• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
ह्यूमर

राष्ट्रवाद के संचार का एक प्‍लान ये भी...

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 24 जुलाई, 2017 10:33 PM
  • 24 जुलाई, 2017 10:33 PM
offline
जेएनयू के वाइस चांसलर ने कैम्पस में टैंक और तोप रखने की बात की है. अपना राष्ट्रवाद दिखाने के लिए मेरे भी कुछ विशेष प्लान हैं.अब बस मैं सही मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूँ,जैसे ही सही मौका मिलेगा मैं दिखा दूंगा कि मुझमें कितना दम है.

मैं इस बात का समर्थन डंके की चोट पर करता हूं कि, एक राष्ट्र का विकास तब ही संभव है, जब उस राष्ट्र के अन्दर रह रहे लोगों में राष्ट्रवाद का संचार होता रहे. इसे यूं भी समझा जा सकता है कि अलग-अलग माध्यमों से राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रवाद का डोज निश्चित समय पर मिलते रहना चाहिए. इससे जहां एक तरफ सेहत अच्छी रहती है, तो वहीं दूसरी ओर व्यक्ति देशभक्ति की भावना से भी लबरेज रहता है.

बात बीते दिन की है. तमाम कारणों से विवादों और सोशल मीडिया के पक्के राष्ट्रवादियों की नजर में 'एंटीनेशनल' जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने क्रिकेटर गौतम गंभीर की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वीके सिंह से अपील की है कि उन्हें भारतीय सेना से एक तोप दिलाई जाए, जिसे यूनिवर्सिटी के भीतर रखा जाएगा. जिसे देखकर छात्र प्रेरणा लेते रहें कि हमारे देश के लिए जवान कितना बलिदान करते हैं.

कैम्पस से राष्ट्रवाद सिखाने के मुद्दे पर मैं 'वाइस चांसलर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं

इस मुद्दे और इस मुहीम पर मैं वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं. 'कैग की रिपोर्ट' भले ही 10 दिन में गोला बारूद खत्म होने की बात कहे.  मगर व्यक्तिगत रूप से मैं यही चाहता हूं कि कैम्पस में तोप आए उसे लगाया जाये. कव्वे और कबूतर उसमें बैठे, उसे गंदा करें, और उसे देखते हुए हम में देशभक्ति की भावना का संचार होता रहे.

बात अगर राष्ट्रवाद की हो तो हाल फ़िलहाल मैं चीन को लेकर बेहद राष्ट्रवादी हो गया हूं. मैंने चाउमीन में हल्दी डाल कर और मोमो में करी पत्ता और धनिया पाउडर डालकर चीन से बदला लेने की पूरी योजना बना ली है. बड़े अंदर की बात बता रहा हूं आपको. किसी से शेयर मत करियेगा. ये योजना मैंने एक A4साइज के कागज पर बनाई...

मैं इस बात का समर्थन डंके की चोट पर करता हूं कि, एक राष्ट्र का विकास तब ही संभव है, जब उस राष्ट्र के अन्दर रह रहे लोगों में राष्ट्रवाद का संचार होता रहे. इसे यूं भी समझा जा सकता है कि अलग-अलग माध्यमों से राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रवाद का डोज निश्चित समय पर मिलते रहना चाहिए. इससे जहां एक तरफ सेहत अच्छी रहती है, तो वहीं दूसरी ओर व्यक्ति देशभक्ति की भावना से भी लबरेज रहता है.

बात बीते दिन की है. तमाम कारणों से विवादों और सोशल मीडिया के पक्के राष्ट्रवादियों की नजर में 'एंटीनेशनल' जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार ने क्रिकेटर गौतम गंभीर की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वीके सिंह से अपील की है कि उन्हें भारतीय सेना से एक तोप दिलाई जाए, जिसे यूनिवर्सिटी के भीतर रखा जाएगा. जिसे देखकर छात्र प्रेरणा लेते रहें कि हमारे देश के लिए जवान कितना बलिदान करते हैं.

कैम्पस से राष्ट्रवाद सिखाने के मुद्दे पर मैं 'वाइस चांसलर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं

इस मुद्दे और इस मुहीम पर मैं वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं. 'कैग की रिपोर्ट' भले ही 10 दिन में गोला बारूद खत्म होने की बात कहे.  मगर व्यक्तिगत रूप से मैं यही चाहता हूं कि कैम्पस में तोप आए उसे लगाया जाये. कव्वे और कबूतर उसमें बैठे, उसे गंदा करें, और उसे देखते हुए हम में देशभक्ति की भावना का संचार होता रहे.

बात अगर राष्ट्रवाद की हो तो हाल फ़िलहाल मैं चीन को लेकर बेहद राष्ट्रवादी हो गया हूं. मैंने चाउमीन में हल्दी डाल कर और मोमो में करी पत्ता और धनिया पाउडर डालकर चीन से बदला लेने की पूरी योजना बना ली है. बड़े अंदर की बात बता रहा हूं आपको. किसी से शेयर मत करियेगा. ये योजना मैंने एक A4साइज के कागज पर बनाई है जिसे मैं लगातार अपग्रेड कर रहा हूं. जिस दिन योजना पक्की हो गयी, उस दिन उसे अमली जामा पहना दूंगा.

व्यक्ति में राष्ट्रवाद के संचार के लिए अब जेएनयू पूरी तरह तैयार है

बहरहाल, मैं आज सुबह से ही परेशान हूं और इस बारे में सोच रहा हूं कि आखिर किस तरह मैं वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार की मदद करूँ. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं जहां रहता हूं वहां से जेएनयू काफी दूर है. एक बार मैंने गंगा ढाबे पर ब्रेड रोल खाने और चाय पीकर जेएनयू के एंटीनेशनल लोगों को सबक सिखाने की सोची थी. जज्बात के समुन्दर में गोते लगाते हुए उस दिन मैंने मोबाइल निकाला और ओला और उबर दोनों की ऐप खोली. ऐप ने बताया कि जहां मैंने रहता हूं वहां से जेएनयू का एक तरफ का किराया 218 है यानी दोनों तरफ के 436 रुपए. तो उस दिन मैंने जेएनयू जाकर क्रांति करने का प्लान त्याग दिया.

लेकिन इस तोप वाली घटना ने मेरे अंदर सो रहे राष्ट्रवादी को पुनः जगा दिया है. मुझे किसी भी हालत में, कोई भी समझौता न करते हुए, एक बार फिर क्रांति करनी है. इस बार मैं क्रांति का बिगुल अपने ही घर में मौजूद कमरे से बजाऊंगा. इस बार मैंने सॉलिड प्लान बनाया है. मेरे दो रूम पार्टनर हैं. एक राहुल. दूसरा सौरव. दोनों राष्ट्रवादी हैं. राहुल सिंगल हड्डी है और सौरव हट्टा कट्टा और सेहतमंद हैं. मेरी उन दोनों से बात हो चुकी है.

हमारा प्लान है कि आने वाले किसी भी दिन हम म्युचुअल रूप से छुट्टी लेंगे और सौरव की पीठ में कील ठोंक कर उसमें 12 बोर का कट्टा, कंट्री मेड पिस्टल, सुतली बम, दो-चार ब्लेड टाँगेंगे. ताकि जब भी मैं और राहुल, युद्धभूमि बन चुकी उस पीठ को देखें तो हमारे अंदर देशभक्ति वाली फीलिंग आए. बाकी हमारा प्लान ये भी है कि हम दोनों सौरव की उस पीठ को दंडवत प्रणाम करते हुए फोटो खिचाएंगे और उसे फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर करेंगे, ताकि हमारी तरह और लोगों में भी राष्ट्रवाद की भावना का संचार हो.

ये भी पढ़ें -

आजादी के नाम पर राष्‍ट्रवाद को कोसना फर्जी उदारवादियों का नया फैशन है

राष्ट्रवाद का ठेका और ठेंगे पर राष्ट्र

राष्ट्रवाद को आतंकवाद में पनाह लेने की मजबूरी कैसे आई

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    टमाटर को गायब कर छुट्टी पर भेज देना बर्गर किंग का ग्राहकों को धोखा है!
  • offline
    फेसबुक और PubG से न घर बसा और न ज़िंदगी गुलज़ार हुई, दोष हमारा है
  • offline
    टमाटर को हमेशा हल्के में लिया, अब जो है सामने वो बेवफाओं से उसका इंतकाम है!
  • offline
    अंबानी ने दोस्त को 1500 करोड़ का घर दे दिया, अपने साथी पहनने को शर्ट तक नहीं देते
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲