• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

CWC Meeting: सिब्बल और आज़ाद को न तो ख़ुदा मिला, न ही विसाल-ए-यार

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 25 अगस्त, 2020 05:11 PM
  • 25 अगस्त, 2020 05:11 PM
offline
CWC Meeting में कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से कई बातें हुईं मगर इस मीटिंग में जो सुलूक दो विश्वासपात्रों कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और गुलाम नबी आज़ाद (Gulam Nabi Azad) के साथ हुआ, ये बेचारे न घर के ही रहे और न ही घाट के हुए.

मुहल्ले की लड़ाइयां दिलचस्प होती हैं. देखा आपने भी होगा. पता चला लड़ाई की शुरुआती वजह फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूड़ा फेंकना और उस कूड़े का अपने घर के दरवाजे पर बैठ पंचायत कर रही महिला पर गिर जाना हो. मगर जैसे जैसे भीड़ जुटती है. लोग बढ़ते हैं. कारण बदल जाते हैं और झगड़े का पूरा स्वरूप ही बदल जाता है बात उस घर की महिला के चरित्र की आ जाती है जहां से कूड़ा फेंका गया. वो महिला जो अपने घर के दरवाजे पर बैठ कर पंचायत कर रही होती है वो फर्स्ट फ्लोर वाली उस महिला को, जिसने कूड़ा फेंका होता है उसे चरित्रहीन बता देती है. फिलहाल झगड़ा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में चल रहा है और पार्टी के आकाओं ने सारा दोष कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) पर मढ़ दिया है. वर्तमान में ग़ुलाम नबी आज़ाद और काबिल सिब्बल की हालत फर्स्ट फ्लोर पर रहने और कूड़ा फेंकने वाली उस महिला की तरह हो गयी है जिसे अपने दरवाजे पर बैठकर पंचायत कर रही दूसरी महिला ने चरित्रहीन बताया है.

कांग्रेस ने जो दुर्दशा सिब्बल और आज़ाद के साथ की भगवान दुश्मन को भी ये दिन न दिखाए

इन बातों को पढ़कर टेंशन में आने की कोई जरूरत नहीं है. आलू या गन्ना बोने पर बैगन और टमाटर नहीं निकलते. आदमी वही काटता है जो उसने बोया हुआ होता है इसलिए यदि आज कांग्रेस पार्टी ने अपने दो मजबूत स्तंभों आज़ाद और सिब्बल की फजीहत की है तो इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी. जो फ़िल्म आज सिब्बल और आज़ाद के साथ बनी है ऐसी तमाम फिल्में ये दोनों महानुभाव पहले ही डायरेक्ट कर चुके हैं और कई मौके पूर्व में ऐसे भी आए हैं जब आलाकमान ने इन्हें शाबासी दी है. इनकी पीठ थापथपाई है.

जो जानते हैं अच्छी बात है जो नहीं जानते वो समझ लें कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. बैठक में बैठने वाले दो धड़ों...

मुहल्ले की लड़ाइयां दिलचस्प होती हैं. देखा आपने भी होगा. पता चला लड़ाई की शुरुआती वजह फर्स्ट फ्लोर से नीचे कूड़ा फेंकना और उस कूड़े का अपने घर के दरवाजे पर बैठ पंचायत कर रही महिला पर गिर जाना हो. मगर जैसे जैसे भीड़ जुटती है. लोग बढ़ते हैं. कारण बदल जाते हैं और झगड़े का पूरा स्वरूप ही बदल जाता है बात उस घर की महिला के चरित्र की आ जाती है जहां से कूड़ा फेंका गया. वो महिला जो अपने घर के दरवाजे पर बैठ कर पंचायत कर रही होती है वो फर्स्ट फ्लोर वाली उस महिला को, जिसने कूड़ा फेंका होता है उसे चरित्रहीन बता देती है. फिलहाल झगड़ा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में चल रहा है और पार्टी के आकाओं ने सारा दोष कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) पर मढ़ दिया है. वर्तमान में ग़ुलाम नबी आज़ाद और काबिल सिब्बल की हालत फर्स्ट फ्लोर पर रहने और कूड़ा फेंकने वाली उस महिला की तरह हो गयी है जिसे अपने दरवाजे पर बैठकर पंचायत कर रही दूसरी महिला ने चरित्रहीन बताया है.

कांग्रेस ने जो दुर्दशा सिब्बल और आज़ाद के साथ की भगवान दुश्मन को भी ये दिन न दिखाए

इन बातों को पढ़कर टेंशन में आने की कोई जरूरत नहीं है. आलू या गन्ना बोने पर बैगन और टमाटर नहीं निकलते. आदमी वही काटता है जो उसने बोया हुआ होता है इसलिए यदि आज कांग्रेस पार्टी ने अपने दो मजबूत स्तंभों आज़ाद और सिब्बल की फजीहत की है तो इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी. जो फ़िल्म आज सिब्बल और आज़ाद के साथ बनी है ऐसी तमाम फिल्में ये दोनों महानुभाव पहले ही डायरेक्ट कर चुके हैं और कई मौके पूर्व में ऐसे भी आए हैं जब आलाकमान ने इन्हें शाबासी दी है. इनकी पीठ थापथपाई है.

जो जानते हैं अच्छी बात है जो नहीं जानते वो समझ लें कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई है. बैठक में बैठने वाले दो धड़ों ओल्ड और न्यू में विभाजित थे और जैसा रायता मीटिंग में कई मुद्दों के बाद हुआ, वो गतिरोध नजर आया जो बताता है कि युवाओं की एक अलग कांग्रेस है जबकि बूढ़े बुजुर्गों और तजुर्बेकारों की कांग्रेस अलग है.

कंग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में सबसे दिलचस्प रुख पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके राहुल गांधी का रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं. राहुल का इशारा सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं की तरफ था जिन्होंने अभी बीते दिनों ही एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें बदलाव या ये कहें कि परिवर्तन की बात कही गयी थी. चिट्ठी में जो भी बातें लिखी थीं साफ था कि कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के चुनिंदा नेताओं ने राहुल गांधी कक नकारा मान लिया था.

तो भइया बात जब इतबी5 और इस हद तक सीरियस हो राहुल गांधी क्या अगर उनकी जगह पर आप और हम होते और कोई चिट्ठी-चिट्ठी खेलकर हमारी काबिलियत को संदेह के घेरे में डालता तो हम भी आहत नहीं बल्कि बहुत आहत होते.

राहुल भइया के आरोप गंभीर है जिसे सुनकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाराज हैं और पलटवार कर रहे हैं. कपिल सिब्बल चूंकि मीटिंग में ही थे और अपनी बुराई सुनकर उनसे रहा नहीं गया तो वहीं मौके पर ट्विटर खोलकर ट्वीट- ट्वीट खेलने लग गए. पार्टी के बरगदों में स्थान रखने वाले कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं.

मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया. पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए. फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. इस ट्वीट के बाद कपिल सिब्बल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी ने खुद उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. ऐसे में मैं अपना पुराना ट्वीट हटा रहा हूं.

अच्छा चूंकि बैठक में गुलाम नबी भाई आज़ाद भी मौजूद थे. उन्हें महसूस हुआ कि राहुल गांधी उनसे भी मुखातिब हैं और चूंकि उनपर लगातार आरोप लगा रहे हैं तो झल्लाकर कह बैठे कि अगर वह किसी भी तरह से भाजपा से मिले हुए हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे. आजाद ने कहा कि चिट्ठी लिखने की वजह कांग्रेस की कार्यसमिति थी. हालांकि, बाद में गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान को लेकर सफाई दी और कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

सवाल होगा कि 23 चिट्ठीबाजों में से आखिर गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ही क्यों बलि का बकरा बने? तो बताते चलें कि कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले पार्टी में 'लेटर' का दौर चलाते हुए 'लेटर बम' फोड़ा था. इस खत में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए थे. इसके अलावा ये भी कहा गया था किइस वक्त एक ऐसे अध्यक्ष की मांग है कि जो पूर्ण रूप से पार्टी को वक्त दे सके.

मतलब साफ है कि कहीं न कहीं इन 23 लोगों ने न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि सोनिया गांधी पर भी सवालिया निशान लगाए ऐसे में एक आदर्श बेटे का परिचय देते हुए राहुल गांधी ने इन्हें बीजेपी का एजेंट बताकर हर तरह का बदला ले लिया. बाक़ी इन लोगों का ये रवैया सोनिया गांधी तक को बुरा लगा जिनके ये लोग लंबे समय तक विश्वासपात्र थे और शायद इसी दुख में सोनिया ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.

अब जबकि राहुल गांधी ने चिट्ठी की टाइमिंग वाली बात कहकर इन नेताओं को न घर का रखा न घाट का, तो बात सीधी है CWC की मीटिंग के बाद इतना तो साफ हो गया है कि भले ही सिब्बल और आजाद ने पार्टी की राह में इतनी कुर्बानियां दीं हों, पूर्व से लेकर आजतक तीन का 13 किया हो मगर एक चिट्ठी... सिर्फ एक चिट्ठी के कारण इन्हें न तो ख़ुदा मिला न ही विसाल ए यार. शेम, शेम, शेम.

ये भी पढ़ें -

Sonia Gandhi Resignation की खबर के साथ कैसे कैसे विकल्प सामने आए?

Congress के बुजुर्ग नेता जैसा अध्यक्ष चाहते हैं - Rahul Gandhi कहां तक फिट होते हैं?

Sonia Gandhi resignation news: कांग्रेस तो अपने भीतर का 'चुनाव' भी हार रही है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲