• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

टेक्‍नोलॉजी की दुनिया का नायाब किस्‍सा है 17 साल पुराना ये नोकिया फोन

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 10 फरवरी, 2017 08:13 PM
  • 10 फरवरी, 2017 08:13 PM
offline
अगर आपसे पूछा जाए कि आपका पहला फोन कौन सा था तो जवाब क्या होगा? नोकिया फोन्स अपनी बैटरी लाइफ, मजबूती और फीचर्स के लिए जाने जाते थे. चलिए देखते हैं वो 11 फोन्स जिन्हें शायद भारत कभी नहीं भूलेगा.

अगर आपसे पूछा जाए कि आपका पहला फोन कौन सा था तो पिछली सदी में जन्‍म लेने वालों में से ज्‍यादातर जवाब क्या होगा? शायद नोकिया. यकीन मानिए नोकिया का फोन 80-90 के दशक के हर इंसान के दिल के करीब था. कुछ लोगों के पास तो अभी भी उनका पहला फोन है और वो उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं. कुछ ऐसा ही हाल है ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक का जो अपने नोकिया 3310 को 17 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं.

49 साल के डेव मिचेल का कहना है कि ईराक और अफ्गानिस्तान के मिलिट्री टूर के समय भी ये हैंडसेट उनके काम आया. अपना नोकिया 3310 हैंडसेट वो 10 दिन में एक बार चार्ज करते हैं और अभी भी ये उतना ही बेहतर काम कर रहा है जितना पहले करता था. डेव का कहना है कि ये फोन वॉशिंग मशीन में जा चुका है, सब्जी में गिर चुका है, कई बार ऊंचाई से गिर चुका है, लेकिन अभी भी उतना ही बेहतर है.

ये नई बात नहीं है कि अपने पहले फोन से किसी को इतना प्यार हुआ हो. और अगर बात नोकिया की हो रही है तो ऐसा कई लोगों के साथ हुआ होगा. अगर बात निकली ही है तो चलिए याद करते हैं नोकिया के उन बेहतरीन हैंडसेट्स को जिन्हें भारत में तो कम से कम कोई भूल नहीं सकता.

नोकिया 3310 सन 2000 में लॉन्च हुआ था और उसी समय डेव ने इसे खरीद लिया था. ये फोन तब से लेकर अब तक डेव का ये फोन वैसा ही काम कर रहा है.

जीते तीन युद्ध-

डेव मिचेल के अनुसार ये फोन तीन जंगों पर उनके साथ गया था. ईरान, अफ्गानिस्तान और जर्मनी के टूर किए हैं इस फोन ने. इसके अलावा, इस फोन ने वॉशिंग मशीन की सैर की है. सब्जी का स्वाद चखा है और कई बार जमीन पर छलांग भी लगाई है. डेव का कहना है कि करीब दो दशकों से नोकिया का ये फोन उनके साथ है और हर बार पानी में भीगने पर या गिरने पर ये वापस पहले की ही तरह चलने लगता था.

नहीं पड़ी...

अगर आपसे पूछा जाए कि आपका पहला फोन कौन सा था तो पिछली सदी में जन्‍म लेने वालों में से ज्‍यादातर जवाब क्या होगा? शायद नोकिया. यकीन मानिए नोकिया का फोन 80-90 के दशक के हर इंसान के दिल के करीब था. कुछ लोगों के पास तो अभी भी उनका पहला फोन है और वो उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं. कुछ ऐसा ही हाल है ब्रिटेन के एक पूर्व सैनिक का जो अपने नोकिया 3310 को 17 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं.

49 साल के डेव मिचेल का कहना है कि ईराक और अफ्गानिस्तान के मिलिट्री टूर के समय भी ये हैंडसेट उनके काम आया. अपना नोकिया 3310 हैंडसेट वो 10 दिन में एक बार चार्ज करते हैं और अभी भी ये उतना ही बेहतर काम कर रहा है जितना पहले करता था. डेव का कहना है कि ये फोन वॉशिंग मशीन में जा चुका है, सब्जी में गिर चुका है, कई बार ऊंचाई से गिर चुका है, लेकिन अभी भी उतना ही बेहतर है.

ये नई बात नहीं है कि अपने पहले फोन से किसी को इतना प्यार हुआ हो. और अगर बात नोकिया की हो रही है तो ऐसा कई लोगों के साथ हुआ होगा. अगर बात निकली ही है तो चलिए याद करते हैं नोकिया के उन बेहतरीन हैंडसेट्स को जिन्हें भारत में तो कम से कम कोई भूल नहीं सकता.

नोकिया 3310 सन 2000 में लॉन्च हुआ था और उसी समय डेव ने इसे खरीद लिया था. ये फोन तब से लेकर अब तक डेव का ये फोन वैसा ही काम कर रहा है.

जीते तीन युद्ध-

डेव मिचेल के अनुसार ये फोन तीन जंगों पर उनके साथ गया था. ईरान, अफ्गानिस्तान और जर्मनी के टूर किए हैं इस फोन ने. इसके अलावा, इस फोन ने वॉशिंग मशीन की सैर की है. सब्जी का स्वाद चखा है और कई बार जमीन पर छलांग भी लगाई है. डेव का कहना है कि करीब दो दशकों से नोकिया का ये फोन उनके साथ है और हर बार पानी में भीगने पर या गिरने पर ये वापस पहले की ही तरह चलने लगता था.

नहीं पड़ी स्मार्टफोन की जरूरत-

डेव के अनुसार उनका फोन उनके लिए बहुत खास है. ये फोन उन्होंने जंग पर जाते समय खरीदा था ताकी दूर रहते हुए भी वो अपने परिवार से बात कर सकें. डेव के अनुसार आर्मी में रहते हुए उन्हें इसकी कोई जरूरत महसूस नहीं हुई कि कभी भी किसी को ये बताना पड़े कि वो कहां हैं.

मजाक बनने पर भी नहीं बदला फोन-

डेव का कहना है कि 2010 में उन्होंने ये फोन डिब्बे में बंद करके रख दिया था, लेकिन उनकी पत्नि और बच्चों को लगा कि इससे उन्हें डेव से बात करने में समस्या होगी इसलिए वापस ये फोन इस्तेमाल करना शुरू किया. तब से लेकर आजतक कई बार उनके बच्चों ने उन्हें नया फोन दिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नया फोन नहीं चाहिए था. लोगों ने उनका मजाक उड़ाया फिर भी वो अपने फोन से उतना ही प्यार करते हैं.

स्नेक 2 गेम लगता है सबसे अच्छा-

डेव का कहना है कि जब भी वो बोर होते हैं उनके पास उनका नोकिया फोन होता है जिसमें स्नेक 2 गेम है. ये फोन 260 घंटों का स्टैंडबाय टाइम नोकिया 3310 में मिलता है ऐसा कंपनी कहती थी, लेकिन इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि ये इससे ज्यादा चल जाती है. नोकिया 3310 उन गिने चुने मोबाइल फोन्स में से एक है जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई. अभी तक के टॉप 20 सेलिंग फोन्स में इसका नंबर 13वां है. यानी दुनिया का 13वां सबसे ज्यादा बिका हुआ फोन.

नोकिया 3310 इतना मजबूत था कि वो हथौड़े की मार भी झेल सकता था. कैसे? वीडियो में खुद ही देख लीजिए..

.

 

1. नोकिया 1100-

अगर आपने नोकिया 1100 के बारे में नहीं सुना तो यकीन मानिए बहुत कुछ मिस किया है. दीवार जैसा मजबूत फोन जिसे ना जाने कितनी ही बार गुस्से में फेका गया होगा. वाइब्रेशन इतनी तेज की अलार्म बजने पर तकिया छोड़िए टेबल भी हिल जाए. नोकिया के सबसे लोकप्रिय हैंडसेट्स में से एक 1100 के 2.5 मिलियन से ज्यादा हैंडसेट्स बिके थे. इस फोन के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक था म्यूजिक कम्पोजर जिसमें लोग खुद ही अपनी ट्यून बनाते थे.

2. नोकिया 3310

नोकिया 3310 का नाम मजबूती के लिए लिया जाता था. ये फोन बैटरी लाइफ में भी बेहतर था. डेव अभी इसी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फोन को लोग हफ्ते में एक बार चार्ज किया करते थे और फिर भी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आती थी. हां फोटो लेने के लिए ये फोन नहीं था. स्नेक गेम खेलने के लिए इसे बेस्ट फोन माना जाता था.

3. नोकिया 2100

व्हाइट बैकलाइट के साथ लॉन्च हुआ ये फोन 2003 में करीब 5000 रुपए का था. आते ही ये फोन नोकिया के लेटेस्ट हैंडसेट्स के नाम से फेमस हो गया था और लोग इसे स्टाइल स्टेटमेंट मानने लगे थे.

4. नोकिया 6110

एंटिना के साथ आने वाला ये फोन भी कुछ कम नहीं था. 1998 में लॉन्च हुए इस फोन ने तो जनाब कई फिल्मों में काम भी किया था. हीरो बड़े स्टाइल से इस फोन का इस्तेमाल करता था. हसीना मान जाएगी फिल्म के गाने व्हॉट इज यॉर मोबाइल नंबर में गोविंदा के हाथ में नोकिया 6110 ही तो था.

5. नोकिया 3230

जॉयस्टिक का इस्तेमाल करने से लेकर इंटरनेट और कैमरा, बड़ी स्क्रीन, यूएसबी पोर्ट ये सब जब पहली बार 2004 में लॉन्च हुआ था तो लोगों के होश उड़ गए थे. इस फोन को लेने के लिए वेटिंग लिस्ट भी थी.

6. नोकिया 3110 क्लासिक

जिन लोगों ने भी नोकिया का कैमरा फोन लेने के बारे में सोचा होगा उनमें से कई के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन था. 2007 में लॉन्च हुए इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा था और 9MB इंटरनल मेमोरी के साथ पूरे 2GB तक इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता था. ये फोन अपने जमाने के हीरो में से एक था. इंटरनेट फीचर के साथ चमचमाते ब्लैक/ग्रे कलर में लॉन्च हुआ ये फोन कई लोगों का पहला मल्टीमीडिया फोन बना था.

7. नोकिया 6020

ऑफिस जाने वालों के लिए ये फोन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया था. 7500 रुपए में लॉन्च हुए इस फोन में कैमरा था, दिखने में फॉर्मल था और बड़ी स्क्रीन थी.

8. नोकिया 6600

इस फोन के लिए सिर्फ एक शब्द ही काफी था. कैमरा. इस फोन का ऐड भी वीडियो फोन के तौर पर किया जाता था. ये वो दौर था जब हर किसी को ये वीडियो वाला फोन चाहिए था.

9. नोकिया 9500

2004 में लॉन्च हुआ ये फोन बिजनेस क्लास का फोन कहा जाता था. कम्युनिकेटर नाम से लोकप्रिय हुआ ये फोन उस समय के हर मल्टीमीडिया ऑपरेशन को कर सकता था. इसे लेने वाले लोगों की गिनती कम थी और चाहने वालों की ज्यादा.

10. नोकिया N70

हर जवान दिल का ख्वाब बना ये फोन उस समय हर किसी को चाहिए था. इस फोन में दो कैमरे थे. जी हां, एक सेल्फी कैमरा और एक बैक कैमरा. 2005 में ये फोन फ्रंट कैमरा से फोटो खींच सकता था. जिस समय 3G सबके लिए दूर के ढोल हुआ करता था. इस फोन का क्रेज उतना ही था जितना इस समय आईफोन का है.

11. N-gage

इस फोन को लिस्ट में ना रखने की गलती हम कर ही नहीं सकते. गेमिंग के लिए लॉन्च हुआ ये फोन गेमिंग के लिए ही बनाया गया था. उस समय इस मोबाइल का क्रेज इतना था कि मानो हर गेमर को ये फोन चाहिए था.

ये भी पढ़ें-

- मेड इन इंडिया वाला iphone कितना सस्ता होगा? जानिए..

.- अपने स्मार्टफोन को धोना कौन चाहता है ?



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲