• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

होगी मैगी इमोशन, लेकिन कोई तीनों टाइम-सातों दिन उसे खाएगा तो तलाक ही होगा!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 28 जून, 2022 10:10 PM
  • 28 जून, 2022 10:10 PM
offline
कर्नाटक के बेल्लारी में मैगी के चलते एक शादी शुदा जोड़े की पूरी जिंदगी बर्बाद हो गयी है और नौबत तलाक तक आ गयी है. आरोप पत्नी पर हैं जिसे सिवाए मैगी के और कुछ बनाना आता ही नहीं था. कोई कुछ कहे लेकिन अगर किसी को हर वक़्त खाने में मैगी मिलेगी तो बवाल का होना स्वाभाविक है.

नयी नवेली शादी के अपने एक्साइटमेंट होते हैं. ऐसा ही एक एक्साइटमेंट है फेसबुक या इंस्टाग्राम पर हनीमून की 'मैगी' वाली फोटो शेयर करना. मतलब मैगी को लेकर जैसा क्रेज हम भारतीयों में है 15-20 % लोग शादी ही इसलिए करते हैं ताकि वो होनेमून पर गोवा या मनाली जाएं और रिश्तेदारों के, दोस्तों के व्हाट्सएप पर मैगी वाली फोटो भेजकर अपने को आदर्श और लविंग न्यूली वेडेड सिद्ध कर सकें. चाहे वो लेट नाईट हंगर हो या फिर ग्रुप स्टडीज, पिकनिक और वेकेशन से लेकर कुछ हल्का फुल्का खाने तक मैगी में ऐसा बहुत कुछ है जो उसे सिर्फ एक नार्मल डिश नहीं बल्कि इमोशन बनाता है. लेकिन बात फिर वही है आदमी मैगी कितनी और कब तक खा सकता है? या फिर सवाल ये भी हो सकता है कि एक शादी शुदा मैगी कब तक खा सकता है? जवाब कई हो सकते हैं जैसे जब घर पर राशन / गैस ख़त्म हो जाए. बीवी बीमार पड़ जाए. घर पर कोई न हो. अब इन बातों के बाद उस परिस्थिति की कल्पना कीजिये कि व्यक्ति सुबह, दोपहर, शाम मैगी खा रहा है. यानी उसकी सुबह भी मैगी से हो रही है और शाम भी. ऐसी स्थिति में क्या होगा? जवाब है तलाक.

कर्नाटक के बेल्लारी में मैगी ने एक शादी शुदा जोड़े की पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी है

जी हां दिन के तीनों पहर मैगी खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो न हो. लेकिन इससे वैवाहिक जीवन की लंका जरूर लग सकती है और नौबत तलाक की आ सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ है कर्नाटक के बेल्लारी में. जहां मैगी के कारण एक नव दंपत्ति की हंसती खेलती खुशरंग ज़िंदगी बदरंग हो गयी है और नौबत अलगाव की आ गयी है. मामले की जानकारी किसी और ने कही बल्कि मैसूर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट जज एम एल रघुनाथन ने दी है जो खुद सकते में हैं.

जज साहब ने केस को मैगी केस का नाम दिया है. मैट्रिमोनियल केसेज पर हुई एक वार्ता के दौरान...

नयी नवेली शादी के अपने एक्साइटमेंट होते हैं. ऐसा ही एक एक्साइटमेंट है फेसबुक या इंस्टाग्राम पर हनीमून की 'मैगी' वाली फोटो शेयर करना. मतलब मैगी को लेकर जैसा क्रेज हम भारतीयों में है 15-20 % लोग शादी ही इसलिए करते हैं ताकि वो होनेमून पर गोवा या मनाली जाएं और रिश्तेदारों के, दोस्तों के व्हाट्सएप पर मैगी वाली फोटो भेजकर अपने को आदर्श और लविंग न्यूली वेडेड सिद्ध कर सकें. चाहे वो लेट नाईट हंगर हो या फिर ग्रुप स्टडीज, पिकनिक और वेकेशन से लेकर कुछ हल्का फुल्का खाने तक मैगी में ऐसा बहुत कुछ है जो उसे सिर्फ एक नार्मल डिश नहीं बल्कि इमोशन बनाता है. लेकिन बात फिर वही है आदमी मैगी कितनी और कब तक खा सकता है? या फिर सवाल ये भी हो सकता है कि एक शादी शुदा मैगी कब तक खा सकता है? जवाब कई हो सकते हैं जैसे जब घर पर राशन / गैस ख़त्म हो जाए. बीवी बीमार पड़ जाए. घर पर कोई न हो. अब इन बातों के बाद उस परिस्थिति की कल्पना कीजिये कि व्यक्ति सुबह, दोपहर, शाम मैगी खा रहा है. यानी उसकी सुबह भी मैगी से हो रही है और शाम भी. ऐसी स्थिति में क्या होगा? जवाब है तलाक.

कर्नाटक के बेल्लारी में मैगी ने एक शादी शुदा जोड़े की पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी है

जी हां दिन के तीनों पहर मैगी खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो न हो. लेकिन इससे वैवाहिक जीवन की लंका जरूर लग सकती है और नौबत तलाक की आ सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ है कर्नाटक के बेल्लारी में. जहां मैगी के कारण एक नव दंपत्ति की हंसती खेलती खुशरंग ज़िंदगी बदरंग हो गयी है और नौबत अलगाव की आ गयी है. मामले की जानकारी किसी और ने कही बल्कि मैसूर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट जज एम एल रघुनाथन ने दी है जो खुद सकते में हैं.

जज साहब ने केस को मैगी केस का नाम दिया है. मैट्रिमोनियल केसेज पर हुई एक वार्ता के दौरान रघुनाथन ने पत्रकारों को बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी जिसमें पति ने जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी को मैगी के अलावा और कुछ बनाना बिलकुल भी नहीं आता. अपनी अर्जी में युवक ने इस बात का भी जिक्र किया था कि जब पत्नी राशन लेने ग्रॉसरी स्टोर जाती है तो वो वहां से सिर्फ और सिर्फ मैगी ही लेकर आती है. 

युबक की शिकायत थी कि चाहे वो सुबह का नाश्ता हो या फिर रात का डिनर जब भी वो भूख की बात बीवी के सामने रखता वो मैगी उबालती और उसके सामने लाकर रख देती. युवक का आरोप था कि उसकी पत्नी को मैगी के अलावा कुछ पकाना नहीं आता और न ही वो कुछ पकाना सीखना ही चाहती है. शिकायत सुनकर भले ही आपको और हमें एक बार के लिए हंसी आए लेकिन ये बात उतनी भी छोटी नहीं है जितना इसे समझा जा रहा है. कोर्ट ने इस बात की गंभीरता को समझा और तलाक को मंजूरी दे दी. 

देखिये बात बहुत सीधी और शीशे की तरह साफ़ है. भले ही मैगी को हम भारतीय एक इमोशन की तरह ट्रीट करते हों लेकिन सातों दिन और चौबीसों घंटे मैगी खाना कई मायनों में सोच और कल्पना से परे है. कह सकते हैं कि ये अपनी तरह का एक अलग साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर है. ठीक है. कभी कभी मैगी खा लेने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन अगर कोई ये कहें कि सिर्फ मैगी ही खानी है तो भइया ऐसे जीवन कहां ही चल पाएगा. और पति पत्नी का जीवन तो शायद ही चल पाए. 

बेल्लारी के इस मामले में भी अगर गौर करें तो युवक का तर्क था कि उसकी पत्नी को कुछ बनाना नहीं आता था. ऐसे में सवाल ये है कि एक ऐसे वक़्त में जब नेट सस्ता हो और यूट्यूब पर हर दूसरा व्यक्ति खुद को शेफ कहकर अपना अपना यूट्यूब चैनल बना चुका हो तो क्या महिला ने एक बार भी वहां का रुख नहीं किया. देख लेती दो चार वीडियो क्या पता खिचड़ी, तहरी या दाल चावल टाइप का ही कुछ बनाना सीख जाती.

सुविधाएं होने के बावजूद महिला ने नहीं सीखा यानी ये अपने में साफ़ है कि उसके अंदर सीखने की चाह थी ही नहीं. बहरहाल अब जबकि जज साहब के हस्तक्षेप के बाद महिला पुरुष अलग अलग हो ही गए हैं तो हम सिर्फ मैगी बनाकर पति को खिलाने का अपराध करने वाली महिला से बस ये कहकर अपनी बात को विराम लेंगे कि भारत में 70% भारतीय स्वस्थ आहार का खर्च नहीं उठा सकते हैं, और हर साल 17 लाख लोग खराब आहार के कारण होने वाली बीमारियों के कारण मर जाते हैं. इसलिए वो अपना देख लें.

हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि अगर जान हैं तो ही जहान है. बाकी मैगी ने आज शादी तोड़ी है क्या पता कल जिंदगी की डोर ही तोड़ दे.   

ये भी पढ़ें - 

तैय्यब अली ज़माने के लिए आशिक लड़की ने लड़का बन सांप भी मारा और लाठी भी नहीं तोड़ी!

संजय राउत के 5 'हलकट' बयान जो नॉटी तो बिल्कुल नहीं हैं

प्रयागराज में आत्महत्या करने गया कपल तो बच गया मगर प्यार डूबा और तड़प तड़प के मरा! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲