• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

वीरु ने ट्विटर पर मुरलीधरन को बताया ' मौत आया '

    • आईचौक
    • Updated: 17 अप्रिल, 2017 09:33 PM
  • 17 अप्रिल, 2017 09:33 PM
offline
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुथैया मुरलीधरन को ट्विटर पर हरफनमौला अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

टीम  इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने अनोखे ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार उन्होंने स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को उसी हरफनमौला अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. आज मुरलीधरन अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 अप्रैल 1972 को जन्में मुथैया मुरलीधरन दुनिया के सर्वकालिक महानतम ऑफ स्पिनर रहे हैं.

वीरु ने मुरलीधरन को जन्मदिन विश करते हुए ट्विटर पर लिखा 'इस महान आदमी को जन्मदिन की बधाई, जो न केवल बल्लेबाजों को चौंकाता था बल्कि खुद भी चौंका हुआ दिखता था. बल्लेबाज को लगता कि 'मौत आया मुरलीधरन' . ट्विटर पर सहवाग का बर्थडे विश करने का अंदाज नया नहीं है इससे पहले भी सहवाग ने पार्थिव पटेल को जन्मदिन पर लिखा था- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं निक्की उर्फ छोटा चेतन, आप ऐेसे ही चमकते रहें और नन्हा-मुन्ना बने रहें ताकि आप जीवनभर अंडर-19 के लिए खेल सकें.

सहवाग को लगता था मुरलीधरन से डर

वीरेंद्र सहवाग ने एक इंवेंट के दौरान इस बात को मान लिया था कि मेरे 14 साल के करियर में मुझे सबसे ज्यादा डर मुरलीधरन से ही लगता था. सहवाग ने मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन और लाइन लैंथ के कारण उनको खतरनाक बताया था. वैसे भी मुरलीधरन सहवाग को इंटरनेशनल करियर में 3 बार आउट कर चुके हैं. याद आता है मुंबई टेस्ट (2009) में जब सहवाग 293 रन पर खेल रहे थे और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी. तब मुरलीधरन ने ही सहवाग को आउट किया था और उनको अपना रिकॉर्ड तीसरा तिहरा शतक लगाने से रोक दिया था.

टीम  इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने अनोखे ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार उन्होंने स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को उसी हरफनमौला अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. आज मुरलीधरन अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 अप्रैल 1972 को जन्में मुथैया मुरलीधरन दुनिया के सर्वकालिक महानतम ऑफ स्पिनर रहे हैं.

वीरु ने मुरलीधरन को जन्मदिन विश करते हुए ट्विटर पर लिखा 'इस महान आदमी को जन्मदिन की बधाई, जो न केवल बल्लेबाजों को चौंकाता था बल्कि खुद भी चौंका हुआ दिखता था. बल्लेबाज को लगता कि 'मौत आया मुरलीधरन' . ट्विटर पर सहवाग का बर्थडे विश करने का अंदाज नया नहीं है इससे पहले भी सहवाग ने पार्थिव पटेल को जन्मदिन पर लिखा था- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं निक्की उर्फ छोटा चेतन, आप ऐेसे ही चमकते रहें और नन्हा-मुन्ना बने रहें ताकि आप जीवनभर अंडर-19 के लिए खेल सकें.

सहवाग को लगता था मुरलीधरन से डर

वीरेंद्र सहवाग ने एक इंवेंट के दौरान इस बात को मान लिया था कि मेरे 14 साल के करियर में मुझे सबसे ज्यादा डर मुरलीधरन से ही लगता था. सहवाग ने मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन और लाइन लैंथ के कारण उनको खतरनाक बताया था. वैसे भी मुरलीधरन सहवाग को इंटरनेशनल करियर में 3 बार आउट कर चुके हैं. याद आता है मुंबई टेस्ट (2009) में जब सहवाग 293 रन पर खेल रहे थे और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही थी. तब मुरलीधरन ने ही सहवाग को आउट किया था और उनको अपना रिकॉर्ड तीसरा तिहरा शतक लगाने से रोक दिया था.

मैजिक गेंदबाज मुरलीधरन का करियर

मुथैया मुरलीधरन ने 28 अगस्त 1992 में क्रिकेट खेलना आरंभ किया था. उन्होंने पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. मुरली ने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट, एकदिवसीय में 534 विकेट और  टी-20 में 13 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में उन्होंने 22 बार एक मैच में 10 विकेट चटकाए हैं और 67 बार एक पारी में 5 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 5 फरवरी 2009 में कोलंबो के प्रेमदासा मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए मुरली ने गौतम गंभीर का विकेट लेकर वसीम अकरम के एकदिवसीय अंतरराष्टीय मैचों में 502 विकेटों के वनडे रिकॉर्ड को तोड़ा था. श्रीलंका के इस महान गेंदबाज ने 22 जुलाई 2010 में अपने आखिरी टेस्‍ट मैच की अपनी ही अंतिम गेंद पर करियर का 800वां विकेट हासिल कर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

मुरलीधरन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में भी हुए शामिल

श्रीलंकाई दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को  साल 2016 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. मुथैया मुरलीधरन हॉल ऑफ में शामिल होने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने थे. मुरलीधरन समेत चार पूर्व खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल आफ फेम में शामिल किया था. इस लिस्ट में मुरलीधरन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान कारेन रोल्टन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आर्थर मॉरिस तथा इंग्लैंड के पूर्व फास्ट बॉलर जॉर्ज लोहमैन शामिल हैं.

(कंटेंट: मोनू चहल, इंटर्न @ichowk.in )

ये भी पढ़ें-

गंभीर का कश्‍मीर के जेहादियों पर पैलेट गन वाला हमला !

जानिए, कौन जीतेगा आईपीएल 2017

आज ही के दिन पड़ी थी सचिन के गॉड बनने की नींव

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲