• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

मैगी में दही... अरे भइया ये गुनाह है, दो गुना है, तीन गुना है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 22 नवम्बर, 2020 12:26 PM
  • 22 नवम्बर, 2020 12:26 PM
offline
भगवान ने दुनिया बनाई. दुनिया ने मैगी (Maggi) बनाई और फिर इस मैगी ने बैचलर्स से लेकर उन शादीशुदाओं की जिंदगी बनाई जिनकी बीवियां मायके गयीं होती है. लोगों ने मैगी को लेकर भांति भांति के एक्सपेरिमेंट्स किये होंगे मगर जब कोई मैगी में दही डालकर खाए तो किसी भी तरह के संवाद पर विराम लग जाता है. मैगी में दही गुनाह नहीं दो गुना है. तीन गुना है.

ज़िंदगी की सारी खुशियां और नेमतें एक तरफ़ मैगी (Maggi) एक तरफ़. मेरी छोड़ो यार मुझ जैसे बहुतेरे हैं, जिनकी सुबह का आगाज़ मैगी से होता है फिर जब शाम होती है तो गुड नाईट का सहारा भी यही बेचारी मैगी है. मैटर बहुत सीधा है. इधर- उधर की बात ही नहीं करनी. भगवान ने दुनिया बनाई. दुनिया ने मैगी बनाई और फिर इस मैगी ने बैचलर्स से लेकर उन शादीशुदाओं की जिंदगी बनाई जिनकी बीवियां मायके गयीं होती है. मैगी के मामले में जो एक बात मुझे बहुत जचती है वो ये कि इसे खाने का कोई वक़्त नहीं होता. सुबह खाना चाहो सुबह खा लो. शाम हुई तब खा लो, दिन दोपहर खा लो. सोने से पहले खा लो, उतने के बाद खा लो. और एक बात और ऐसा नहीं है कि मैगी सिर्फ उबाल के खाई जाती है. इसकी भेलपुरी बनती है और कई लोग तो इसे कच्चा ही खाते हैं. यानी पैकेट को क्रश करो, उसे खोलो और गप- गप कच्चा ही खा लो.

तमाम लोग अपने खानपान के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और मैगी भी इससे अछूती नहीं है

मैगी को लेकर सब कुछ बहुत सिंपल है. क्यों? यही लग रहा है न ? नहीं मेरे दोस्त जिस तरह मित्थुन की हर पिक्चर की हैप्पी एंडिंग नहीं होती वैसा ही कुछ मामला मैगी का भी है. जैसे सावधानी हटने पर दुर्घटना घट जाती है वैसे ही ज्यादा एक्सपेरिमेंट जो किया तो मैगी की लंका लग जाती है.

कल्पना कीजिये आदमी मैगी के साथ क्या क्या कर सकता है? आपने बहुत सोचा तो ज्यादा से ज्यादा आपके दिमाग में आएगा कि आदमी मैगी में शिमला मिर्च और अजीनोमोटो डालकर उसका चाउमीनिकरण कर सकता है और गर जो कोई ज्यादा ही बड़ा दीवाना हुआ तो वो मसाला अलग करके उसमें दूध चीनी डाल देगा और उसे एक कॉन्टिनेंटल डेजर्ट में कन्वर्ट कर सकता है.

बात एक्सपेरिमेंट की चल रही है तो कल्पना के चाहे जितने भी घोड़े दौड़ा लीजिए मैगी के केस में एक्सपेरिमेंट के कोई बहुत...

ज़िंदगी की सारी खुशियां और नेमतें एक तरफ़ मैगी (Maggi) एक तरफ़. मेरी छोड़ो यार मुझ जैसे बहुतेरे हैं, जिनकी सुबह का आगाज़ मैगी से होता है फिर जब शाम होती है तो गुड नाईट का सहारा भी यही बेचारी मैगी है. मैटर बहुत सीधा है. इधर- उधर की बात ही नहीं करनी. भगवान ने दुनिया बनाई. दुनिया ने मैगी बनाई और फिर इस मैगी ने बैचलर्स से लेकर उन शादीशुदाओं की जिंदगी बनाई जिनकी बीवियां मायके गयीं होती है. मैगी के मामले में जो एक बात मुझे बहुत जचती है वो ये कि इसे खाने का कोई वक़्त नहीं होता. सुबह खाना चाहो सुबह खा लो. शाम हुई तब खा लो, दिन दोपहर खा लो. सोने से पहले खा लो, उतने के बाद खा लो. और एक बात और ऐसा नहीं है कि मैगी सिर्फ उबाल के खाई जाती है. इसकी भेलपुरी बनती है और कई लोग तो इसे कच्चा ही खाते हैं. यानी पैकेट को क्रश करो, उसे खोलो और गप- गप कच्चा ही खा लो.

तमाम लोग अपने खानपान के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते हैं और मैगी भी इससे अछूती नहीं है

मैगी को लेकर सब कुछ बहुत सिंपल है. क्यों? यही लग रहा है न ? नहीं मेरे दोस्त जिस तरह मित्थुन की हर पिक्चर की हैप्पी एंडिंग नहीं होती वैसा ही कुछ मामला मैगी का भी है. जैसे सावधानी हटने पर दुर्घटना घट जाती है वैसे ही ज्यादा एक्सपेरिमेंट जो किया तो मैगी की लंका लग जाती है.

कल्पना कीजिये आदमी मैगी के साथ क्या क्या कर सकता है? आपने बहुत सोचा तो ज्यादा से ज्यादा आपके दिमाग में आएगा कि आदमी मैगी में शिमला मिर्च और अजीनोमोटो डालकर उसका चाउमीनिकरण कर सकता है और गर जो कोई ज्यादा ही बड़ा दीवाना हुआ तो वो मसाला अलग करके उसमें दूध चीनी डाल देगा और उसे एक कॉन्टिनेंटल डेजर्ट में कन्वर्ट कर सकता है.

बात एक्सपेरिमेंट की चल रही है तो कल्पना के चाहे जितने भी घोड़े दौड़ा लीजिए मैगी के केस में एक्सपेरिमेंट के कोई बहुत ज्यादा ऑप्शन्स नहीं हैं.

तो गुरु अब दिल थाम लो. अच्छे से अच्छे शरीफ से शरीफ इंसान से गुनाह हो जाते हैं मगर तब क्या जब कोई बेहतरीन गरमा गरम मैगी बनाए और उसपर दही की कटोरी डाल दे. क्या कहोगे उसे? अच्छा हुआ इस युग में ईसा मसीह नहीं हैं. सच बता रहा हूं भाईसाहब ये वो गुनाह ए अज़ीम है जिसका प्रायश्चित करने के लिए येशू दोबारा सलीब पर चढ़ जाते.

मैगी में दही डालने की बात तफरीह, मजाक, जोक, लग रही होगी। लेकिन मेरे भाई ऐसा हुआ है. हां यहीं इसी दुनिया में ऐसे महानुभाव भी हैं जिन्होंने न केवल मैगी में दही डालने की बदचलनी की बल्कि बेशर्मी का परिचय देते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी डाली. जो जानते हैं ठीक है जो नहीं जानते हैं वो जान लें कि मामला जुड़ा है @acnymph नाम की यूजर से.

बहन मैगी खा रही थी ठीक था मगर कयामत तब हुई जब इसमें उस मैगी में दही डाल दी. इस दृश्य को जिस जिस ने देखा उसकी सांसें थम गईं. जो जहां था वहीं रुक गया. चिड़ियों ने चहचहाना बंद कर दिया. हवा ने सरसराना बंद कर दिया. ये ब्लंडर हुआ है. ये ब्लंडर हो चुका है.

कुल मिलाकर बात बस इतनी है मैगी में दही... ये गुनाह है. दो गुना है. तीन गुना है. ये नहीं होना चाहिए था. बिल्कुल नहीं होना चाहिए था. मगर अब जबकि ये हो चुका है मैं ईश्वर से बस इतना ही कहूंगा कि हे ईश्वर उस मैगी में दही डालने वाली लड़की को माफ करना वो नहीं जानती कि उसने क्या किया और क्यों किया.

मैं किसी को लेकर ओपिनियन नहीं बनाता और अपनी ही बात कहने और करने में यकीन रखता हूं. तो भइया बात ये है कि मैंने जीवन में एक से एक प्रयोग किये. एक से एक बेवकूफाना हरकतें की. अपनी शरारतों के चलते पाइप, बेलन डंडे से मार तक खाई लेकिन मैंने आज तक ऐसा कुछ नहीं किया. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई मेरी दो मिनट वाली मैगी के साथ इस तरह का बुरा व्यवहार करेगा.

ये भी पढ़ें -

Liberals बेमतलब खुश हैं बाइडेन के पूर्वजों ने हम हिन्दुस्तानियों की लंका लगाई थी!

OnePlus 8T 5G घर आने की ख़ुशी को Amazon ने 'बेबी वाॅश' से धो दिया

Nora Fatehi का तलवार डांस काश हमारी जिंदगी पर लटकी तलवार का ख़ौफ़ दूर कर दे!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲