• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

विक्की-कैटरीना के Pre Wedding photo shoot पर हम आम भारतीयों की पूरी Wedding कुर्बान है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 15 दिसम्बर, 2021 12:37 PM
  • 15 दिसम्बर, 2021 12:37 PM
offline
लव और ऑनर तो था ही लेकिन प्री वेडिंग फोटोशूट के जरिये विक्की और कैटरीना ने फैंस को ओ वाओ, लवली, नाइस पिक, स्वीट कपल, लव यू बोथ कहने का मौका दे दिया है. बाकी आज भी आम भारतीय के लिए प्री वेडिंग के नाम पर पार्कों में टहलना, फूलों के बीच गुजरना, इमारत की पुंगी पकड़ना दूर की कौड़ी है.

शादी Ones in a lifetime moment है. लेकिन अमीरों के लिए. मतलब अमीरों का तो शादी को लेकर ऐसा है कि हर मूमेंट सेलिब्रेट होता है. डीजे, डांस, खाना - पीना मौज मस्ती, फ़ोटो सेल्फ़ी और अब क्योंकि अमीरों में डेस्टिनेशन वेडिंग का चस्का सवार है सो घूमना फिरना सो अलग. वहीं आम आदमी की शादी बस हो जाती है. एक दो रस्मों के साथ. एक दो रस्में भी क्या हैं गर जो लड़का हुआ तो उसे ये टेंशन की शादी वाले दिन बैंड वाला लेट न कर दे और दोस्तों की 'व्यवस्था' का टेंशन सो अलग वहीं लड़की हुई तो बेचारी इसमें परेशान कि जिस पार्लर वाली को बोला है कहीं वो ऑड फाउंडेशन लगाकर शादी वाले मेकअप की लंका न लगा दे साथ ही मेहंदी का डिज़ाइन... उसका टेंशन लड़कियों को अलग ही लेवल की टेंशन देता है. यूं तो ये और इस जैसी और भी कई सारी बातें मौके बेमौके याद आ ही जाती हैं मगर आज ये क्यों याद आईं ? तार राजस्थान से और राजस्थान में हुई एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से जुड़े हैं.

अपने प्री वेडिंग शूट में कहर बरपा कर रहे हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

उफ भाईसाहब क्या हव्वा था विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर मतलब जिस गुपचुप ढंग से ये शादी हुई उतने गुपचुप ढंग से सड़क पर करतब दिखाने वाला जादूगर जमूरे की कलाई या गर्दन पर छुरा नहीं रखता. खूब प्रोपोगेंडा था इस शादी को लेकर. कौन आया? कौन नहीं आया? लंच और डिनर के मेन्यू में क्या है? फोटोज क्यों नहीं आ रहीं से लेकर तमाम तरह की चिंताएं देश और देश की जनता को घेरे हुए थीं.

लोग पूरी भक्ति के साथ इंस्टाग्राम खोलते. कैटरीना और विक्की के शादी जैसे इम्पॉर्टेन्ट इवेंट की फोटोज वहां नदारद होतीं वो बैरंग और खाली हाथ लौट आते.वाक़ई जितनी फिक्र लोगों को इस शादी की नहीं थी उससे ज्यादा फिक्र लोगों को फोटोज की थी. हर किसी को इन तस्वीरों...

शादी Ones in a lifetime moment है. लेकिन अमीरों के लिए. मतलब अमीरों का तो शादी को लेकर ऐसा है कि हर मूमेंट सेलिब्रेट होता है. डीजे, डांस, खाना - पीना मौज मस्ती, फ़ोटो सेल्फ़ी और अब क्योंकि अमीरों में डेस्टिनेशन वेडिंग का चस्का सवार है सो घूमना फिरना सो अलग. वहीं आम आदमी की शादी बस हो जाती है. एक दो रस्मों के साथ. एक दो रस्में भी क्या हैं गर जो लड़का हुआ तो उसे ये टेंशन की शादी वाले दिन बैंड वाला लेट न कर दे और दोस्तों की 'व्यवस्था' का टेंशन सो अलग वहीं लड़की हुई तो बेचारी इसमें परेशान कि जिस पार्लर वाली को बोला है कहीं वो ऑड फाउंडेशन लगाकर शादी वाले मेकअप की लंका न लगा दे साथ ही मेहंदी का डिज़ाइन... उसका टेंशन लड़कियों को अलग ही लेवल की टेंशन देता है. यूं तो ये और इस जैसी और भी कई सारी बातें मौके बेमौके याद आ ही जाती हैं मगर आज ये क्यों याद आईं ? तार राजस्थान से और राजस्थान में हुई एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से जुड़े हैं.

अपने प्री वेडिंग शूट में कहर बरपा कर रहे हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

उफ भाईसाहब क्या हव्वा था विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर मतलब जिस गुपचुप ढंग से ये शादी हुई उतने गुपचुप ढंग से सड़क पर करतब दिखाने वाला जादूगर जमूरे की कलाई या गर्दन पर छुरा नहीं रखता. खूब प्रोपोगेंडा था इस शादी को लेकर. कौन आया? कौन नहीं आया? लंच और डिनर के मेन्यू में क्या है? फोटोज क्यों नहीं आ रहीं से लेकर तमाम तरह की चिंताएं देश और देश की जनता को घेरे हुए थीं.

लोग पूरी भक्ति के साथ इंस्टाग्राम खोलते. कैटरीना और विक्की के शादी जैसे इम्पॉर्टेन्ट इवेंट की फोटोज वहां नदारद होतीं वो बैरंग और खाली हाथ लौट आते.वाक़ई जितनी फिक्र लोगों को इस शादी की नहीं थी उससे ज्यादा फिक्र लोगों को फोटोज की थी. हर किसी को इन तस्वीरों को अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना और ट्विटर पर ट्वीट कर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना लेकिन सबकी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं.

लोगों को लगा कि विक्की और कैटरीना दोनों ही अपनी शादी को पब्लिक डोमेन में नहीं लाएंगे लेकिन फिर जो तस्वीरों का आना शुरू हुआ खत्म होने नाम नहीं ले रहा है . इसी क्रम में विक्की और कैटरीना ने अपनी प्री वेडिंग तस्वीरों को अपने फैंस से साझा कर मुक्ति पा ली है. प्री वेडिंग शूट में चाहे वो कैटरीना हों या विक्की दोनों ही गज़ब लग रहे हैं. तस्वीरों में कैटरीना जहां पीच कलर की साड़ी में हैं तो वहीं विक्की ने शेरवानी पहनी हुई है.

लेकिन ग़ालिब की परिकल्पना के तहत इस सवाल पर जवाब के रूप में दिल बहलाने के लिए 70 जवाब आ सकते हैं लेकिन जो सच्चाई है वो न आपसे छिपी है और न ही हमसे. ऐसा नहीं है कि प्री वेडिंग के नाम पर इस तरह के फ़ोटो शूट नहीं होते हैं. बिल्कुल होते हैं. जरूर होते हैं लेकिन दुनिया जानती है कि तस्वीरें कैसी आती हैं. ऐसे प्री वेडिंग शूट्स में कपल कुछ नहीं करता और अगर थोड़ा बहुत कर भी लिया तो वो होता है फोटो ग्राफर के बताए हुए निर्देशों का पालन करना.

यानी अगर फोटोग्राफर कपल को प्री वेडिंग के लिए किसी हिस्टॉरिकल मॉन्युमेंट पर ले जाए और कहे कि दोनों इमारत की पुंगी की तरफ हाथ करो तो कपल ऐसा करता है. या फिर दो फूलों के बीच खड़ा करना. पार्क में लगे पेड़ के पते पकड़ना. आम आदमी के फोटो शूट में अगर कुछ कमाल का होता है तो वो होते हैं कपल के एक्सप्रेशन जो कभी एकदूसरे से मैच नहीं करते और क्योंकि फोटो ग्राफर भी इस बात को जानता है तो वो भी ज्यादा मेहनत नहीं करता.

काम होने से मतलब है काम होना चाहिए का सिद्धांत चलता है उस पल. खैर बात विक्की कैटरीना की हुई है तो दोनों अच्छे लग रहे हैं. अपना तो प्री वेडिंग छोड़िये वेडिंग का फोटो शूट भी अच्छा न आया, क्यों न इसी को देखकर काम चला लिया जाए. शायद इससे बेचैन दिल को करार आ ही जाए. 

ये भी पढ़ें -

Humour: कैटरीना कैफ की शादी की ड्रेस पर ये क्या लिखा है...!

गुजरात में दोपहर में सोने पर महिला की पिटाई, ये गुनाह तो दो गुना है...

Parag Agrawal के ट्विटर सीईओ बनने से ज्यादा कंगना को खुशी है जैक चचा की विदाई की 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲