• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

ये तीन फीचर खतरनाक बनाने जा रहे हैं वॉट्सएप को

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 24 फरवरी, 2017 01:59 PM
  • 24 फरवरी, 2017 01:59 PM
offline
वॉट्सएप को ये तीन फीचर खतरनाक बनाने जा रहे हैं. वैसे अब तक जो भी वॉट्सएप ने जो ऑप्शंस दिए हैं वो शानदार हैं, लेकिन अब वह बहुत बड़ी भूल करने जा रहा है. आइए जानते हैं...

आज कल लोगों की जरूरत में एक ऐसी चीज जुड़ गई है जिसे छोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुंकिन है. वो है वॉट्सएप, बड़े-बुजुर्ग भी आज कल 'वॉट्सएप वाला फोन' ही लेना पसंद करते हैं. मोबाइल डाटा से अनलिमिटिड कॉलिंग और चैट मिलता है सामने वाले को और क्या चाहिए... वॉट्सएप भी लोगों को नई-नई चीजें देता रहता है. इस बार भी वॉट्सएप कई ऑप्शन देने वाला है. जो काफी खतरनाक है. जी हां, वैसे अब तक जो भी वॉट्सएप ने जो ऑप्शंस दिए हैं वो शानदार है, लेकिन अब वो बहुत बड़ी भूल करने जा रहा है. आइए जानते हैं इन ऑप्शंस के बारे में...

शराबियों के लिए तौहफा है ‘अनसेंड’ ऑप्शन

अक्सर देखा जाता है कि शराब के नशे में लोग दोस्त, गर्लफ्रेंड को ऐसे-ऐसे मैसेज कर देते हैं जिससे उनकी बाद में परेशानी खड़ी हो जाती है, लेकिन अब जो वॉट्सएप ऑप्शन आ रहा है वो शराबियों के लिए वरदान जैसा है. इस ऑप्शन के तहत, मैसेज करने के बाद आप उस मैसेज को कैसल भी कर सकते हैं. अभी तो मैसेज एक बार गया उसे आप अनसेंड नहीं कर सकते.

अभी इस ऑप्शन का WABetaInfo टेस्ट कर रहा है, जल्द ही इसे वॉट्सएप से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद शराब के नशे में टल्ली लोग ऊटपटांग लिखकर बाद में इसे अनसेंड भी कर सकते हैं. शर्त है कि सामने वाले ने उसे रीड न किया हो.

झूठ छिपाने वालों के लिए 'एडिट' ऑप्शन

दूसरा ऑप्शन तो और खतरनाक है. जिसमे मैसेज भेजने के बाद एडिट किया जा सकता है. अधिकतर सभी फोन में ऑटोकरेक्ट ऑप्शन होता है. तो इस ऑप्शन देने का क्या मतलब... इस एडिट ऑप्शन से झूठ बोलने वाला व्यक्ति बड़े आराम से आपको वॉट्सएप पर धोखा दे सकता है. मैसेज करने...

आज कल लोगों की जरूरत में एक ऐसी चीज जुड़ गई है जिसे छोड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुंकिन है. वो है वॉट्सएप, बड़े-बुजुर्ग भी आज कल 'वॉट्सएप वाला फोन' ही लेना पसंद करते हैं. मोबाइल डाटा से अनलिमिटिड कॉलिंग और चैट मिलता है सामने वाले को और क्या चाहिए... वॉट्सएप भी लोगों को नई-नई चीजें देता रहता है. इस बार भी वॉट्सएप कई ऑप्शन देने वाला है. जो काफी खतरनाक है. जी हां, वैसे अब तक जो भी वॉट्सएप ने जो ऑप्शंस दिए हैं वो शानदार है, लेकिन अब वो बहुत बड़ी भूल करने जा रहा है. आइए जानते हैं इन ऑप्शंस के बारे में...

शराबियों के लिए तौहफा है ‘अनसेंड’ ऑप्शन

अक्सर देखा जाता है कि शराब के नशे में लोग दोस्त, गर्लफ्रेंड को ऐसे-ऐसे मैसेज कर देते हैं जिससे उनकी बाद में परेशानी खड़ी हो जाती है, लेकिन अब जो वॉट्सएप ऑप्शन आ रहा है वो शराबियों के लिए वरदान जैसा है. इस ऑप्शन के तहत, मैसेज करने के बाद आप उस मैसेज को कैसल भी कर सकते हैं. अभी तो मैसेज एक बार गया उसे आप अनसेंड नहीं कर सकते.

अभी इस ऑप्शन का WABetaInfo टेस्ट कर रहा है, जल्द ही इसे वॉट्सएप से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद शराब के नशे में टल्ली लोग ऊटपटांग लिखकर बाद में इसे अनसेंड भी कर सकते हैं. शर्त है कि सामने वाले ने उसे रीड न किया हो.

झूठ छिपाने वालों के लिए 'एडिट' ऑप्शन

दूसरा ऑप्शन तो और खतरनाक है. जिसमे मैसेज भेजने के बाद एडिट किया जा सकता है. अधिकतर सभी फोन में ऑटोकरेक्ट ऑप्शन होता है. तो इस ऑप्शन देने का क्या मतलब... इस एडिट ऑप्शन से झूठ बोलने वाला व्यक्ति बड़े आराम से आपको वॉट्सएप पर धोखा दे सकता है. मैसेज करने के बाद बात पलटकर सामने वाले को चकमा दे सकता है. 

इस ऑप्शन से लोग कर सकते हैं एक-दूसरे को फॉलो

WABetaInfo के ट्विट के मुताबिक जल्द ही कंपनी ऐसा फीचर ला सकती है जिसमें लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित समय के लिए ली जा सकती है. ये ऑप्शन उन लड़कियों के लिए सबसे खतनाक है जिनका पीछा लड़के करते हैं. वो आराम से जान सकते हैं कि लड़की कहां है.

वॉट्सएप पर शेयर करें अपनी स्टोरी

जल्द ही व्हाट्सएप स्टेटस में भी स्नैपचैट की तरह स्टोरी शेयर करने का फीचर सामने आएगा. मैसेजिंग एप के बीटा वर्जन में इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. आईफोन बीटा वर्जन पर अभी ये फीचर उपलब्ध है और इस फीचर में यूजर तस्वीर या वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं जो अगले 24 घंटे तक नजर आएगा. जैसा कि स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर होता है. इससे कोई भी आपका वीडियो देख सकता है और फैला भी सकता है.

WhatsApp beta for iOS 2.17.1.869: how revoking messages work. #hidden #whatsappbeta pic.twitter.com/pEfGfZO1gN

— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 14, 2016

ये भी पढ़ें-

क्या होगा अगर हमेशा के लिए डिलीट हो जाए वॉट्सएप अकाउंट?

आखिरकार वॉट्सएप ने मेरी सुन ली...

जानिए वॉट्सएप से होने वाले सिरदर्द को कम करने के 7 तरीके

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲