• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Cut-Copy-Paste और Undo कमांड देने वाले क्रांतिकारियों को याद रखना जरूरी है

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 20 फरवरी, 2020 09:06 PM
  • 20 फरवरी, 2020 08:48 PM
offline
कंप्यूटर में कट कॉपी पेस्ट (Cut-Copy-Paste) की खोज करने वाले वो लैरी टेसलर ( Larry Tasler) के देहांत ने यह सोचने पर मजबूर किया है कि इनकी ही तरह एक और क्रांतिकारी खोज कंप्यूटर साइंटिस्ट वारेन टेटेलमैन (Warren Teitelman ) ने की थी, जो Undo यानी control z हमारे सामने लाए.

तमाम भसड़ के बीच ये सदी लैरी टेस्लर ( Larry Tasler) और वारेन टेटेलमैन (Warren Teitelman) के कारण भी याद की जाएगी. पहले वाले भाई ने हम फेस्बुकियों/ ब्लॉगर और ट्विटर चलाने को कट, कॉपी, पेस्ट (Cut, Copy, Paste) दिया, तो वहीं दूसरा वाले भाई यानी वारेन टेटेलमैन (Warren Teitelman) ने वक़्त की जरूरत को पहचाना और वो कंप्‍यूटर पर वो तोहफा दिया, जो हम अपनी असली जिंदगी में चाहते थे. यानी अपनी गलती को एक झटके में सुधार देने का. जी हां, ndo यानी कंट्रोल Z वारेन के कारण दुनिया के हवाले है. 1941 में जन्में और 12 अगस्त 2013 को स्वर्ग सिधारे Ctrl z वाले टेटेलमैन पर चर्चा होगी मगर पहले जिक्र लैरी टेस्लर का जो बीते दिनों ही स्वर्ग गए हैं. भले ही लैरी ने कट, कॉपी, पेस्ट के जरिये दुनिया को इजी बनाया हो मगर जो लेखक हैं, जो कवि हैं, जो ब्लॉग लिखते हैं, जो फोटोग्राफर हैं और तस्वीरें खींचते हैं या ये कहें कि कोई भी क्रिएटिव बंदा. दिन भर में एक बार तो होता ही होगा जब ये लैरी को या ये कहें कि इनके कट कॉपी पेस्ट को कोसते होंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से बात करते लैरी

मुझे ये नहीं पता कि लैरी ने कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट की खोज क्यों की लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि इन्होंने अच्छा नहीं किया. कई मौके आए हैं जब लैरी के इस बवाल ने मेरी नाम में दम किया. राइटर- फ़ोटोग्राफर तो दूर की कौड़ी हैं उदाहरण मैं खुद का देता हूं. सावन के दिन थे बाहर बारिश हो रही थी. मेरे एक हाथ में चाय का कप दूसरे हाथ में पकौड़ी थी. उन दिनों फेसबुक पर एक्टिव था तो लाइक कमेंट शेयर भी खूब मिलते थे. मैंने अपने फेसबुक वाले 'मितरों' के लिए कविता लिखी. मैंने खूब मेहनत से कविता लिखी. पन्ने फाड़ फाड़ के लिखी थी. स्याही फैला फैलाकर लिखी.

कविता पूरी हुई उसे मैंने फेसबुक पर...

तमाम भसड़ के बीच ये सदी लैरी टेस्लर ( Larry Tasler) और वारेन टेटेलमैन (Warren Teitelman) के कारण भी याद की जाएगी. पहले वाले भाई ने हम फेस्बुकियों/ ब्लॉगर और ट्विटर चलाने को कट, कॉपी, पेस्ट (Cut, Copy, Paste) दिया, तो वहीं दूसरा वाले भाई यानी वारेन टेटेलमैन (Warren Teitelman) ने वक़्त की जरूरत को पहचाना और वो कंप्‍यूटर पर वो तोहफा दिया, जो हम अपनी असली जिंदगी में चाहते थे. यानी अपनी गलती को एक झटके में सुधार देने का. जी हां, ndo यानी कंट्रोल Z वारेन के कारण दुनिया के हवाले है. 1941 में जन्में और 12 अगस्त 2013 को स्वर्ग सिधारे Ctrl z वाले टेटेलमैन पर चर्चा होगी मगर पहले जिक्र लैरी टेस्लर का जो बीते दिनों ही स्वर्ग गए हैं. भले ही लैरी ने कट, कॉपी, पेस्ट के जरिये दुनिया को इजी बनाया हो मगर जो लेखक हैं, जो कवि हैं, जो ब्लॉग लिखते हैं, जो फोटोग्राफर हैं और तस्वीरें खींचते हैं या ये कहें कि कोई भी क्रिएटिव बंदा. दिन भर में एक बार तो होता ही होगा जब ये लैरी को या ये कहें कि इनके कट कॉपी पेस्ट को कोसते होंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से बात करते लैरी

मुझे ये नहीं पता कि लैरी ने कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट की खोज क्यों की लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि इन्होंने अच्छा नहीं किया. कई मौके आए हैं जब लैरी के इस बवाल ने मेरी नाम में दम किया. राइटर- फ़ोटोग्राफर तो दूर की कौड़ी हैं उदाहरण मैं खुद का देता हूं. सावन के दिन थे बाहर बारिश हो रही थी. मेरे एक हाथ में चाय का कप दूसरे हाथ में पकौड़ी थी. उन दिनों फेसबुक पर एक्टिव था तो लाइक कमेंट शेयर भी खूब मिलते थे. मैंने अपने फेसबुक वाले 'मितरों' के लिए कविता लिखी. मैंने खूब मेहनत से कविता लिखी. पन्ने फाड़ फाड़ के लिखी थी. स्याही फैला फैलाकर लिखी.

कविता पूरी हुई उसे मैंने फेसबुक पर डाला. बहुत देर हो गई न तो किसी का लाइक आया न ही किसी ने कमेंट किया. मैं आहत था. मैंने मेहनत की थी. मैंने अपनी कविता उसी फेसबुक पर सर्च की. अभी मैं सर्च कर ही रहा था कि जो मैंने देखा मेरे तो प्राण ही निकल गए. तमाम लोगों ने उसे कॉपी करके अपने नाम के साथ कॉपी करके अपनी टाइम लाइन पर लगाया हुआ था. तब उस क्षण मुझे इस कट कॉपी पेस्ट की ताकत का एहसास हुआ. तब मेरी स्थिति काटो तो खून नहीं वाली थी.

ये तो बात हो गई सोशल मीडिया की. इसके अलावा भी कट कॉपी पेस्ट को लेकर दुःख कम नहीं हैं. इन्होंने लोगों का लिखना- पढ़ना छुड़वा दिया है. लोगों की क्रिएटिविटी मर गई है. लोग सीधे कॉपी कर रहे हैं और उस कॉपी किये हुए को अपनी अपनी सुचिता और सुविधा के अनुसार पेस्ट कर रहे हैं. विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है और इन सब के जिम्मेदार लैरी टेस्लर हैं. न वो होते न ये दिल आजरियां होतीं.

वारेन की खोज को भी कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी माना जाता है जिन्होंने हमें Control Z दिया.

लैरी के अलावा हमने जिक्र वारेन टेटेलमैन का किया था तो बता दें कि यदि कट, कॉपी, पेस्ट अंधेरा या ये कहें कि बुराई है तो वहीं टेटेलमैन का अविष्कार मतलब उनका Ctrl z उम्मीद की किरण है. सोचिये अगर Ctrl z हमारे जीवन रूपी कंप्यूटर में न होता. तो क्या होता? इससे हम गायब हुई चीजों को वापस ला सकते हैं. कंप्यूटर की ये एकलौती 'की' है जो कई मायनों में राम बाण है.

काश ऐसा कुछ हमारी जिंदगी में भी होता. हम चीजें लिखते. गलत लगने पर उसे हटाते और सही करके उसे सही जगह बैठा देते. लेकिन हकीकत और फ़साने में अंतर होता है. जो है वो हकीकत है जो हम सोच रहे हैं वो फ़साना है. फ़साने को एडिट किया जा सकता है मगर हकीकत जस की तस रहती है.

लैरी और वारेन ने जो भी खोज की उसका उद्देश्य मानवता की भलाई था मगर मानव बड़ा मायावी है वो हर चीज में नफा नुकसान देख लेता है कट कॉपी पेस्ट और Ctrl z दोनों में देखा. कट कॉपी पेस्ट को हमने विलेन बना दिया जबकि Ctrl z आज भी हमारा हीरो है और भविष्य में भी रहेगा.

ये भी पढ़ें -

Vyommitra: अंतरिक्ष में भारत के Gaganyaan mission का पहला रोबोटिक 'दोस्त'

Drone: सऊदी अरब पर हमले से मिली भविष्य के युद्ध की झलक

लैंडर विक्रम पर ISRO चीफ की बातें उम्‍मीद जगाती हैं, नाउम्‍मीदी भी 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲