• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Comedy Show में निया शर्मा का आइटम नंबर सिर के ऊपर से निकल गया!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 14 अक्टूबर, 2021 07:02 PM
  • 14 अक्टूबर, 2021 07:02 PM
offline
TRP बटोरने के लिए तमाम टीवी चैनल्स और शोज ने एक से एक हैरत में डालने वाली हरकतें की हैं मगर कॉमेडी को दूर रखा. अब ये भी हो गया है Zee Comedy Show में अपने वीडियो के प्रोमोशन के लिए एक्टर Nia Sharma आईं तो आईं मगर जो आइटम नंबर उन्होंने किया है कॉमेडी और एंटरटेनमेंट दोनों के फैंस स्तब्ध हैं.

इस छोटी सी ज़िंदगी में दुनिया में तमाम अनाप शनाप चीजें देखने के बाद एक बार तो यकीन हो ही गया था कि इसके बाद कुछ और बकवास नहीं देखना है. ये प्रण मैंने अपने आप से किया था और सोचा था कि अगर इसका 10 परसेंट भी फॉलो कर लिया तो जीवन स्मूथली चलेगा. लेकिन नहीं साहब. किस्मत तो किस्मत. मुई कहां इतनी मेहरबान? उसे धोखा देना था दे दिया. न चाहते हुए भी आखिर वो चीज दिखा ही दी जिसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. इतनी बातों के बाद शायद आप भी सोच रहें हों कि क्या? तो भइया वो चीज है आइटम नम्बर. इससे पहले कि आप कुछ कहें जवाब है टीवी पर आ रहे कॉमेडी शो में आइटम नम्बर. इतना सुनकर आपको भी चक्कर आ सकता है. हो ये भी सकता है कि आप सवाल कर लें कि इतना बड़ा ब्लंडर कैसे और क्यों? तो कुछ और सुनने से पहले जान लीजिए क्योंकि दुनिया में कोई काम फ्री में नहीं होता इसलिए कितना भी बड़ा बैल बुद्धि क्यों न हो बता देगा हालिया दौर में टीवी पर सब टंटे टीआरपी के लिए ही हैं.

एक कॉमेडी शो में आइटम नंबर कर निया ने तमाम फैंस को हैरत में डाल दिया है

हां तो बात चल रही थी कॉमेडी शो में आइटम नम्बर की. तो ये ड्रामा हुआ है Zee के Zee Comedy Show पर. मतलब खुद सोचिये क्या प्रोड्यूसर डायरेक्टर की रूह न कांपी होगी उस वक़्त जब एक फैमिली शो में उन्होंने एक्टर निया शर्मा के लटके झटके लगवाए? साफ है कि टीआरपी के लिए ज़ी कॉमेडी शो ने मर्दाया को तार तार तो किया ही है साथ ही कई सवालों का भी श्री गणेश किया है.

देखिये विषय एकदम सीधा सा है हमें न तो राहुल और निया के प्रोमशन से प्रॉब्लम है न ही कॉन्ट्रोवर्सी किंग अनु मलिक के शो में आने से हमें कोई दिक्कत है. परेशानी का सबब वो अंदाज...

इस छोटी सी ज़िंदगी में दुनिया में तमाम अनाप शनाप चीजें देखने के बाद एक बार तो यकीन हो ही गया था कि इसके बाद कुछ और बकवास नहीं देखना है. ये प्रण मैंने अपने आप से किया था और सोचा था कि अगर इसका 10 परसेंट भी फॉलो कर लिया तो जीवन स्मूथली चलेगा. लेकिन नहीं साहब. किस्मत तो किस्मत. मुई कहां इतनी मेहरबान? उसे धोखा देना था दे दिया. न चाहते हुए भी आखिर वो चीज दिखा ही दी जिसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. इतनी बातों के बाद शायद आप भी सोच रहें हों कि क्या? तो भइया वो चीज है आइटम नम्बर. इससे पहले कि आप कुछ कहें जवाब है टीवी पर आ रहे कॉमेडी शो में आइटम नम्बर. इतना सुनकर आपको भी चक्कर आ सकता है. हो ये भी सकता है कि आप सवाल कर लें कि इतना बड़ा ब्लंडर कैसे और क्यों? तो कुछ और सुनने से पहले जान लीजिए क्योंकि दुनिया में कोई काम फ्री में नहीं होता इसलिए कितना भी बड़ा बैल बुद्धि क्यों न हो बता देगा हालिया दौर में टीवी पर सब टंटे टीआरपी के लिए ही हैं.

एक कॉमेडी शो में आइटम नंबर कर निया ने तमाम फैंस को हैरत में डाल दिया है

हां तो बात चल रही थी कॉमेडी शो में आइटम नम्बर की. तो ये ड्रामा हुआ है Zee के Zee Comedy Show पर. मतलब खुद सोचिये क्या प्रोड्यूसर डायरेक्टर की रूह न कांपी होगी उस वक़्त जब एक फैमिली शो में उन्होंने एक्टर निया शर्मा के लटके झटके लगवाए? साफ है कि टीआरपी के लिए ज़ी कॉमेडी शो ने मर्दाया को तार तार तो किया ही है साथ ही कई सवालों का भी श्री गणेश किया है.

देखिये विषय एकदम सीधा सा है हमें न तो राहुल और निया के प्रोमशन से प्रॉब्लम है न ही कॉन्ट्रोवर्सी किंग अनु मलिक के शो में आने से हमें कोई दिक्कत है. परेशानी का सबब वो अंदाज है जिसमें निया शो में पहुंची. बात फिर वही है शायद इसे मॉरल पुलिसिंग का नाम दे दिया जाए मगर विवाद का विषय निया के आइटम नम्बर से भी ज्यादा उनकी ड्रेस है. जैसी ड्रेस निया ने पहनी थी वो कॉमेडी शो में आने के लिए सूट नहीं करती.

मेकर्स बेवकूफ नहीं हैं. शो में उनका मोटा पैसा लगा है इसलिए अगर निया आईं हैं तो शो शायद वे लोग भी देखें जिनका पाला अभी तक इस शो से नहीं पड़ा है. बहरहाल कॉमेडी शो में इस तरह का प्रोमोशन होगा शायद ही कभी हमने सोचा हो और अब जबकि ये हो गया है तो आगे बच्चों के किसी प्रोग्राम में कोई एक्ट्रेस बिकनी पहन के आ जाए तो भी हमें प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि खेल जब टीआरपी का हो तो सब चलता है.

ये भी पढ़ें -

क्या शाहरुख खान मुस्लिम सुपरस्टार हैं? इस बहस का अंत कहां है...

T20 World Cup में भारत की हार ही सही, रमीज राजा हर कीमत पर चाहते हैं राहत

अरशद वारसी के बाइसेप्स पर Wow कहने वालों फिटनेस और सिक्स पैक की कीमत भी जान लो

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲