• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

एक पंजाबी मुंडे को अमेरिका ने 'विलेन' मान लिया है !

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 22 मई, 2017 04:24 PM
  • 22 मई, 2017 04:24 PM
offline
अमेरिका में इस देसी मुंडे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अभी तक कोई नहीं कर सका. सोशल मीडिया पर अमेरिकी इससे नफरत करने लगे हैं.

WWE में देसी मुंडे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अभी तक कोई नहीं कर सका. 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर बने जिंदर महल WWE के चैम्पियन बन गए. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय हैं. द ग्रेट खली भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाएं हैं, हालांकि वर्ल्ड हेविवेट चैम्पियशनशिप वे जीत चुके हैं. जिस तरह जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को चित किया उससे पूरा WWE सन्न है.

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर कुछ दिन पहले आए जिंदर वर्ल्ड चैम्पियन को इतनी आसानी से कैसे हरा सकते हैं. सब जानना चाहते हैं कि कौन है ये इंडियन जिसने वर्ल्ड चैम्पियन को चित कर दिया. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये बला...

कौन है जिंदर महल ?

जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह धेसी है, और उनकी उम्र 30 साल है. इस बार के सिक्स पैक चैलेंज में हिस्सा लेने वाले वो सबसे कम उम्र के स्टार थे. 2010 में उन्होने WWE के साथ डील साइन की थी, वो फ्लॉरिडा WWE सेंटर गए थे, और कुछ समय बाद उन्होने WWE ने कांट्रैक्ट दिया, हालांकि उन्हे 2011 में स्मैकडाउन में डेब्यु करने का मौका मिला.

असल में जिंदर भारतीय नहीं हैं, उनकी फैमिली कई सालों पहले भारत से कनाडा चली गई थी और जिंदर का जन्म भी कनाडा के कैलगरि, एल्बर्टा में 1986 को एक सिख फैमिली में हुआ. उन्होने बिजनेस कम्युनिकेशन में डिग्री ली है. उन्होने एल्बर्टा में ही ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी थी.

खली को मार चुके हैं चांटा

जिंदर ने WWE में जैसे ही एन्ट्री की तो उनका सामना द ग्रेट खली से हुआ. अचानक रिंग में चढ़कर उन्होंने खली को चांटा दे मारा. फिर दोनों के...

WWE में देसी मुंडे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अभी तक कोई नहीं कर सका. 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर बने जिंदर महल WWE के चैम्पियन बन गए. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय हैं. द ग्रेट खली भी ऐसा कारनामा नहीं कर पाएं हैं, हालांकि वर्ल्ड हेविवेट चैम्पियशनशिप वे जीत चुके हैं. जिस तरह जिंदर ने रैंडी ऑर्टन को चित किया उससे पूरा WWE सन्न है.

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर कुछ दिन पहले आए जिंदर वर्ल्ड चैम्पियन को इतनी आसानी से कैसे हरा सकते हैं. सब जानना चाहते हैं कि कौन है ये इंडियन जिसने वर्ल्ड चैम्पियन को चित कर दिया. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये बला...

कौन है जिंदर महल ?

जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह धेसी है, और उनकी उम्र 30 साल है. इस बार के सिक्स पैक चैलेंज में हिस्सा लेने वाले वो सबसे कम उम्र के स्टार थे. 2010 में उन्होने WWE के साथ डील साइन की थी, वो फ्लॉरिडा WWE सेंटर गए थे, और कुछ समय बाद उन्होने WWE ने कांट्रैक्ट दिया, हालांकि उन्हे 2011 में स्मैकडाउन में डेब्यु करने का मौका मिला.

असल में जिंदर भारतीय नहीं हैं, उनकी फैमिली कई सालों पहले भारत से कनाडा चली गई थी और जिंदर का जन्म भी कनाडा के कैलगरि, एल्बर्टा में 1986 को एक सिख फैमिली में हुआ. उन्होने बिजनेस कम्युनिकेशन में डिग्री ली है. उन्होने एल्बर्टा में ही ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी थी.

खली को मार चुके हैं चांटा

जिंदर ने WWE में जैसे ही एन्ट्री की तो उनका सामना द ग्रेट खली से हुआ. अचानक रिंग में चढ़कर उन्होंने खली को चांटा दे मारा. फिर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. लेकिन बाद में लोगों को पता चला कि जिंदर खली की बहन के पति हैं. उसके बाद दोनों ने टीम बना ली. लेकिन 2014 में उनको WWE से निकाल दिया गया. जिसके बाद वो दो साल खाली रहे फिर 2016 में फिर वापसी की और हीथ स्लेटर को हराकर उन्होने WWE कांट्रैक्ट जीता.

इनकी वजह से WWE चैम्पियन बने जिंदर

WWE से निकालने के बाद जिंदर के पास दो रास्ते थे. एक तो हमेशा के लिए WWE को अलविदा कहना या इंडिपेंडेंट रैस्लिंग जॉइन कर रैसलिंग में ही किस्मत आजमाना. निकाल देने के बाद जिंदर ने अपने दोस्त और रैसलर मेसन रायन ने सलाह ली. उनके कहने पर उन्होंने इंडिपेंडेंट रैस्लिंग जॉइन की और 2016 को WWE ने उन्हें फिर बुला लिया. आज वो WWE के चैम्पियन हैं. अगर मेसन रायन नहीं होते तो जिंदर आज चैम्पियन नहीं होते.

ये भी पढ़ें-

WWE में पंजाबी पहलवानों का दमखम...

WWE मुकाबलों के खूनखराबे में कितना सच और कितनी बनावट

मिलिए 'लेडी खली' से... WWE में पहली भारतीय महिला


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲