• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

कहीं आपकी धनतेरस की शॉपिंग लिस्ट भी तो लंबी नहीं?

    • पल्लवी त्रिवेदी
    • Updated: 05 नवम्बर, 2018 12:15 PM
  • 28 अक्टूबर, 2016 04:43 PM
offline
धनतेरस की शॉपिंग लिस्ट अगर लंबी है तो इसे पढ़ना जरूरी है, कहीं आपके घर में भी तो ये सब नहीं हो रहा.

गुल्ली धनतेरस की शॉपिंग के लिए लिस्ट तैयार कर रही थी

1- एक काला कुकर जैसा टीवी में आता है

2- एक चाय की पतीली कॉपर बेस वाली

3- इडली स्टैंड 24 इडली वाला

4- नया महाराजा स्टाइल की चम्मच का सेट

5- बाई के लिए कप सस्ते कप 2 फुटकर

6- मेहमानों के लिए कभी-कभी निकालने वाले कप 6

पप्पू को लिस्ट पढ़ते ही वह रेंगने वाला काला काला जानवर सूंघ कर चला गया जो इस अवसर पर विशेष रूप से इंसानों को सूंघने के लिए बिना नागा आ जाता है. जेब से थोड़ी ठनी हुई थी कुछ दिनों से पप्पू की. वैसे भी दीवाली महीने के आखिरी दिन पड़ रही थी. पप्पू ने लगभग रिरियाते हुए कहा-'यार गुल्ली, ये सब तो है अपने पास. वैसे भी धनतेरस पर सब महंगा मिलता है, भीड़ भड़क्का भी रहता है. अपन फिर कभी ले लेंगे ये सारे बर्तन'.

धनतेरस पर बर्तन खरीदने से ही तो लक्ष्मी मैया खुश होंगी

'अरे ऐसे कैसे, धनतेरस पर खरीदने से ही तो लक्ष्मी मैया खुश होंगी. लेना तो आज ही है. कायदे से तो तुम्हें मुझे सोने के कंगन दिलाने चाहिए ,पर मैं खुद बजट में चलने वाली महिला हूं. सिर्फ बर्तन पर ही मान रही हूं.'

'गुल्ली, तनखा भी नहीं आयी अभी तो. आज 28 तारीख है' पप्पू फिर किंकियाये. 'अच्छा, कुछ कम कर दे इसमें से'

'हां ये ठीक है. शगुन का शगुन हो जाएगा और मेरे प्यारे पप्पू को पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे' गुल्ली अति प्रसन्न होते हुए बोली. फिर लिस्ट में काटा पीटी करके उसने कहा 'लो, बाई के कप हटा दिए. अगले महीने ले लेंगे'.

पप्पू के पास से नागराज अभी हटे नहीं थे कि उनको पता था कि अभी पप्पू को एकाध बार और सूंघना पड़ सकता है. पप्पू को उन्होंने सूंघा और लगे...

गुल्ली धनतेरस की शॉपिंग के लिए लिस्ट तैयार कर रही थी

1- एक काला कुकर जैसा टीवी में आता है

2- एक चाय की पतीली कॉपर बेस वाली

3- इडली स्टैंड 24 इडली वाला

4- नया महाराजा स्टाइल की चम्मच का सेट

5- बाई के लिए कप सस्ते कप 2 फुटकर

6- मेहमानों के लिए कभी-कभी निकालने वाले कप 6

पप्पू को लिस्ट पढ़ते ही वह रेंगने वाला काला काला जानवर सूंघ कर चला गया जो इस अवसर पर विशेष रूप से इंसानों को सूंघने के लिए बिना नागा आ जाता है. जेब से थोड़ी ठनी हुई थी कुछ दिनों से पप्पू की. वैसे भी दीवाली महीने के आखिरी दिन पड़ रही थी. पप्पू ने लगभग रिरियाते हुए कहा-'यार गुल्ली, ये सब तो है अपने पास. वैसे भी धनतेरस पर सब महंगा मिलता है, भीड़ भड़क्का भी रहता है. अपन फिर कभी ले लेंगे ये सारे बर्तन'.

धनतेरस पर बर्तन खरीदने से ही तो लक्ष्मी मैया खुश होंगी

'अरे ऐसे कैसे, धनतेरस पर खरीदने से ही तो लक्ष्मी मैया खुश होंगी. लेना तो आज ही है. कायदे से तो तुम्हें मुझे सोने के कंगन दिलाने चाहिए ,पर मैं खुद बजट में चलने वाली महिला हूं. सिर्फ बर्तन पर ही मान रही हूं.'

'गुल्ली, तनखा भी नहीं आयी अभी तो. आज 28 तारीख है' पप्पू फिर किंकियाये. 'अच्छा, कुछ कम कर दे इसमें से'

'हां ये ठीक है. शगुन का शगुन हो जाएगा और मेरे प्यारे पप्पू को पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे' गुल्ली अति प्रसन्न होते हुए बोली. फिर लिस्ट में काटा पीटी करके उसने कहा 'लो, बाई के कप हटा दिए. अगले महीने ले लेंगे'.

पप्पू के पास से नागराज अभी हटे नहीं थे कि उनको पता था कि अभी पप्पू को एकाध बार और सूंघना पड़ सकता है. पप्पू को उन्होंने सूंघा और लगे हाथों, कान में एक उपाय भी बता दिया.

ए बाई ...पप्पू को राम जाने क्या हुआ कि पप्पू चक्कर खाकर बेहोश हो गया. गुल्ली महाराजा स्टाइल की चम्मच भूलभाल कर पप्पू को होश में लाने का जतन करने लगी. जब गुल्ली पप्पू के लिए पानी लाने गयी तब पप्पू ने खुद को एक आंख मारी, एक बार मुस्कुराया और फिर से मूर्छा में चला गया.

शाम के आठ बजे हैं. डॉक्टर आकर देख गया है और पप्पू होश में तो आ गए हैं पर किसी को ठीक से पहचान नहीं रहे हैं. डॉक्टर ने थकान के असर से कमजोरी बताई है और पूरा आराम बताया है. पप्पू बीच बीच में घड़ी देख लेते है कि 12 बजें, ये धनतेरस की बला टले और वो होश में आये.

उधर गुल्ली ठोड़ी पर उंगली धरे सोच में डूबी है कि जे साला पप्पू थक काहे से गया ?

ये भी पढ़ें- 

फेस्टिव सीजन की ऑनलाइन शॉपिंग में ये 10 बातें न भूलना...

क्या ले गए ये 20 साल हमारी दीवाली से?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲