• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

500-1000 के नोट बैन, अफवाहें छुट्टा घूम रहीं

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 12 नवम्बर, 2016 01:20 PM
  • 12 नवम्बर, 2016 01:20 PM
offline
जब से मोदी जी ने करंसी बैन की बात की है तबसे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही हैं जिनसे लोग परेशान हो रहे हैं. ये खबरें हैं जिनपर आपको यकीन नहीं करना है.

जब से मोदी जी ने करंसी बैन की बात की है तबसे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही हैं जिनसे लोग परेशान हो रहे हैं. नोट, बैंक खाते, एटीएम तक तो ठीक था, लेकिन लोगों ने तो नमक और शक्कर को भी नहीं छोड़ा. चलिए देखते हैं कुछ ऐसी अफवाहें जिनपर आपको बिलकुल भी यकीन नहीं करना है.

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद सामने आई हैं ये अफवाहें-

ये भी पढ़ें- गुजरातियों का ये नोट कनेक्शन...

1. नमक की सप्लाई होगी बंद....

ये सबसे ताजा अफवाह है. 11 नवंबर को बैंकों के खुलने के बाद ये अफवाह सामने आई की नमक की कमी हो गई है और लोगों ने इसकी जमाखोरी शुरू कर दी है. रात होते-होते नमक पहले 30 फिर 50 रुपए और अंतत: 300 रुपए किलो जा पहुंचा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई के कई इलाकों में तो इसकी कीमत 400 रुपए किलो हो गई. सरकार ने इसके लिए बयान दिया है कि ऐसी कोई कमी नहीं है. इसलिए नमक खरीदने की जल्दी ना करें.

 सांकेतिक फोटो

2. नमक के बाद शक्कर की भी हो गई है कमी...

नमक तक तो ठीक था, फिर शक्कर के कम होने की अफवाह भी उड़ी और लोगों ने बोरों में शक्कर ले जाना शुरू किया. शक्कर भी नमक की तरह 300-400 रुपए किलो बिकने लगी. ये भी कोरी अफवाह ही है.

जब से मोदी जी ने करंसी बैन की बात की है तबसे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही हैं जिनसे लोग परेशान हो रहे हैं. नोट, बैंक खाते, एटीएम तक तो ठीक था, लेकिन लोगों ने तो नमक और शक्कर को भी नहीं छोड़ा. चलिए देखते हैं कुछ ऐसी अफवाहें जिनपर आपको बिलकुल भी यकीन नहीं करना है.

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद सामने आई हैं ये अफवाहें-

ये भी पढ़ें- गुजरातियों का ये नोट कनेक्शन...

1. नमक की सप्लाई होगी बंद....

ये सबसे ताजा अफवाह है. 11 नवंबर को बैंकों के खुलने के बाद ये अफवाह सामने आई की नमक की कमी हो गई है और लोगों ने इसकी जमाखोरी शुरू कर दी है. रात होते-होते नमक पहले 30 फिर 50 रुपए और अंतत: 300 रुपए किलो जा पहुंचा. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई के कई इलाकों में तो इसकी कीमत 400 रुपए किलो हो गई. सरकार ने इसके लिए बयान दिया है कि ऐसी कोई कमी नहीं है. इसलिए नमक खरीदने की जल्दी ना करें.

 सांकेतिक फोटो

2. नमक के बाद शक्कर की भी हो गई है कमी...

नमक तक तो ठीक था, फिर शक्कर के कम होने की अफवाह भी उड़ी और लोगों ने बोरों में शक्कर ले जाना शुरू किया. शक्कर भी नमक की तरह 300-400 रुपए किलो बिकने लगी. ये भी कोरी अफवाह ही है.

 सांकेतिक फोटो

3. 2000 का नोट वापस लिया जाएगा उसमें हो गई है गलती...

फेसबुक पर एक पोस्ट का वायरल होना कितने लोगों को परेशान कर सकता है इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं. ऐसी ही एक अफवाह दो हजार के नोट के बारे में उड़ी की उनमें दो की जगह दोन हजार लिखा गया है और ये अब वापस लिए जाएंगे. आपको बता दूं कि किसी भी नोट में 15 भाषाएं लिखी होती हैं और कोंकणीं भाषा में दो को दोन कहते हैं. कोंकणी में ये 'दोन हजार रुपए' और मराठी में ये 'दोन हजार रुपया' लिखा गया है. नोट की छपाई में कोई गलती नहीं है.

ये भी पढ़ें- अब तो भगवान भी नहीं लेंगे 500 और 1000 के नोट !

 दो हजार के नोट की गलती

4. 50 और 100 के नोट भी रात 12 बजे से बंद होने वाले हैं...

500 के नोट बंद हुए नहीं की उसके बाद 50 और 100 रुपए के नोट बंद होने की खबर भी वॉट्सएप ग्रुप्स पर फैलने लगी. थोड़ी देर में इसे किसी ने फेसबुक पर डाल दिया. ऐसा कोई भी फैसला भारत सरकार द्वारा नहीं लिया गया है. ये नोट बदलने का जिक्र जरूर हुआ था, लेकिन कब और कैसे इसके बारे में कोई घोषणा नहीं हुई.

 ये थी वो खबर

5. 2000 के नए नोट में एक नैनो GPS चिप लगी है, जिसकी मदद से इन्हें ट्रैक किया जा सकता है...

ये सही नहीं है. आरबीआई की प्रेस रिलीज में भी दो हजार नोट के 17 फीचर्स बताए गए हैं, जिनमें इसका जिक्र नहीं है. इसके अलावा अरुण जेटली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेस में इसे बकवास बताया है. जीपीएस चिप के बाद एक और बात सामने आई थी कि ये जमीन के अंदर से भी ट्रैक किया जा सकता है. ये अफवाह का नेक्स्ट लेवल था. अरे जब जीपीएस चिप ही नहीं तो भला ट्रैकिंग कैसे होगी.

 सांकेतिक फोटो

6. 2000 का फटा हुआ नोट...

जब जीपीएस चिप की बात सामने आई तो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक युवक ने उसे ढूंढने के लिए नोट ही फाड़ डाला. ये अफवाह भी सामने आई थी कि नोट से चिप निकाली जा सकती है. और इसके बाद फटे हुए नोट की तस्वीर वॉट्सएप पर डाल दी. तो ना ही बैंक से फटे हुए नोट ना ही एटीएम से फटे हुए नोट निकल रहे हैं. ये सिर्फ एक इंसान की गलती है.

 2000 का फटा हुआ नोट

7. 10 का नोट बंद होने वाला है...

हाल ही में एक और अफवाह से सामना हुआ था. खबर आई थी कि 10 का नोट भी बंद होने वाला है. इसे मानने वालों को लग रहा था कि मोदी जी पूरे भारत को कैशलेस करने वाले हैं. ये कोरी अफवाह है और इसका सत्यता से कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- करंसी बैन को लेकर वो जवाब जो शायद आसानी से नहीं मिलेंगे!

 सांकेतिक फोटो

8. एटीएम से अब से एक दिन में निकलेंगे केवल दो हजार रुपए...

ये सही है कि एटीएम से फिलहाल एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकलेंगे, लेकिन ये बैन सिर्फ 19 नवंबर तक ही है. इसके बाद आप 4000 रुपए और कुछ समय बाद इससे ज्यादा रुपए निकाल पाएंगे.

 सांकेतिक फोटो

9. मोदी के ट्विटर फॉलोवर्स हुए कम...अफवाह उड़ाने वाले तो ये भी बोल रहे हैं कि मोदी के करंसी बैन वाले फैसले के बाद मोदी के साढ़े तीन लाख फॉलोवर्स कम हो गए हैं. ऐसा असल में है नहीं. ट्विटर कुछ दिनों में अपने आप ही फेक अकाउंट्स क्लीन कर देता है. सिर्फ मोदी के ही नहीं कई और लोगों के भी फॉलोवर्स कम हुए हैं, लेकिन उन्हें देखा नहीं गया.

तो जनाब इन सभी अफवाहों पर अंधा भरोसा करके आप अपनी परेशानी और ना बढ़ाएं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲