• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Isabelle Kaif की पोस्ट अमीरों का चोंचला है, वरना साली वही जो शादी बाद जीजा के जूते चुराए!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 11 दिसम्बर, 2021 05:29 PM
  • 11 दिसम्बर, 2021 05:29 PM
offline
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding -बड़े लोगों की शादी के अपने टंटे हैं, गर जो इसाबेल हमारे घर में होतीं तो वो नए जीजू के मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट न लिखतीं बल्कि ये प्लानिंग करतीं कि जूता चुराई की रस्म में क्या करना है? कितने पैसे लेकर मामले का निपटारा करना है?

तो भइया आखिरकार कट ही गया बवाल. हो गई कैटरीना कैफ और विक्की की शादी. बन गईं कैटरीना मिस से मिसेज. अच्छा क्योंकि इस शादी को लेकर मीडिया से कहीं ज्यादा खुद जनता बौराई थी इसलिए विक्की और कैटरीना दोनों ने कुल जमा 4 तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने सेलेब्रिटी होने की जिम्मेदारी पूरी कर ली हैं. अब मीडिया इन 4 तस्वीरों से जहां 40 से ऊपर आर्टिकल लिख सकती है. तो वहीं विक्की और कैटरीना के फैंस भी चाहें तो इन तस्वीरों को फ्रेम कराकर रख सकते हैं. हो सकता है कि ये तस्वीर भविष्य की पीढ़ी को दिखाने के काम ही आ जाए. सच में इस शादी के अपने अंजाम तक पहुंचने ने बड़ी राहत दी है. बीते दिनों जैसा कई घरों का माहौल था पता चला कि थका मांदा पुरुष घर पहुंचा और बजाए चाय पानी देने के घर पर उपस्थित महिला ने उस पर इस शादी से जुड़े सवालों की बौछार कर दी. कैटरीना ने हल्दी में क्या पहना होगा? संगीत में गानों का सिलेक्शन किसने किया होगा? विक्की क्लीन शेव होकर शादी करेंगे या उनका वही बियर्ड लुक होगा? मेहमानों में कौन कौन है? खाने में क्या क्या आइटम हैं? उफ़! जितने मुंह नहीं उससे कहीं ज्यादा सवाल.

विक्की की शान में कसीदे पढ़ने वाली इसाबेल ने काश भारतीय शादियों में जीजा साली का रिश्ता देखा होता

शादी निपट चुकी है. खा पीकर. गिफ्ट देकर. फ़ोटो वोटो खिंचवाकर मेहमान अपने अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में कैट की बहन और विक्की की साली इसाबेल के सामने आने और कुछ जरूरी बातें कहने ने एक नए संवाद को पंख दे दिए हैं. कैट की बहन इसाबेल ने विक्की का अपनी 'क्रेजी' फैमिली में सवगत किया है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है.

अच्छा क्योंकि बात इसाबेल के अलावा विक्की और कैट से जुड़ी थी इसलिए इस पोस्ट का वायरल हुआ स्वाभाविक था. इसाबेल के शानदार कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी...

तो भइया आखिरकार कट ही गया बवाल. हो गई कैटरीना कैफ और विक्की की शादी. बन गईं कैटरीना मिस से मिसेज. अच्छा क्योंकि इस शादी को लेकर मीडिया से कहीं ज्यादा खुद जनता बौराई थी इसलिए विक्की और कैटरीना दोनों ने कुल जमा 4 तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने सेलेब्रिटी होने की जिम्मेदारी पूरी कर ली हैं. अब मीडिया इन 4 तस्वीरों से जहां 40 से ऊपर आर्टिकल लिख सकती है. तो वहीं विक्की और कैटरीना के फैंस भी चाहें तो इन तस्वीरों को फ्रेम कराकर रख सकते हैं. हो सकता है कि ये तस्वीर भविष्य की पीढ़ी को दिखाने के काम ही आ जाए. सच में इस शादी के अपने अंजाम तक पहुंचने ने बड़ी राहत दी है. बीते दिनों जैसा कई घरों का माहौल था पता चला कि थका मांदा पुरुष घर पहुंचा और बजाए चाय पानी देने के घर पर उपस्थित महिला ने उस पर इस शादी से जुड़े सवालों की बौछार कर दी. कैटरीना ने हल्दी में क्या पहना होगा? संगीत में गानों का सिलेक्शन किसने किया होगा? विक्की क्लीन शेव होकर शादी करेंगे या उनका वही बियर्ड लुक होगा? मेहमानों में कौन कौन है? खाने में क्या क्या आइटम हैं? उफ़! जितने मुंह नहीं उससे कहीं ज्यादा सवाल.

विक्की की शान में कसीदे पढ़ने वाली इसाबेल ने काश भारतीय शादियों में जीजा साली का रिश्ता देखा होता

शादी निपट चुकी है. खा पीकर. गिफ्ट देकर. फ़ोटो वोटो खिंचवाकर मेहमान अपने अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में कैट की बहन और विक्की की साली इसाबेल के सामने आने और कुछ जरूरी बातें कहने ने एक नए संवाद को पंख दे दिए हैं. कैट की बहन इसाबेल ने विक्की का अपनी 'क्रेजी' फैमिली में सवगत किया है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है.

अच्छा क्योंकि बात इसाबेल के अलावा विक्की और कैट से जुड़ी थी इसलिए इस पोस्ट का वायरल हुआ स्वाभाविक था. इसाबेल के शानदार कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इसाबेल ने विक्की और कैटरीना कैफ के फेरे की फ़ोटो को शेयर करते हुए अपने जीजा विक्की का स्वागत एकदम जुदा अंदाज में किया है.

बात इसाबेल के पोस्ट की हो तो अपनी पोस्ट में इसाबेल ने लिखा कल मुझे एक भाई मिल गया हमारी क्रेजी फैमली में आपका स्वागत है. इसाबेल ने जैसे ही इस तस्वीर को पोस्ट किया प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी. तमाम लोगों ने विक्की और कैट को नए जीवन की शुभकामनाएं दीं.

जैसा कि हम बता चुके हैं कैट और विक्की की शादी का टंटा आखिरकार खत्म हो गया है इसलिए अब इस शादी पर बात करने का क्या ही फायदा. लेकिन जिस तरह ये शादी हुई है और इस शादी के बाद जैसा रवैया कैट की बहन इसाबेल का था उसने हमें बता दिया है कि बड़े लोगों की सिर्फ शादी ही नहीं अलग होती. शादियों में उनका अंदाज भी अलग होता है.

इस बात को पढ़कर विचलित होने की तो कोई जरूरत है ही नहीं. हम जो कह रहे हैं बिल्कुल सही कह रहे हैं और पूरे होशोहवास में कह रहे हैं. आप खुद बताइये कि क्या हमारे परिवारों में नए जीजा के आने के फौरन बाद सालियां जीजे की शान में कसीदे पढ़ती हैं? वो भी इंस्टाग्राम पर?

देखिए हम फ़ोटो डालने की बात नहीं कर रहे. बिल्कुल डाली जाती हैं तस्वीरें लेकिन ये सब शादी के 10-12 दिन बाद ही होता है. अच्छा चूंकि यहां जिक्र साली समुदाय का हुआ है तो क्या हम आम भारतीयों की नई नवेली सालियां इतनी ही सहज होती हैं?

अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आप मिलों लंबी और बड़ी बड़ी दिखावटी बातें कर सकते हैं. लेकिन सच यही है कि शादी के फौरन बाद सालियां इसी फिराक में रहती हैं कि जूता चुराई की रस्म को कैसे भव्य बनाया जाए? ऐसी क्या तिकड़म लगाई जाए कि जीजा जूते का अधिक से अधिक पैसा दे.

बात सीधी और साफ है भारत में शादी का मतलब रस्में हैं और अगर इन रस्मों में जूता चुराई की रस्म न हो तो सारी बात अधूरी है. कई लड़कियां होतीं हैं जिनका मानना है कि उनकी बहनों की शादी सिर्फ इसलिए होनी चाहिए ताकि वो जूता चुराई की रस्म को खुलकर एन्जॉय कर सकें.

अब इन बातों को अगर हम इसाबेल के कॉन्टेस्ट में देखें तो इसाबेल की कहानी ही अलग है. जिस घर में उन्हें जूता चुराई की रस्म की तैयारी को अंजाम देना चाहिए. जीजे विक्की से अधिक से अधिक रुपए ऐंठने की प्लानिंग करनी चाहिए उस घर में यदि ये सब छोड़कर इंस्टाग्राम-इंस्टाग्राम खेला जाएगा तो सवाल तो उठेंगे ही.

साफ है कि शादी के पावन पर्व पर इस तरह इंस्टाग्राम खेलते हुए इसाबेल ने भारतीय साली समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और हर सूरत में इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए.

अंत में बस इतना ही कि इसाबेल को इस बात को समझना चाहिए था कि कैट की शादी वन्स इन ए लाइफ टाइम मूमेंट था. ऐसे में उन्हें इंस्टाग्राम खेलना था तो उसके लिए पूरा जीवन पड़ा था. उन्हें अपना सारा फ़ोकस जूता चुराई और उसकी बाद की रस्मों पर रखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें -

Humour: कैटरीना कैफ की शादी की ड्रेस पर ये क्या लिखा है...!

इन देशों में है महिलाओं के लिए नारकीय कानून, कहीं रेप को रियायत, तो कहीं ऑनर किलिंग की छूट!

VickTrina Wedding: सलमान खान की जिससे भी रही यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲