• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

इसरो की शरण में पहुंचा नासा...

    • चंदन कुमार
    • Updated: 05 अगस्त, 2015 06:50 PM
  • 05 अगस्त, 2015 06:50 PM
offline
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा का बजट हमारे इसरो से लगभग 20 गुना ज्यादा है. फिर भी उसके 9 सैटेलाइट को इसरो पहुंचा रहा अंतरिक्ष तक. है न गर्व की बात... छाती चौड़ा करने की बात!
...

संस्थान स्थापना बजट (2015-16)
NASA (अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी) 1958 1,13,463 करोड़ रुपये
ISRO (भारत की अंतरिक्ष एजेंसी) 1969 6000 करोड़ रुपये

आंकड़ों से बहुत कुछ स्पष्ट है. जो नहीं स्पष्ट है, वही खबर है. तो खबर यह है कि पहली बार अमेरिका के 9 नेनौ-माइक्रो सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए इसरो की मदद ली जा रही है. इसरो की व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यह समझौता किया है.

है न गर्व की बात! एक ऐसे देश के 9 सैटेलाइट को हमारी स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष में भेज रही है, जिसका बजट हमसे लगभग 20 गुना ज्यादा है. उपलब्धियों के मामले में जो हमसे मीलों आगे है. आज हम उसकी प्रगति के वाहक बनने में सक्षम हैं. छाती चौड़ी करने वाली बात तो है.

दरअसल थोड़ा और गहरे जाएंगे तो इसरो पर आपको-हमको और सबको नाज होगा. यह अकेले अमेरिकी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने की बात नहीं है. इसरो यह काम 19 देशों के लिए कर चुका है. 45 विदेशी उपग्रहों को इसरो ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचाया है.

अपनी स्मृति पर थोड़ा और जोर डालें. आपको इसरो का 'मंगल मिशन' याद है? ऐसा ही मिशन नासा भी कर चुका है - मार्श मिशन. लेकिन दोनों में आसमान-जमीन का फर्क है. अब तक शायद आपको भी याद आ ही गया होगा कि हमारा 'मंगल मिशन' हॉलीवुड की फिल्म 'ग्रैविटी' से भी सस्ता था.

पूरी दुनिया की आईटी इंडस्ट्री में हमने अपनी मेहनत से धाक जमाई. सस्ती और भरोसेमंद सर्विस. इसी लीक पर इसरो भी चल रही है - सस्ती और भरोसेमंद सर्विस. कम से कम असफलता का रिकॉर्ड, जिस देश ने हमारे प्रक्षेपण यान और उल्टी गिनती की सटीकता पर भरोसा किया, उस पर कायम उतरना. इसरो अब इसी के लिए जाना जाने लगा है. कलाम साहब आज जरूर खुश होंगे... खुश होने का दिन भी है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲