• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

क्या आपको भी लगता है घर में भूत है? ऐसे पता करें सच!

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 13 जुलाई, 2017 02:57 PM
  • 13 जुलाई, 2017 02:57 PM
offline
इसके पहले भी आईचौक आपको ऐसे कुछ एप्स के बारे में बता चुका है जिसकी मदद से फोटो और वीडियो में फेक भूत बनाया जा सकता है. अब आपको बताते हैं ऐसे एप्स जो ये दावा करते हैं कि इनकी मदद से भूत का पता लगाया जा सकता है.

भूत-प्रेत-आत्मा-चुड़ैल... इनके नाम से ही कई लोग डर जाते हैं. कुछ इनपर विश्वास नहीं करते, लेकिन कुछ को लगता है कि ये संसार के एक कटु सत्य में से एक हैं. इनसे डरने वाले और इनका नाम लेकर डराने वालों की संख्या कुछ कम नहीं है. हाल ही में जयपुर की एक घटना हुई है जिसमें कुछ महिलाएं इस बात का दावा कर रही थीं कि रात में किसी भूत ने उनके बाल काट लिए और पुलिस भी इस बात की तफ्तीश में लगी हुई थी. इस बात का खुलासा तो हो गया कि महिलाएं झूठ बोल रही हैं, लेकिन इस तरह के दावे और खुलासे करने वाले लोग कम नहीं हैं. स्मार्टफोन के आने के बाद से लोगों के लिए काम जहां आसान हुआ है वहीं इसके आने के बाद से खुराफात भी काफी बढ़ गई है.

इसके पहले भी आईचौक आपको ऐसे कुछ एप्स के बारे में बता चुका है जिसकी मदद से फोटो और वीडियो में फेक भूत बनाया जा सकता है. आज हम आपको उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ये दावा करते हैं कि इनकी मदद से भूत का पता लगाया जा सकता है.

क्या है तकनीक...

दरअसल, आज भी हम आपको कुछ एप्स की जानकारी देने वाले हैं. ये एप्स ऐसे हैं जो ये दावा करते हैं कि स्मार्टफोन की मदद से (किसी भी आम स्मार्टफोन से) आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके घर में भूत है या नहीं. कारण, ये है कि ये एप्स इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी ट्रैक करते हैं. इनमें से कुछ एप्स मैंने भी इस्तेमाल करके देखे और क्या नतीजा रहा ये इस आर्टिकल के अंत में आपको बताया जाएगा.

1. Ghost Detector Pro

गूगल में भूतों को ढूंढने वाला कोई भी एप सर्च कीजिए और आपका सर्च इंजन सबसे पहले आपके सामने यही एप खोलेगा. इस एप का काम भी वही है मैग्नेटिक फील्ड का पता लगाना. इस एप के...

भूत-प्रेत-आत्मा-चुड़ैल... इनके नाम से ही कई लोग डर जाते हैं. कुछ इनपर विश्वास नहीं करते, लेकिन कुछ को लगता है कि ये संसार के एक कटु सत्य में से एक हैं. इनसे डरने वाले और इनका नाम लेकर डराने वालों की संख्या कुछ कम नहीं है. हाल ही में जयपुर की एक घटना हुई है जिसमें कुछ महिलाएं इस बात का दावा कर रही थीं कि रात में किसी भूत ने उनके बाल काट लिए और पुलिस भी इस बात की तफ्तीश में लगी हुई थी. इस बात का खुलासा तो हो गया कि महिलाएं झूठ बोल रही हैं, लेकिन इस तरह के दावे और खुलासे करने वाले लोग कम नहीं हैं. स्मार्टफोन के आने के बाद से लोगों के लिए काम जहां आसान हुआ है वहीं इसके आने के बाद से खुराफात भी काफी बढ़ गई है.

इसके पहले भी आईचौक आपको ऐसे कुछ एप्स के बारे में बता चुका है जिसकी मदद से फोटो और वीडियो में फेक भूत बनाया जा सकता है. आज हम आपको उन एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ये दावा करते हैं कि इनकी मदद से भूत का पता लगाया जा सकता है.

क्या है तकनीक...

दरअसल, आज भी हम आपको कुछ एप्स की जानकारी देने वाले हैं. ये एप्स ऐसे हैं जो ये दावा करते हैं कि स्मार्टफोन की मदद से (किसी भी आम स्मार्टफोन से) आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके घर में भूत है या नहीं. कारण, ये है कि ये एप्स इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनर्जी ट्रैक करते हैं. इनमें से कुछ एप्स मैंने भी इस्तेमाल करके देखे और क्या नतीजा रहा ये इस आर्टिकल के अंत में आपको बताया जाएगा.

1. Ghost Detector Pro

गूगल में भूतों को ढूंढने वाला कोई भी एप सर्च कीजिए और आपका सर्च इंजन सबसे पहले आपके सामने यही एप खोलेगा. इस एप का काम भी वही है मैग्नेटिक फील्ड का पता लगाना. इस एप के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है कि ये एप फ्रिज, टीवी, एसी आदि से निकलने वाली वेव्स को नहीं कैप्चर करता है.

2. Ghost Radar®: CLASSIC

दूसरा एप है क्लासिक. इस एप की रेटिंग भी कुछ-कुछ पहले एप जैसी ही है. हालांकि, इसे बनाने वालों ने एक वॉर्निंग भी डाल दी है कि इस एप के रिजल्ट को असली भूत से ना जोड़ा जाए क्योंकि इसे साइंटिफिक किसी भी तरह से प्रूफ नहीं किया जा सकता है. चलिए कुछ तो मैनर्स सही हैं. इस एप में वॉइस फीचर भी है जो आपको ये बताएगा कि कब कोई अनजानी आवाज रिकॉर्ड की गई है.

3. Ghost Hunter M2

ये आईफोन का एप है और ताम इसका वैसा ही है जैसा बाकी एप्स कर रहे थे. ये इतना फेमस एप है कि इसे जिमी फैलन के टीवी शो (द टुनाइट शो) में भी जगह मिली है. इस एप के कस्टमर रिव्यूज भी इसी तरह के हैं कि आप इन्हें पढ़कर हंस पड़ेंगे.

ऐसे कई एप्स हैं इनके अलावा भी जो इस तरह के दावे करते हैं और उनके यूजर्स भी कुछ कम नहीं है, लेकिन ये कितने उपयोगी हैं?

जब हमने डाउनलोड किया एप तो....

1. टीवी-फ्रिज तो नहीं, लेकिन स्टेबलाइजर के पास फोन ले जाने पर फोन स्क्रीन पर ग्रीन डॉट आने लगा. हम सबसे पहले एप की बात कर रहे हैं जिसे अपने फोन में डाउनलोड कर टेस्ट किया.

2. एप ने दिन में कई बार अलग-अलग जगहों पर ये संकेत दिया कि घर में भूत है.

3. कई बार इस एप के रिजल्ट देखकर वाकई डर लगने लगा कि क्या हमारे आस-पास ऐसा कोई भूत तो नहीं.

4. अंतत: एप को डिलीट कर दिया.

तो ये था एप का रिजल्ट जिसे हमने डाउनलोड किया था. इस तरह के एप्स से भले ही मैगनेटिक फील्ड का पता लगाया जा सके, लेकिन इसे ऐसा समझना कि इससे सीधे भूत को ही पकड़ लिया जाएगा ये गलत है. कई बार आस-पास की चीजों से भी ऐसी वेव्स निकलती हैं तो रिजल्ट पूरी तरह गलत भी हो सकता है. आगे से अगर कोई आपको इस तरह की कोई चीज कहे तो ध्यान रखें झांसे में ना आएं और ऐसे एप्स से सावधान रहें. इसी तरह फेक एप्स की अगली कड़ी जल्दी ही आपको मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

5 एप्‍स जिन्‍होंने ब्‍वॉयफ्रेंड को खिलवाड़ बना दिया है

वॉट्सएप ला रहा है ऐसे फीचर्स, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे WOW

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲