• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

तो विराट के आउट होने के पीछे ये कारण था...

    • आईचौक
    • Updated: 21 सितम्बर, 2017 08:05 PM
  • 21 सितम्बर, 2017 08:05 PM
offline
आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जो हुए अनोखे अंदाज में आउट और उनके आउट होने की वजह भी काफी दिलचस्प थी...

हमेशा आपने क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों को नियमों के अनुसार आउट होते तो देखा होगा है. लेकिन आईपीएल में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ आउट हुए तो उन्होंने साइट स्क्रीन के पीछे दर्शक की हरकत को सबसे बड़ा कारण बताया. आइए जानते हैं कि बल्लेबाज किसी और वजह से भी होते हैं आउट और बताते हैं कुछ ऐसी वजह

विराट का गुस्सा इस तरीके से फूटा

दरअसल, विराट कोहली जब आउट हुए उस समय साइट स्क्रीन के पास बैठे एक दर्शक ने मूवमेंट शुरू कर दिया. उसी हलचल की वजह से विराट का ध्यान भटक गया. विराट कोहली जब गेंद का सामना कर रहे थे. तो अचानक से साइट स्क्रीन के सामने कोई आ गया और इसी दौरान कोलकाता के तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल ने गेंद भी फेंक दी और गेंद ने विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे स्लिप में खड़े मनीष पांडे के हाथों में चली गई. विराट कोहली पैवेलियन लौटे तो वो काफी नाराज दिखाई दिए. विराट ने तेजी से बल्ला अपने पैड पर मारा. डगआउट पहुंचते ही हेलमेट, बैट और ग्ल्वस फेंक दिए. पैवेलियन में जाकर विराट ने इस बारे में चौथे अंपायर से साइट स्क्रीन पर हलचल की शिकायत भी की थी. विराट ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि ये आईपीएल इतिहास की सबसे खराब बल्लेबाजी है. मैं इस समय वास्तव में इसके बारे में कुछ नहीं कहुंगा. लेकिन प्रोफेशनल खिलाड़ियों के होते हुए पूरी टीम का 49 रनों पर आउट हो जाना बहुत शर्मनाक बात है. इसकी उम्मीद नहीं की थी और विराट ने साइट स्क्रीन वाली घटना पर कहा कि कोई बड़ी चीज नहीं है अगर पहला विकेट गिर गया था, तो उसके बाद भी बचे 9 खिलाड़ी मैच जीता सकते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. अब हमें इस प्रदर्शन को भूलकर आगे बढ़ना होगा.

हमेशा आपने क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों को नियमों के अनुसार आउट होते तो देखा होगा है. लेकिन आईपीएल में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ आउट हुए तो उन्होंने साइट स्क्रीन के पीछे दर्शक की हरकत को सबसे बड़ा कारण बताया. आइए जानते हैं कि बल्लेबाज किसी और वजह से भी होते हैं आउट और बताते हैं कुछ ऐसी वजह

विराट का गुस्सा इस तरीके से फूटा

दरअसल, विराट कोहली जब आउट हुए उस समय साइट स्क्रीन के पास बैठे एक दर्शक ने मूवमेंट शुरू कर दिया. उसी हलचल की वजह से विराट का ध्यान भटक गया. विराट कोहली जब गेंद का सामना कर रहे थे. तो अचानक से साइट स्क्रीन के सामने कोई आ गया और इसी दौरान कोलकाता के तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल ने गेंद भी फेंक दी और गेंद ने विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे स्लिप में खड़े मनीष पांडे के हाथों में चली गई. विराट कोहली पैवेलियन लौटे तो वो काफी नाराज दिखाई दिए. विराट ने तेजी से बल्ला अपने पैड पर मारा. डगआउट पहुंचते ही हेलमेट, बैट और ग्ल्वस फेंक दिए. पैवेलियन में जाकर विराट ने इस बारे में चौथे अंपायर से साइट स्क्रीन पर हलचल की शिकायत भी की थी. विराट ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि ये आईपीएल इतिहास की सबसे खराब बल्लेबाजी है. मैं इस समय वास्तव में इसके बारे में कुछ नहीं कहुंगा. लेकिन प्रोफेशनल खिलाड़ियों के होते हुए पूरी टीम का 49 रनों पर आउट हो जाना बहुत शर्मनाक बात है. इसकी उम्मीद नहीं की थी और विराट ने साइट स्क्रीन वाली घटना पर कहा कि कोई बड़ी चीज नहीं है अगर पहला विकेट गिर गया था, तो उसके बाद भी बचे 9 खिलाड़ी मैच जीता सकते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. अब हमें इस प्रदर्शन को भूलकर आगे बढ़ना होगा.

पवन नेगी ने साइट स्क्रीन को लेकर ली चुटकी

बैंगलोर टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज पवन नेगी ने कहा कि साइट स्क्रीन के साथ ऐसा कुछ नहीं था. लेकिन साइट स्क्रीन के पीछे लोग काफी हलचल किया तो करते ही हैं. ऐसा करने से बल्लेबाज का ध्यान तो भंग हो जाता है मगर ये इस खेल का हिस्सा है. ऐसी समस्याएं आपके सामने आती हैं मगर आपको अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करना होता है.

सुनील गावस्कर ने भी साइट स्क्रीन पर निकाला था गुस्सा

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी साइट स्क्रीन के सामने किसी के आने के कारण आउट हो गए थे. गावस्कर 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजहा मैदान पर मैच के शुरुआती ओवर में ही आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि साइटस्क्रीन पर हलचल के कारण मेरा ध्यान भटक गया और मैं आउट हो गया. इस घटना के बाद उन्होंने अपनी सारी नाराजगी साइट स्क्रीन पर निकाली थी.

इन खिलाड़ियों के आउट होने की वजह जानकर आप भी होंगे हैरान

भारत की ओर से ऐसा खिलाड़ी जो फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर आउट दिया गया हो. वो हैं मोहिंदर अमरनाथ. साल 1989 नेहरू कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अमरनाथ ने आउट होने से बचने के लिए गेंद को लात मार दी थी. उनको मैदान पर खिलाड़ियों को बाधा पहुंचाने के लिए भी दो बार आउट दिया जा चुका है.

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का नाम भी इस कड़ी में जुड़ जाता है. उनके साथ 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच में क्रिकेट के नियम का उल्लंघन करने के कारण आउट दिया गया. सुरेश रैना ने विकेट की ओर गेंद फेंकी और इंज़माम ने बल्ले से उसे रोक दिया. तभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपील करी और मैदान पर दोनों अंपायरों ने सलाह मश्वरा कर आउट करार दिया.

पाकिस्तान के रमीज राजा को भी एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1987 में खेल में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिया गया. उनको अपना शतक पूरा करने के लिए 2 रन चाहिए थे, और वो शतक बनाने से पहले ही आउट हो गए. वे जब दूसरा रन ले रहे थे तो थ्रो को रोकने के लिए उन्होंने बल्ले से गेंद को रोक लिया. उन्हें 99 रनों पर आउट दे दिया गया.

(कंटेंट: मोनू चहल, इंटर्न @ichowk.in )

ये भी पढ़ें -

क्या सच में टीम इंडिया के लिए NLCKY थे सचिन ?

जानिए, कौन जीतेगा आईपीएल 2017

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲