• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

नरसिंह हीरो बनें या न बनें, सुशील कुमार विलेन बन गए

    • धर्मेन्द्र कुमार
    • Updated: 01 अगस्त, 2016 08:50 PM
  • 01 अगस्त, 2016 08:50 PM
offline
नरसिंह यादव को राहत मिली है. नाडा ने माना है कि नरसिंह को डोपिंग में फंसाया गया है. दोषी कौन है ये बात बाद में तय होगा. लेकिन सुशील कुमार वाला विवाद फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गया है.

पिछले कई दिनों से चल रहे सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया और पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने क्लीन चिट दे दी. यानी डोपिंग में फंसने के बाद नरसिंह ने जो साजिश का इल्जाम लगाया था वो उसे नाडा ने जांच के बाद सही पाया. अब नाडा की नजर में नरसिंह बेकसूर हैं और उनके खिलाफ साजिश हुई थी.

आखिर किसने की साजिश?

नरसिंह को ओलंपिक का टिकट क्या मिला, उनके साथ पहलवान सुशील कुमार ने विवाद खड़ा कर दिया. 74 किग्रा कैटेगरी में ओलंपिक मेडल विनर सुशील कुमार ने इस फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि उनके और नरसिंह के बीच ट्रायल हो. जब भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने इसे मानने से इनकार कर दिया तो सुशील हाईकोर्ट तक पहुंच गए. मगर वहां भी सुशील नरसिंह से हार गए. जब नरसिंह डोपिंग केस में फंसे और साजिश की बात कही तो बरबस सुशील कुमार एक बार फिर इस विवाद में आ गए.

इसे भी पढ़ें: हम सुशील कुमार का तीसरा ओलंपिक मैडल नहीं देख पाएंगे?

और जब सुशील और उनके कोच सतपाल ने ये कहा कि ‘अगर नरसिंह ने इस मामले में उनका नाम लिया तो वो मानहानि का मुकदमा करेंगे’, तो ये बात भी सुशील के खिलाफ गई. नरसिंह हीरो बनते गए और सुशील विलेन.

 विवादों में सुशील कुमार

साई की भूमिका भी घेरे में?

मामले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे. आखिरी किसी ओलंपियन के खाने-पीने की चीज में कोई भी बाहर का आदमी...

पिछले कई दिनों से चल रहे सस्पेंस पर से पर्दा उठ गया और पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने क्लीन चिट दे दी. यानी डोपिंग में फंसने के बाद नरसिंह ने जो साजिश का इल्जाम लगाया था वो उसे नाडा ने जांच के बाद सही पाया. अब नाडा की नजर में नरसिंह बेकसूर हैं और उनके खिलाफ साजिश हुई थी.

आखिर किसने की साजिश?

नरसिंह को ओलंपिक का टिकट क्या मिला, उनके साथ पहलवान सुशील कुमार ने विवाद खड़ा कर दिया. 74 किग्रा कैटेगरी में ओलंपिक मेडल विनर सुशील कुमार ने इस फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि उनके और नरसिंह के बीच ट्रायल हो. जब भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने इसे मानने से इनकार कर दिया तो सुशील हाईकोर्ट तक पहुंच गए. मगर वहां भी सुशील नरसिंह से हार गए. जब नरसिंह डोपिंग केस में फंसे और साजिश की बात कही तो बरबस सुशील कुमार एक बार फिर इस विवाद में आ गए.

इसे भी पढ़ें: हम सुशील कुमार का तीसरा ओलंपिक मैडल नहीं देख पाएंगे?

और जब सुशील और उनके कोच सतपाल ने ये कहा कि ‘अगर नरसिंह ने इस मामले में उनका नाम लिया तो वो मानहानि का मुकदमा करेंगे’, तो ये बात भी सुशील के खिलाफ गई. नरसिंह हीरो बनते गए और सुशील विलेन.

 विवादों में सुशील कुमार

साई की भूमिका भी घेरे में?

मामले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे. आखिरी किसी ओलंपियन के खाने-पीने की चीज में कोई भी बाहर का आदमी प्रतिबंधित दवा कैसे मिला गया?

दरअसल इस पूरे प्रकरण में भारतीय खेल व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है. कैसे एक खिलाड़ी जो मेडल ला सकता था और ओलंपिक के ठीक पहले साजिश का शिकार हो गया.

नरसिंह के खिलाफ साजिश हुई इसका खुलासा तो हो गया मगर जिसने साजिश की और जिसने साजिश होने दी उनपर क्या कार्रवाई होगी?

इसे भी पढ़ें: क्या नरसिंह का बाहर होना सुशील को ओलंपिक टिकट दिला सकता है?

रियो जाएंगे नरसिंह?

नाडा की क्लीन चिट के बाद नरसिंह के ओलंपिक खेलने का रास्ता साफ हुआ या नहीं हुआ, इस पर से पूरी तरह पर्दा हटने में थोड़ा वक्त लगेगा. मगर पूरा देश साजिश करने वाले का नाम जानने के लिए बेकरार है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲