन अभिनेत्री भी किस विवाद में...

प्यार के इज़हार का एक तरीक़ा 'किस' है. फिर चाहे वो माशूक़ और माशूक़ा के बीच हो, पति पत्नी या फिर दोस्तों के बीच. हाल ही में सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू के रिश्तों में खटास की खबरें उड़ी थीं. ये बात कितनी झूठी है इसे साबित करने के लिये बिना कुछ कहे सोहा ने कुणाल को 'किस' करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की और उस पर लिखा, 'सनकिस्ड'. इस तस्वीर में दोनों लवर्स दुनिया की परवाह किये बग़ैर धूप में टोपी पहने अपने प्यार का इज़हार करते दिख रहे हैं.

 सोहा और कुणाल का 'सनकिस्ड'

कुछ ही दिन पहले श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाहन्वी की तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया को 'किस' कर रही थीं. न तो जाहन्वी के माता पिता ने कुछ कहा और ना ही किसी और ने इसे आपत्तिजनक माना.

वैसे, एक दौर था जब किसी सेलिब्रिटी ने गाल पर भी किस कर दिया हो तो बवाल हो जाता था. 2007 में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर एड्स अवेयरनेस कैपेंन के लिये भारत में थे. तब उन्होंने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गाल पर किस किया. तब खूब बवाल मचा.

 शिल्पा को रिचर्ड का किस जब विवादों में घिरा

शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेयर पर अश्लीलता फैलाने तक के आरोप लगे और मामला कोर्ट में चला गया. बाद में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली.

शबाना आज़मी जैसी बेहतरीन अभिनेत्री भी किस विवाद में फंस चुकी हैं. 1993 में नेलसन मंडेला जो उस वक्त साउथ अफ़्रीका के प्रेंसीडेंट थे और जिन्हें अफ़्रीका के गांधी की भी उपाधि मिल चुकी है. जब वो भारत आये तो एक मुलाक़ात उनकी शबाना आज़मी से भी हुई. मिलकर खुशी का इजहार उन्होंने शबाना के गाल पर किस करके दिया. उस बात ने ऐसा तूल पकड़ा जो शबाना ने सोचा भी नहीं था.

 शबाना आजमी और मंडेला

मुस्लिम धर्म गुरु और बाक़ी धर्मों के ठेकेदारों ने शबाना का कड़ा विरोध किया. उन पर युवा पीढ़ी को बरगलाने का आरोप लगाया और उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी हुई.

वैसे शबाना आज़मी से पहले हिंदी सिनेमा की एक और मशहूर अभिनेत्री को किस महंगा पड़ चुका है. 1980 में प्रिंस चार्ल्स भारत के दौरे पर थे और कुछ मशहूर हस्तियों से मुलाक़ात के दौरान उनका परिचय उस वक्त की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापूरी से भी हुई. प्रिंस चार्ल्स से मिलकर पद्मिनी बेहद ख़ुश हुईं. इसी मौक़े पर उन्होंने चार्ल्स के गाल पर किस किया और फिर क्या था वे हर अख़बार की सुर्ख़ियां बन गईं. समाज के ठेकेदारों ने उनकी खूब आलोचना की.

 जब पद्मिनी ने किया प्रिंस चार्ल्स को किस.. 

आज इन बातों को देखो तो लगता है ऐसा क्या था जो इतना बवाल हो गया और ऐसी ही सोच है आज की नई पीढ़ी की. इसलिये उन्हें ना फ़िक्र है और ना परवाह कि लोग क्या कहेंगे. आनंद बक्शी का गाना याद आ गया है...पुराना है पर आज भी फ़िट बैठता है- 'कुछ तो लोग कहेंगे , लोगों का काम है कहना..छोड़ो, बेकार की बातें इन बातों में कही बीत ना जाये रैना. कुछ रीत जगत की ऐसी है हर एक सुबह की शाम हुई तू कौन है, तेरा नाम है क्या सीता भी यहां बदनाम हुई फिर क्यों संसार की बातों से भीग गये तेरे नैना....कुछ तो लोग कहेंगे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲