• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
टेक्नोलॉजी

प्रलय ! सैमसंग नोट 7 के बाद फट गया आईफोन 7 भी ?

    • आईचौक
    • Updated: 21 अक्टूबर, 2016 08:09 PM
  • 21 अक्टूबर, 2016 08:09 PM
offline
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के स्मार्टफोन्स फटने की खबरें तो बहुत आई हैं, लेकिन हाल ही में आईफोन 7 की भी एक ऐसी ही खबर ने अपना रास्ता बना लिया है. क्या अब आईफोन 7 को भी असुरक्षिता माना जाए?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के स्मार्टफोन्स फटने की खबरें तो बहुत आई हैं, लेकिन हाल ही में आईफोन 7 की भी एक ऐसी ही खबर ने अपना रास्ता बना लिया है. खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स में रहने वाले मैट जोन्स का कहना है कि आईफोन 7 उनकी कार में ही फट गया और इसकी वजह से कार को भी नुकसान हुआ है.

क्या थी वजह?

7 न्यूज नाम के एक चैनल के अनुसार जोन्स ने कुछ कपड़ों के नीचे अपना फोन कार में रखा और सर्फिंग के लिए चले गए. वापस आने पर उन्होंने कार से धुआं निकलते हुए देखा. उनका कहना है कि आईफोन 7 में आग लगी थी.

 जला हुआ आईफोनव 7

जोन्स का कहना है कि आईफोन 7 एक हफ्ते पुराना ही था और किसी भी तरह से डैमेज नहीं हुआ था. ना ही उसमें किसी अन्य चार्जर का प्रयोग किया गया था.

ये भी पढ़ें- काश मैंने ये 'एप्पल' ना खाया होता मालिक...

पहले भी फटा है आईफोन 7...

ये पहली बार नहीं है कि ऐसी कोई रिपोर्ट आ रही है जिसमें आईफोन 7 के फटने के बारे में बताया गया है. इसके पहले भी आईफोन 7 के फटने की खबरें आ चुकी हैं. सितंबर में नया आईफोन 7 प्लस यूजर के पास पहुंचने से पहले ही फट गया था. एपल इस बारे में भी जांच कर रही है और फिलहाल किसी भी तरह का कारण सामने नहीं आया है.

एपल के साथ पहले भी इस तरह की चीजें सामने आई हैं जिसमें कंपनी का कोई सबसे नया फोन या तो फट गया हो या फिर उसके साथ कोई घटना हो गई हो. जहां आईफोन 6 और 6 प्लस के बेंड होने की बात होती थी वहीं आईफोन 6एस...

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के स्मार्टफोन्स फटने की खबरें तो बहुत आई हैं, लेकिन हाल ही में आईफोन 7 की भी एक ऐसी ही खबर ने अपना रास्ता बना लिया है. खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स में रहने वाले मैट जोन्स का कहना है कि आईफोन 7 उनकी कार में ही फट गया और इसकी वजह से कार को भी नुकसान हुआ है.

क्या थी वजह?

7 न्यूज नाम के एक चैनल के अनुसार जोन्स ने कुछ कपड़ों के नीचे अपना फोन कार में रखा और सर्फिंग के लिए चले गए. वापस आने पर उन्होंने कार से धुआं निकलते हुए देखा. उनका कहना है कि आईफोन 7 में आग लगी थी.

 जला हुआ आईफोनव 7

जोन्स का कहना है कि आईफोन 7 एक हफ्ते पुराना ही था और किसी भी तरह से डैमेज नहीं हुआ था. ना ही उसमें किसी अन्य चार्जर का प्रयोग किया गया था.

ये भी पढ़ें- काश मैंने ये 'एप्पल' ना खाया होता मालिक...

पहले भी फटा है आईफोन 7...

ये पहली बार नहीं है कि ऐसी कोई रिपोर्ट आ रही है जिसमें आईफोन 7 के फटने के बारे में बताया गया है. इसके पहले भी आईफोन 7 के फटने की खबरें आ चुकी हैं. सितंबर में नया आईफोन 7 प्लस यूजर के पास पहुंचने से पहले ही फट गया था. एपल इस बारे में भी जांच कर रही है और फिलहाल किसी भी तरह का कारण सामने नहीं आया है.

एपल के साथ पहले भी इस तरह की चीजें सामने आई हैं जिसमें कंपनी का कोई सबसे नया फोन या तो फट गया हो या फिर उसके साथ कोई घटना हो गई हो. जहां आईफोन 6 और 6 प्लस के बेंड होने की बात होती थी वहीं आईफोन 6एस के फटने की खबरें आई थीं.

 रास्ते में फटा था फोन

क्या चल पड़ा है सैमसंग की ओर...

फिलहाल ये घटनाएं इतनी बड़ी नहीं है कि इनके बारे में सोचा जाए या सैमसंग की तरह एपल भी अपने हैंडसेट्स वापस ले, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या आखिर स्मार्टफोन्स सुरक्षित हैं? सभी फोन्स में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल हो रहा है और इनके फटने की खबरें भी आ रही हैं. क्या कंपनियां इन सभी स्मार्टफोन्स को ठीक से जांच नहीं रही हैं? क्या आप और हम सुरक्षित हैं?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    मेटा का ट्विटर किलर माइक्रो ब्लॉगिंग एप 'Threads' आ गया...
  • offline
    क्या Chat GPT करोड़ों नौकरियों के लिये खतरा पैदा कर सकता है?
  • offline
    Google Bard है ही इतना भव्य ChatGPT को बुरी तरह से पिछड़ना ही था
  • offline
    संभल कर रहें, धोखे ही धोखे हैं डिजिटल वर्ल्ड में...
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲