• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

Chocolate Day: जानू आज बेबी को चॉकलेट नहीं दे रहा तो इसके पीछे भी साइंस है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 09 फरवरी, 2021 06:45 PM
  • 09 फरवरी, 2021 06:45 PM
offline
Chocolate day: दिलबर जानू- बेबी को चॉकलेट देना तो चाहता है लेकिन उसे बचपन में मम्मी से मिली नसीहत याद आ जाती है. मम्मी ने बताया था कि चॉकलेट से दांत खराब होते हैं और इतिहास गवाह है खराब दांतों में बेबी-जानू दिलबर को न भाएगी.

Rose Day, Propose Day उसके बाद Chocolate Day यानी Valentine's Week का तीसरा दिन. किसी भी आशिक से पूछ लीजिये. इसे लेकर जवाब यही मिलेगा कि इस वैलेंटाइन वाले पूरे हफ़्ते में सबसे इम्पॉर्टेन्ट दिन यही है. मतलब इस दिन की महत्ता तो कुछ ऐसी है कि बेचारे आशिक ने अगर गुर्दे बेच के, खून गिरवी रखकर पूरे हफ्ते गर्लसखी की सेवा की और वो गलती से इस दिन चॉकलेट ले जाना भूला तो सारा किया धरा बेकार. रोज, प्रपोज, टेडी, प्रॉमिस, आई लव यू, आई मिस यू सब एक तरफ. चॉकलेट एक तरफ. अपने आस पास देखिये. अपने दोस्तों, रिशरेदारों से बात कीजिये कई किस्से ऐसे मिलेंगे जिसमे ब्रेक अप की जिम्मेदार कत्थई काले या सफ़ेद रंग की चॉकलेट है. तो इसी क्रम में आज हम न केवल आपको इस बात से अवगत कराएंगे कि एक रिलेशनशिप में चॉकलेट का क्या महत्व होता है? बल्कि ये भी बताएंगे कि आखिर लड़के चॉकलेट का नाम सुनकर क्यों नाक भौं सिकोड़ते हैं.

अगर कट-टू-कट बात करें तो भले ही देश के लड़कों ने अपनी अपनी गर्ल फ्रेंड की हर इच्छा पूरी की हो. दोनों के बीच एक से एक और महंगे से महंगे गिफ्ट्स का एक्सचेंज हुआ हो, दोनों ने नई रिलीज मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी देखे हों लेकिन एक अदना सी चॉकलेट में ऐसा बहुत कुछ है जो रिश्तों की मिठास में कड़वाहट घोल देती है और उस स्थिति में नौबत रिलेशनशिप टूटने या सीधे कहें तो ब्रेक अप की आ जाती है.

लड़की चाहे जो भी हो शायद ही कोई होगी जिसे चॉकलेट नहीं पसंद हो

नहीं मजाक की बात हरगिज़ नहीं है. वो लड़कियों जो चॉकलेट को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक होती हैं जान लें. समझ लें इस बात को कि लड़के होते ही ऐसे हैं. हो जाती है गलतियां उनसे. भूल जाते हैं चॉकलेट देना लेकिन अगर उसकी कीमत ब्रेक अप है तो फिर ये एक ऐसा मुद्दा है जिसे यूएन में ले जाना चाहिए और तब तक मीटिंग्स,...

Rose Day, Propose Day उसके बाद Chocolate Day यानी Valentine's Week का तीसरा दिन. किसी भी आशिक से पूछ लीजिये. इसे लेकर जवाब यही मिलेगा कि इस वैलेंटाइन वाले पूरे हफ़्ते में सबसे इम्पॉर्टेन्ट दिन यही है. मतलब इस दिन की महत्ता तो कुछ ऐसी है कि बेचारे आशिक ने अगर गुर्दे बेच के, खून गिरवी रखकर पूरे हफ्ते गर्लसखी की सेवा की और वो गलती से इस दिन चॉकलेट ले जाना भूला तो सारा किया धरा बेकार. रोज, प्रपोज, टेडी, प्रॉमिस, आई लव यू, आई मिस यू सब एक तरफ. चॉकलेट एक तरफ. अपने आस पास देखिये. अपने दोस्तों, रिशरेदारों से बात कीजिये कई किस्से ऐसे मिलेंगे जिसमे ब्रेक अप की जिम्मेदार कत्थई काले या सफ़ेद रंग की चॉकलेट है. तो इसी क्रम में आज हम न केवल आपको इस बात से अवगत कराएंगे कि एक रिलेशनशिप में चॉकलेट का क्या महत्व होता है? बल्कि ये भी बताएंगे कि आखिर लड़के चॉकलेट का नाम सुनकर क्यों नाक भौं सिकोड़ते हैं.

अगर कट-टू-कट बात करें तो भले ही देश के लड़कों ने अपनी अपनी गर्ल फ्रेंड की हर इच्छा पूरी की हो. दोनों के बीच एक से एक और महंगे से महंगे गिफ्ट्स का एक्सचेंज हुआ हो, दोनों ने नई रिलीज मूवी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी देखे हों लेकिन एक अदना सी चॉकलेट में ऐसा बहुत कुछ है जो रिश्तों की मिठास में कड़वाहट घोल देती है और उस स्थिति में नौबत रिलेशनशिप टूटने या सीधे कहें तो ब्रेक अप की आ जाती है.

लड़की चाहे जो भी हो शायद ही कोई होगी जिसे चॉकलेट नहीं पसंद हो

नहीं मजाक की बात हरगिज़ नहीं है. वो लड़कियों जो चॉकलेट को लेकर कुछ ज्यादा ही भावुक होती हैं जान लें. समझ लें इस बात को कि लड़के होते ही ऐसे हैं. हो जाती है गलतियां उनसे. भूल जाते हैं चॉकलेट देना लेकिन अगर उसकी कीमत ब्रेक अप है तो फिर ये एक ऐसा मुद्दा है जिसे यूएन में ले जाना चाहिए और तब तक मीटिंग्स, सेमिनार,डिस्कशन का दौर चलना चाहिए जब तक कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं निकल आता.

चॉकलेट न दिए जाने को लेकर यूं तो हजारों हज़ार बातें हो सकती हैं. मगर देश की लड़कियों को जिनके दिलबर उन्हें जानू, बेबी, स्वीटी, स्वीटू कहकर संबोधित करते हैं. उन्हें इस छोटी सी बात को समझना चाहिए कि वो शख्स जिसने पिछले हफ्ते फ़लक से चांद सितारे तोड़ लाने की बात कही थी. अगर वो चॉकलेट नहीं दे रहा है तो इसे उसकी कंजूसी या इग्नोर करना न समझा जाए. हो सकता है कि आशिक के पास कुछ माकूल वजहें हों जिन्हें वो अपने महबूब के साथ शेयर न करना चाह रहा हो.

हो सकता है ये वाला पॉइंट थोड़ा विचलित कर दे. हम पर चॉकलेट और चॉकलेट डे विरोधी होने का स्टीकर लग जाए. लेकिन गुरु हम ये सब यूं ही नहीं कह रहे. अपने पास लॉजिक्स तो हैं ही साथ में रीजनिंग का भी पूरा पुलिंदा है. यूं तो गलतफहमी का जवाब सवा सौ साल पुराने हकीम लुकमान के पास भी नहीं है लेकिन फिर भी बताना बहुत जरूरी है कि अगर चॉकलेट डे के दिन आशिक अपनी जानू, बेबी, शोना को चॉकलेट नहीं दे रहा है तो इसका अहम कारण 'Health Reasons' हैं.

जानू, शोना, बेबी के लिए स्टोर पर चॉकलेट देखते ही आशिक को अपना बचपन और बचपन में मम्मी की कही वो बात याद आती है जिसमें चॉकलेट की डिमांड के वक़्त मम्मी ने लड़के को Cavity से अवगत कराते हुए बताया था कि चॉकलेट खाना गंदी बात है. अच्छे बच्चे चॉकलेट नहीं खाते. हर समय चॉकलेट खाने से Cavity हो जाती है. कीड़े लग जाते हैं फिर दांत सड़ जाते हैं.

अब आप ही बताइए क्या कोई आशिक चाहेगा कि चॉकलेट से जानू, बेबी, गुड्डी, शोना को कैविटी लगे. उसके दांत खराब हों सीधा जवाब है नहीं. तो अगर किसी जानू बेबी को चॉकलेट मिली तो अच्छी बात और जिसको नहीं मिली उसके लिए और अच्छी बात. आपका दिलबर वाक़ई आपको सच्चा प्यार करता है और उसे फिक्र भी है आपकी.

ये भी पढ़ें -

Propose Day: प्रपोज तो बस शाहरुख करते हैं आप और हम किस खेत की मूली हैं!

Propose Day: सुनो, प्रेम के प्रपोजल का कोई प्रोटोकॉल नहीं होता

एक ख़त उन लड़कियों के नाम जिनके हिस्से Rose Day पर गुलाब नहीं आए!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲