• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

'ब्लश' कहने पर गेल को अब आलोचना नहीं, बधाई मिल रही है

    • आईचौक
    • Updated: 21 अप्रिल, 2016 03:18 PM
  • 21 अप्रिल, 2016 03:18 PM
offline
पहली बार पिता बने गेल ने अपनी बेटी का नाम 'ब्लश' रखा है. इस शब्द का इस्तेमाल उन्‍होंने तीन महीने पहले भी किया था, लेकिन तब उनकी दुनियाभर में आलोचना हुई थी...

अब इसे क्रिस गेल का मस्ती वाला अंदाज कह लीजिए या कुछ और लेकिन ये तो मानना होगा कि अपने कारनामों से वे हर बार चौंकाते हैं. पहली बार पिता बने गेल ने अपनी बेटी का नाम 'ब्लश' रखा है.

आप कहेंगे कि इसमें खास क्या है. एक पिता ने अपनी बेटी का नाम ही तो रखा है. सभी ऐसा करते हैं. लेकिन कहानी इतनी भर नहीं है. पहले आप देखिए गेल का वो स्टेटस जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला है. इस तस्वीर में वे अपनी लिव-इन पार्टनर नताशा बेरिज के साथ नजर आ रहे हैं. गेल अविवाहित हैं और नताशा के साथ लिव-इन में रह रहे थे.

गेल का ब्लश 'कनेक्शन'

याद कीजिए तो करीब तीन महीने पहले ही गेल तब विवादों में आए थे जब बिग बैश लीग में लाइव टेलिकास्ट के दौरान उन्होंने एक महिला पत्रकार को अपने साथ डेट पर जाने का प्रस्ताव दे दिया था. पहले तो उन्होंने उस महिला पत्रकार की खूबसूरती और आंखों की खूब प्रशंसा की और फिर कहा 'डॉन्ट ब्लश बेबी'. गेल की इस टिप्पणी की काफी कड़ी आलोचना हुई. गेल पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा. हालांकि, बाद में गेल ने माफी मांग ली.

यह भी पढ़ें- जब महिला रिपोर्टर के साथ फलर्ट करने लगे गेल

इसलिए बहुत संभव है कि गेल ने जानबूझकर उस विवाद को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा हो. ये दोनों ट्वीट तो कम से कम यही इशारा कर रहे हैं.

जो भी हो...गेल ने एक बार फिर जता दिया कि दुनिया कुछ भी कहे, उनका अंदाज...

अब इसे क्रिस गेल का मस्ती वाला अंदाज कह लीजिए या कुछ और लेकिन ये तो मानना होगा कि अपने कारनामों से वे हर बार चौंकाते हैं. पहली बार पिता बने गेल ने अपनी बेटी का नाम 'ब्लश' रखा है.

आप कहेंगे कि इसमें खास क्या है. एक पिता ने अपनी बेटी का नाम ही तो रखा है. सभी ऐसा करते हैं. लेकिन कहानी इतनी भर नहीं है. पहले आप देखिए गेल का वो स्टेटस जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला है. इस तस्वीर में वे अपनी लिव-इन पार्टनर नताशा बेरिज के साथ नजर आ रहे हैं. गेल अविवाहित हैं और नताशा के साथ लिव-इन में रह रहे थे.

गेल का ब्लश 'कनेक्शन'

याद कीजिए तो करीब तीन महीने पहले ही गेल तब विवादों में आए थे जब बिग बैश लीग में लाइव टेलिकास्ट के दौरान उन्होंने एक महिला पत्रकार को अपने साथ डेट पर जाने का प्रस्ताव दे दिया था. पहले तो उन्होंने उस महिला पत्रकार की खूबसूरती और आंखों की खूब प्रशंसा की और फिर कहा 'डॉन्ट ब्लश बेबी'. गेल की इस टिप्पणी की काफी कड़ी आलोचना हुई. गेल पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा. हालांकि, बाद में गेल ने माफी मांग ली.

यह भी पढ़ें- जब महिला रिपोर्टर के साथ फलर्ट करने लगे गेल

इसलिए बहुत संभव है कि गेल ने जानबूझकर उस विवाद को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा हो. ये दोनों ट्वीट तो कम से कम यही इशारा कर रहे हैं.

जो भी हो...गेल ने एक बार फिर जता दिया कि दुनिया कुछ भी कहे, उनका अंदाज नहीं बदलने वाला.

यह भी पढ़ें- विवाद जितने भी हों, गेल कभी फेल नहीं होंगे!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲