• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

युवराज की बैटिंग नहीं देखने को मिली तो फिर...

    • आईचौक
    • Updated: 26 जनवरी, 2016 06:43 PM
  • 26 जनवरी, 2016 06:43 PM
offline
युवराज सिंह की लगभग दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी से फैंस खुश थे, लेकिन एडिलेड टी20 मैच में जब वे उनकी बैटिंग देखने से महरूम रह गए तो फिर ट्विटर पर अपना गुस्‍सा उतारा. देखिए युवी के प्रेमी लोग कहां तक पहुंच गए...

लगभग दो साल बाद टी20 मैच से टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह के फैंस अपने स्टार खिलाड़ी की वापसी से खुश तो बहुत थे. होते भी क्यों नहीं इस बेहतरीन खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 11वीं बार वापसी जो की है. फैंस को युवराज के बैट से एक जोरदार पारी देखने की उम्मीद थी. लेकिन इस मैच में युवराज की बैटिंग देखने की फैंस की हसरत अधूरी ही रह गई. नतीजा ये हुआ कि नाराज फैंस ट्विटर पर उतर आए और जमकर भड़ास निकाली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए, कोहली के 90 और रैना 41 और रोहित शर्मा की 31 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन युवराज की बैटिंग ही नहीं आई. जब रैना के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा तो महज 4 गेंदें बची थीं. चार गेंद ही सही, फैंस को उम्‍मीद थी कि वे युवराज को क्रीज पर देखकर ही खुश हो लेंगे, लेकिन आए खुद कप्तान धोनी. धोनी ने 3 गेंदें खेलकर 11 रन भी जड़ दिए लेकिन फिर भी युवराज के फैंस को चैन नहीं मिला और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फेवरिट की बैटिंग न देख पाने पर अपनी निराशा जाहिर की. कुछ ने तो युवराज से पहले रैना और फिर धोनी के उतरने की आलोचना भी की तो वहीं कई फैंस ने इस पर काफी मजेदार ट्वीट्स किए. देखते ही देखते 'yuvi' ट्विटर के टॉप-10 में ट्रेंड करने लगे.

यह भी पढ़ें: गेल के 50 रन बीस हैं युवराज के 50 से

युवी की बैटिंग न देखे पाने से निराश हुए फैंस के ट्वीट्सः

लगभग दो साल बाद टी20 मैच से टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह के फैंस अपने स्टार खिलाड़ी की वापसी से खुश तो बहुत थे. होते भी क्यों नहीं इस बेहतरीन खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 11वीं बार वापसी जो की है. फैंस को युवराज के बैट से एक जोरदार पारी देखने की उम्मीद थी. लेकिन इस मैच में युवराज की बैटिंग देखने की फैंस की हसरत अधूरी ही रह गई. नतीजा ये हुआ कि नाराज फैंस ट्विटर पर उतर आए और जमकर भड़ास निकाली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 188 रन बनाए, कोहली के 90 और रैना 41 और रोहित शर्मा की 31 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन युवराज की बैटिंग ही नहीं आई. जब रैना के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा तो महज 4 गेंदें बची थीं. चार गेंद ही सही, फैंस को उम्‍मीद थी कि वे युवराज को क्रीज पर देखकर ही खुश हो लेंगे, लेकिन आए खुद कप्तान धोनी. धोनी ने 3 गेंदें खेलकर 11 रन भी जड़ दिए लेकिन फिर भी युवराज के फैंस को चैन नहीं मिला और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फेवरिट की बैटिंग न देख पाने पर अपनी निराशा जाहिर की. कुछ ने तो युवराज से पहले रैना और फिर धोनी के उतरने की आलोचना भी की तो वहीं कई फैंस ने इस पर काफी मजेदार ट्वीट्स किए. देखते ही देखते 'yuvi' ट्विटर के टॉप-10 में ट्रेंड करने लगे.

यह भी पढ़ें: गेल के 50 रन बीस हैं युवराज के 50 से

युवी की बैटिंग न देखे पाने से निराश हुए फैंस के ट्वीट्सः

वहीं वनडे सीरीज में न खेलने वाले रैना की बैटिंग भी सोशल मीडिया पर छाई रही. रैना ने 34 गेंदों पर 41 रन तो बनाए लेकिन वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए. बस फिर क्या था युवराज की बैटिंग न देख पाने से निराश फैंस ने रैना को भी निशाने पर ले लिया. हालांकि रैना की पारी की तारीफ करने वाले भी कई लोग रहे.

यह भी पढ़ें: इंडो-पाक: मैदान में दुश्मनी... दिल में है प्यार

रैना के बारे में लोगों ने ये ट्वीट किएः

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲