• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

जानिए रियो ओलंपिक में कितने पदक जीतेगा भारत?

    • आईचौक
    • Updated: 01 अगस्त, 2016 03:12 PM
  • 01 अगस्त, 2016 03:12 PM
offline
रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले ही भारत के लिए निराशाजनक खबरें आई हैं, असोसिएटेड प्रेस के एक अनुमान के मुताबिक रियो में भारत का प्रदर्शन पिछले ओलंपिक से भी खराब रहने का अनुमान जताया गया है!

5 अगस्त से रियो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों के फीवर की गिरफ्त में भारत सहित पूरी दुनिया आने लगी है. अब जबकि ब्राजील के रियो में ओलंपिक शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में भारतीय फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस बार भारत ओलंपिक में कितने पदक जीतने में कामयाब होगी?

इस बार भारत 119 खिलाड़ियों के साथ ओलंपिक के इतिहास में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है. ऐसे में लोगों की इन खिलाड़ियों से देश को ओलंपिक में पदक दिलाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इतने बड़े भारतीय दल को देखकर लोगों को उम्मीद होगी कि इस बार निश्चित तौर पर भारत ओलंपिक पदक तालिका में और ऊपर नजर आएगा.

अगर आप भी ऐसा सोचने वालों में शामिल हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि हाल ही में आए एक अनुमान के मुताबिक इस बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन 2012 लंदन ओलंपिक से भी खराब होगा. आइए जानें 5 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलंपिक में भारत कितने पदक जीतेगा?

पढ़ें: रियो ओलंपिक: श्रीजेश और सुशीला चानू पर दांव खेलना हॉकी इंडिया की मजबूरी थी..

असोसिएटेड प्रेस के एक अनुमान के मुताबिक रियो ओलंपिक में सिर्फ दो पदक जीत पाएगा भारत!

रियो ओलंपिक में सिर्फ 2 पदक जीत पाएगा भारत!

ये बात भारतीय फैंस को निराश कर सकती है लेकिन असोसिएटेड प्रेस के एक अनुमान के मुताबिक रियो ओलंपिक में भारत...

5 अगस्त से रियो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों के फीवर की गिरफ्त में भारत सहित पूरी दुनिया आने लगी है. अब जबकि ब्राजील के रियो में ओलंपिक शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में भारतीय फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस बार भारत ओलंपिक में कितने पदक जीतने में कामयाब होगी?

इस बार भारत 119 खिलाड़ियों के साथ ओलंपिक के इतिहास में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है. ऐसे में लोगों की इन खिलाड़ियों से देश को ओलंपिक में पदक दिलाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इतने बड़े भारतीय दल को देखकर लोगों को उम्मीद होगी कि इस बार निश्चित तौर पर भारत ओलंपिक पदक तालिका में और ऊपर नजर आएगा.

अगर आप भी ऐसा सोचने वालों में शामिल हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि हाल ही में आए एक अनुमान के मुताबिक इस बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन 2012 लंदन ओलंपिक से भी खराब होगा. आइए जानें 5 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलंपिक में भारत कितने पदक जीतेगा?

पढ़ें: रियो ओलंपिक: श्रीजेश और सुशीला चानू पर दांव खेलना हॉकी इंडिया की मजबूरी थी..

असोसिएटेड प्रेस के एक अनुमान के मुताबिक रियो ओलंपिक में सिर्फ दो पदक जीत पाएगा भारत!

रियो ओलंपिक में सिर्फ 2 पदक जीत पाएगा भारत!

ये बात भारतीय फैंस को निराश कर सकती है लेकिन असोसिएटेड प्रेस के एक अनुमान के मुताबिक रियो ओलंपिक में भारत दो पदक जीतेगा. इस अनुमान के मुताबिक भारत को ये पदक दिलाएंगे शूटर जीतू राय और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी.

असोसिएटेड प्रेस ने रियो ओलंपिक में शूटर जीतू राय के सिल्वर मेडल जीतने का अनुमान व्यक्त किया है

इसके मुताबिक जीतू राय के 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर जबकि सानिया और रोहना बोपन्ना की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद जताई गई है. जिन खेलों में भारत के पदक जीतने का अनुमान जताया गया है वे 5 से 8 अगस्त के बीच आयोजित होंगे.

यानी ओलंपिक में अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजने का बावजूद भारत का प्रदर्शन पिछले ओलंपिक से भी खराब रहने का अनुमान जताया गया है. भारत ने 2012 में लंदन में आयोजित हुए ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते थे जोकि ओलंपिक में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस अनुमान के मुताबिक रियो में भारत के लिए दूसरा मेडल सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी टेनिस में जीत सकती है

किन खेलों और खिलाड़ियों से है पदक की उम्मीदें:

हाल ही में नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पहलवानी में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. लेकिन नरसिंह के अलावा भी पहलवानी में भारत को योगेश्वर दत्त और महिला पहलवानों बबिता कुमारी और विनेश फोगट से पदक जीतने की उम्मीदें हैं.

वहीं रियो में भारतीय महिला और हॉकी टीमों से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम 36 साल का सूखा खत्म करके ओलंपिक में पदक जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत ने ओलंपिक में आखिरी बार पदक 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर किया था. वहीं महिला हॉकी टीम ने 1980 के बाद से पहली बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया है. ये टीम पदक जीते पाए या नहीं उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी.

पढ़ें: ओलंपिक ट्रायल में हार कर भी जीत गई ये खिलाड़ी

इसके अलावा बैडमिंटन में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल से भी देश को पदक जीतने की उम्मीदें हैं. शूटिंग में जीतू राय के अलावा गगन नारंग और अभिनव ब्रिंदा पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी से भी भारत को बड़ी उम्मीदें हैं. बॉक्सिंग में शिव थापा और विकास कृष्णन भी पदक जीतने का करिश्मा कर सकते हैं. यही नहीं इसके अलावा भी भारत एथलेटिक्स, जूडो, गोल्फ और जिमनास्टिक जैसे खेलों से भी कोई पदक जीत सकता है.   

भले ही रियो ओलंपिक में भारत के 2 ही पदक जीतने का अनुमान जताया गया हो लेकिन भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी रियो में कामयाबी का एक नया इतिहास लिखेंगे!

पढ़ें: एशियाड वाली कबड्डी जैसा ही तो होगा ओलंपिक का क्रिकेट?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲