• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

जडेजा की जगह ये कौन आया टीम में

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 10 अगस्त, 2017 04:15 PM
  • 10 अगस्त, 2017 04:15 PM
offline
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली के एक फैसले से सभी को हैरानी हो रही होगी. उनका एक बदलाव टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया 12 अगस्त को मैदान पर उतरेगी. लेकिन आईसीसी के एक फैसले से कोहली की टेंशन बढ़ गई है. जी हां, वो है जडेजा का बाहर हो जाना. कोहली ने उनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढ निकाला है. वो हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल. जो अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. लेकिन कोहली के इस चुनाव से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

वर्ल्ड के टॉप बॉलर का रिप्लेसमेंट अक्षर ही क्यों ? वनडे और टी20 में फ्लॉप हुए खिलाड़ी को ही क्यों चुना गया? क्या विराट के पास अक्षर ही ऑप्शन है ? क्या और कोई खिलाड़ी को नहीं चुना जा सकता था ? ये सभी सवाल लोगों के मन में घर कर गए हैं. क्योंकि अक्षर पटेल वनडे और टी20 में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं.

वो काफी समय से टीम इंडिया में वापस एन्ट्री पाने के लिए कोशिश भी कर रहे थे. आईपीएल में उन्होंने 59 मैच खेलते हुए 58 विकेट लिए हैं. आईपीएल में तो उनका बहतर प्रदर्शन रहा है. लेकिन जडेजा का रिप्लेस कर वो उनके जैसा ही परफॉर्मेंस दे पाएं वो कहना मुश्किल है.

दोनों की तुलना की जाए तो रविंद्र जडेजा काफी आगे खड़े होते हैं, बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी. रविंद्र जडेजा ने अब तक 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 155 विकेट लिए हैं और 1136 रन बनाए हैं. वहीं अक्षर अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. वनडे की बात करें तो उन्होंने 136 वनडे खेलते हुए 155 विकेट और 1914 रन बनाए हैं.

अक्षर पटेल 30 वनडे में केवल 35 विकेट और 170 रन बनाए हैं. यही नहीं, जडेजा ने टीम इंडिया को कई मौकों पर हार से बाहर निकालते हुए जीत का स्वाद चखाया है. यानी वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद प्लेयर हैं. अक्षर पटेल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल होने जा रहे हैं. वनडे और टी20 में उनका इतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है. बड़ा सवाल यही है कि क्या वो विराट कोहली का भरोसा...

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया 12 अगस्त को मैदान पर उतरेगी. लेकिन आईसीसी के एक फैसले से कोहली की टेंशन बढ़ गई है. जी हां, वो है जडेजा का बाहर हो जाना. कोहली ने उनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढ निकाला है. वो हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल. जो अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. लेकिन कोहली के इस चुनाव से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

वर्ल्ड के टॉप बॉलर का रिप्लेसमेंट अक्षर ही क्यों ? वनडे और टी20 में फ्लॉप हुए खिलाड़ी को ही क्यों चुना गया? क्या विराट के पास अक्षर ही ऑप्शन है ? क्या और कोई खिलाड़ी को नहीं चुना जा सकता था ? ये सभी सवाल लोगों के मन में घर कर गए हैं. क्योंकि अक्षर पटेल वनडे और टी20 में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं.

वो काफी समय से टीम इंडिया में वापस एन्ट्री पाने के लिए कोशिश भी कर रहे थे. आईपीएल में उन्होंने 59 मैच खेलते हुए 58 विकेट लिए हैं. आईपीएल में तो उनका बहतर प्रदर्शन रहा है. लेकिन जडेजा का रिप्लेस कर वो उनके जैसा ही परफॉर्मेंस दे पाएं वो कहना मुश्किल है.

दोनों की तुलना की जाए तो रविंद्र जडेजा काफी आगे खड़े होते हैं, बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी. रविंद्र जडेजा ने अब तक 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 155 विकेट लिए हैं और 1136 रन बनाए हैं. वहीं अक्षर अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. वनडे की बात करें तो उन्होंने 136 वनडे खेलते हुए 155 विकेट और 1914 रन बनाए हैं.

अक्षर पटेल 30 वनडे में केवल 35 विकेट और 170 रन बनाए हैं. यही नहीं, जडेजा ने टीम इंडिया को कई मौकों पर हार से बाहर निकालते हुए जीत का स्वाद चखाया है. यानी वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद प्लेयर हैं. अक्षर पटेल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल होने जा रहे हैं. वनडे और टी20 में उनका इतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है. बड़ा सवाल यही है कि क्या वो विराट कोहली का भरोसा जीत पाएंगे ?

अक्षर पटेल ने भले ही पिछले आईपीएल में 14 मैच में 15 विकेट लिए हों. लेकिन एक सवाल ये भी है कि क्या इनके अलावा कोई प्लेयर नहीं है. पिछले ही आईपीएल में पवन नेगी निखरकर सामने आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए 12 मैच खेलते हुए 16 विकेट चटकाए थे. उनको टीम इंडिया में अभी तक जगह नहीं मिली है. सिर्फ एक टी20 खिलाया गया जिसमें भी उन्होंने एक विकेट चटकाया था.

युजवेंद्र चहल भी विरोधी खिलाड़ी की धज्जियां उड़ाने के लिए माहिर माने जाते हैं. आईपीएल में ही उन्होंने विरुध खिलाड़ियों के नाक में दम कर रखा था. उन्होंने पिछले आईपीएल में 13 मैच में 14 विकेट लिए थे. वनडे और टी20 में भी वो खतरनाक साबित हुए थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे खेले जिसमें 6 विकेट लिए और 6 टी20 खेलते हुए 11 विकेट झटके. अक्षर पटेल के अलावा ये खिलाड़ी भी टीम में शामिल हो सकते थे.

अक्षर पटेल अगर श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप साबित हो जाते हैं तो कोहली के लिए सबसे बड़ी टेंशन होगी कि अश्विन और जडेजा के अलावा और कौन इनको रिप्लेस कर सकता है. क्योंकि विराट तो अक्षर पटेल को ही बेस्ट मानते हैं जो वनडे और टी20 में कुछ अच्छा नहीं कर पाए हैं. भले ही जडेजा एक मैच के लिए बाहर हुए हो. अगर आगे चलकर जडेजा या अश्विन किसी कारण से टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं तो आगे विराट कोहली क्या करेंगे. ये भी बड़ा सवाल है.

कुल मिलाकर विराट कोहली ने बहुत बड़ा दांव खेला है. अगर उनका ये दांव हिट हो गया तो अक्षर पटेल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे. अगर कुछ भी गलत हुआ तो विराट कोहली पर ही बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा. अब तो इन सवालों का जवाब तीसरे टेस्ट में ही पता चलेंगे.

ये भी पढ़ें-

सौरव गांगुली की देन है जडेजा को मिली सजा

बॉलिंग के साथ-साथ विवादों के भी बादशाह हैं जडेजा

कोहली टेंशन में... अगर ऐसा हुआ तो छोड़ न दें कप्तानी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲