• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

सच्चे क्रास सेलर 'नाऊ' हैं, बैंकिये और बेचारे बीमा वाले नाहक बदनाम हैं!

    • राज वर्मा
    • Updated: 18 मार्च, 2023 10:18 PM
  • 18 मार्च, 2023 10:18 PM
offline
बाजार में तमाम तरह के उत्पाद हैं और उतनी ही तरह के दुकानदार लेकिन नाई इन सब में सबसे अलग है. ये व्यक्ति के बार बार लगातार मना करने के बावजूद उसे कुछ भी बेच सकता है. कह सकते हैं कि सच्चे क्रास सेलर तो ये नाऊ ही होते हैं. बैंकिये बेचारे तो नाहक बदनाम हैं कि वो बैलेंस पूछने आये ग्राहक को भी बीमा/म्यूचुअल फण्ड भेड़ने में लग जाते हैं.

समर्पित क्रास सेलर तो नाऊ ही होता है, बड़े सलून वाला नहीं, छोटी दुकान वाला जिसका वह मालिक भी होता है. क्रास सेलिंग में वह इस कदर प्रवीण और समर्पित होता है कि भले ही आप साइड कटिंग कराने क्यों न गये हों, वह पूछ ही लेता है, बल्कि आग्रह करता है, 'साहब ! मसाज कर दें, फेसियल कर दें. करा लें ! स्किन कैसी रूखी हो गयी है. कलर करवा लीजिए. जड़ों के पास सफेदी झलकने लगी है!' आपके बाल काले हों और आप कुछ युवा हों तो लट या कुछ बाल डिफरेण्ट कलर में कराने को लुभाता है.

नाइयों में ये गुण हैं कि कैसे भी करके वो अपनी बातें मनवा लेते हैं

ब्लीच, फेसियल, मसाज जाने क्या क्या बताता है. साथ में यह बताना नहीं भूलता कि बस पन्द्रह मिनट लगेगा (जो करवाने पर पौन घण्टा तक होता है ) यह सब ऑफर वह उसे भी देता है जो दसियों बार अनसुनी कर चुका होता है या साफ मना कर चुका होता है. क्या पता, ग्यारहवीं/बारहवीं बार में कुछ करा ही ले.

उसे भी ऑफर देता है जो बैठते ही बता देता है कि इतने छोटे कर दो कि दो-ढाई महीने की फुरसत हो जाये ! चम्पी तो बिना कहे कर ही देता है. इस बहाने वह अपनी खीझ निकालता है - बालों में उंगलियां  डाल कर नोचता/खींचता है, पर हौले-हौले.

सर और गरदन पर मुक्कियां  मारता है, गरदन मोड़ कर ऐसे चिटकाता है कि हम करें तो टूट ही जाये. यह उसकी एड ऑन सर्विस होती है, निःशुल्क.

कभी तो बैठते ही साधिकार घोषित कर देता है, 'कटिंग, शेव और मसाज.' अब दो तिहाई काम तो आप कराने आये ही होते हैं तो एक तिहाई को मना नहीं कर पाते. फिर आपसे दुनिया जहान की और आपको रुचने/चढ़ाने वाली बातें भी तो झलता है.

नौव्वे की दुकान पर ही ये सब मिलेगा, ब्राण्डेड, ऑफिस से सुसज्जित, स्टार कैटेगरी के और आपसे भी स्मार्ट कारीगरों वाले सलूनों पर नहीं. सच्चे क्रास सेलर...

समर्पित क्रास सेलर तो नाऊ ही होता है, बड़े सलून वाला नहीं, छोटी दुकान वाला जिसका वह मालिक भी होता है. क्रास सेलिंग में वह इस कदर प्रवीण और समर्पित होता है कि भले ही आप साइड कटिंग कराने क्यों न गये हों, वह पूछ ही लेता है, बल्कि आग्रह करता है, 'साहब ! मसाज कर दें, फेसियल कर दें. करा लें ! स्किन कैसी रूखी हो गयी है. कलर करवा लीजिए. जड़ों के पास सफेदी झलकने लगी है!' आपके बाल काले हों और आप कुछ युवा हों तो लट या कुछ बाल डिफरेण्ट कलर में कराने को लुभाता है.

नाइयों में ये गुण हैं कि कैसे भी करके वो अपनी बातें मनवा लेते हैं

ब्लीच, फेसियल, मसाज जाने क्या क्या बताता है. साथ में यह बताना नहीं भूलता कि बस पन्द्रह मिनट लगेगा (जो करवाने पर पौन घण्टा तक होता है ) यह सब ऑफर वह उसे भी देता है जो दसियों बार अनसुनी कर चुका होता है या साफ मना कर चुका होता है. क्या पता, ग्यारहवीं/बारहवीं बार में कुछ करा ही ले.

उसे भी ऑफर देता है जो बैठते ही बता देता है कि इतने छोटे कर दो कि दो-ढाई महीने की फुरसत हो जाये ! चम्पी तो बिना कहे कर ही देता है. इस बहाने वह अपनी खीझ निकालता है - बालों में उंगलियां  डाल कर नोचता/खींचता है, पर हौले-हौले.

सर और गरदन पर मुक्कियां  मारता है, गरदन मोड़ कर ऐसे चिटकाता है कि हम करें तो टूट ही जाये. यह उसकी एड ऑन सर्विस होती है, निःशुल्क.

कभी तो बैठते ही साधिकार घोषित कर देता है, 'कटिंग, शेव और मसाज.' अब दो तिहाई काम तो आप कराने आये ही होते हैं तो एक तिहाई को मना नहीं कर पाते. फिर आपसे दुनिया जहान की और आपको रुचने/चढ़ाने वाली बातें भी तो झलता है.

नौव्वे की दुकान पर ही ये सब मिलेगा, ब्राण्डेड, ऑफिस से सुसज्जित, स्टार कैटेगरी के और आपसे भी स्मार्ट कारीगरों वाले सलूनों पर नहीं. सच्चे क्रास सेलर तो ये नाऊ ही होते हैं. बैंकिये बेचारे तो नाहक बदनाम हैं कि वो बैलेंस पूछने आये ग्राहक को भी बीमा/म्यूचुअल फण्ड भेड़ने में लग जाते हैं और लोन के साथ तो बीमा देते ही देते हैं. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲