• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

जियो वाला जादू ब्रॉडबैंड में भी दोहराने की कोशिश में अंबानी

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 11 मई, 2017 01:51 PM
  • 11 मई, 2017 01:51 PM
offline
टेलीकॉम इंडस्ट्री में झंडे गाड़ने के बाद अब रिलायंस यहां उतरकर राज करने के लिए आ गया है. मोबाइल के बाद अब मामला ब्रॉडबैंड सेवा का है.

टेलीकॉम इंडस्ट्री में झंडे गाड़ने के बाद अब रिलायंस यहां उतरकर राज करने के लिए आ गया है. टेलीकॉम मार्केट में तो जियो ने सभी प्रतिद्वंदियों को एकतरफा पछाड़ दिया है. अब वो DTH सेवा, लैपटॉप, ब्रॉडबैंड में भी हाथ आजमाने की ओर कदम बढ़ा रहा है. जियो फायबर को वो 5 शहरों में टेस्ट करेगा. रिलायंस जियो ने उन शहरों की घोषणा ट्विटर पर की. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा शहर में टेस्ट करेगा.

3 महीने तक 100 एमबीपीएस स्पीड

रिलायंस जियो अपने इस प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने तक 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 100जीबी 4जी इंटरनैट देगा. वहीं, 100जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 mbps रह जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस की शुरूआत कुछ चुनिंदा शहरों में इस साल जून से हो सकती है.

90 दिनों तक फ्री इंटरनेट

आपको बता दें कि इसके लिए ग्राहकों को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह फ्री होगा. जबकि, कनैक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में ग्राहकों से 4,500 रुपए लिए जाएंगे जो कि कनैक्शन कटवाने पर वापस कर दिए जाएंगे.

वैसे कुछ दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि, जियो ब्रॉडबैंड सेवा के तहत 500 और 2000 रुपए की कीमत के प्लान मौजूद होंगे. 500 रुपए में 600 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं 100 एमबीपीएस की स्पीड से 1000जीबी के लिए 2000 रुपए का भुगतान करना होगा. इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन होगी.

4जी वाई-फाई डिवाइस पर 100% कैशबैक

रिलायंस जियो ने राउटर के बदले 100% कैशबैक ऑफर लांच किया...

टेलीकॉम इंडस्ट्री में झंडे गाड़ने के बाद अब रिलायंस यहां उतरकर राज करने के लिए आ गया है. टेलीकॉम मार्केट में तो जियो ने सभी प्रतिद्वंदियों को एकतरफा पछाड़ दिया है. अब वो DTH सेवा, लैपटॉप, ब्रॉडबैंड में भी हाथ आजमाने की ओर कदम बढ़ा रहा है. जियो फायबर को वो 5 शहरों में टेस्ट करेगा. रिलायंस जियो ने उन शहरों की घोषणा ट्विटर पर की. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा शहर में टेस्ट करेगा.

3 महीने तक 100 एमबीपीएस स्पीड

रिलायंस जियो अपने इस प्रीव्यू ऑफर में ग्राहकों को 3 महीने तक 100एमबीपीएस स्पीड के साथ 100जीबी 4जी इंटरनैट देगा. वहीं, 100जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 mbps रह जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस की शुरूआत कुछ चुनिंदा शहरों में इस साल जून से हो सकती है.

90 दिनों तक फ्री इंटरनेट

आपको बता दें कि इसके लिए ग्राहकों को कुछ रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी, हालांकि 90 दिनों तक यह फ्री होगा. जबकि, कनैक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज के रूप में ग्राहकों से 4,500 रुपए लिए जाएंगे जो कि कनैक्शन कटवाने पर वापस कर दिए जाएंगे.

वैसे कुछ दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि, जियो ब्रॉडबैंड सेवा के तहत 500 और 2000 रुपए की कीमत के प्लान मौजूद होंगे. 500 रुपए में 600 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं 100 एमबीपीएस की स्पीड से 1000जीबी के लिए 2000 रुपए का भुगतान करना होगा. इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन होगी.

4जी वाई-फाई डिवाइस पर 100% कैशबैक

रिलायंस जियो ने राउटर के बदले 100% कैशबैक ऑफर लांच किया है. इसके लिए आपको अपना पुराना या मौजूदा किसी भी कंपनी का डोंगल, डाटाकार्ड या वाईफाई राउटर भी एक्सचेंज के तहत देना होगा. रिलायंस जियो ने दो प्रकार के प्लान लांच किए हैं. पहले प्लान में 100 फीसदी एक्सचेंज ऑफर है, जिसमें आपको अपना मौजूदा डिवाइस किसी भी जियो डिजिटल स्टोर में देना होगा और इसके बदले में आपको 2010 रुपए का इंटरनेट डाटा दिया जाएगा.

वहीं दूसरे प्लान में, ग्राहकों को 1999 रुपए में मिलेगा, जिसे 408 रुपए में रिचार्ज करना होगा. इसमें 309 रुपए रिचार्ज की कीमत है और 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप की फीस है. इस प्लान में उन्हें 1005 रुपए का इंटरनेट डाटा मिलेगा. इसमें उन्हें अपने किसी भी मौजूदा डोंगल, डाटाकार्ड या फिर वाइफाई राउटर को एक्सचेंज में देने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-

जियो के बारे में ये बातें जान चौंक जाएंगे आप!

मुकेश अंबानी ने अब अमीर ग्राहकों के लिए खोले जियो के दरवाज़े

क्या मुसलमानों को हिंदू बना रही है JIO सिम ?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲