• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

ओलंपिक में फिसड्डी भारत को चीन ने दिखाया आईना !

    • आईचौक
    • Updated: 12 अगस्त, 2016 11:09 PM
  • 12 अगस्त, 2016 11:09 PM
offline
ओलंपिक में भारत की विफलता पर चीन की मीडिया ने जो लिखा है, हो सकता है कि इसे पढ़ कर आपको गुस्सा आए. लगे कि मजाक बनाया जा रहा है. मान लीजिए कि इसमें कुछ गलत भी नहीं है..

भारत ने जब इस बार अपना सबसे बड़ा दल रियो ओलंपिक में भेजा तो एक उम्मीद हर भारतीय को थी कि नतीजे बेहतर होंगे. पहली बार इतना बड़ा दल गया है तो पदकों की संख्या भी बड़ी होगी. लेकिन जैसे-जैसे दिन निकल रहे हैं, दिल बैठता जा रहा है. आलम ये है कि क्या पता इस बार हाथ खाली ही न रह जाए!

...लेकिन बड़ा सवाल तो यही है कि ओलंपिक में भारत क्यों इतना बेबस नजर आता है? दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश क्यों खेलों में पिछड़ जाता है? अब तो इसकी चर्चा दुनिया में होने लगी है. इसे लेकर चीन की मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है.

 ओलंपिक में भारत फिसड्डी क्यों है..

चीन में जो कुछ लिखा जा रहा है, हो सकता है कि उसे पढ़ कर आपको गुस्सा आए. ये भी लग सकता है कि चीन हमारा मजाक तो नहीं बना रहा. लेकिन जो लिखा गया उसमें गलत भी क्या है. ये कड़वा सच है. हममें इसे लिखने की हिम्मत नहीं तो विदेशी मीडिया ही सही. इसलिए इसे पढ़ा जाना चाहिए...

चीन की एक वेबसाइट टॉटिआओ डॉट कॉम ने लिखा है- भारत की आबादी 120 करोड़ है. और यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. लेकिन ओलंपिक मेडल की दौड़ में भारत सबसे पीछे है. 2012 में यह देश केवल छह मेडल हासिल कर सका. इसमें कोई भी गोल्ड मेडल नहीं था.

भारतीय खिलाड़ी बेदम-बेजान हैं, क्‍यो‍ंकि-

1. ओलंपिक जैसे खेल आयोजनों में ऐसे प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह भारत में अमीरी और गरीबी के बीच बड़ी दरार है. गरीबों के लिए यहां अपनी जिंदगी जीना मुश्किल है. ऐसे में खेल के लिए अभ्यास की बात कौन करेगा. इसके अलावा सरकार भी खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बहुत कम खर्च करती...

भारत ने जब इस बार अपना सबसे बड़ा दल रियो ओलंपिक में भेजा तो एक उम्मीद हर भारतीय को थी कि नतीजे बेहतर होंगे. पहली बार इतना बड़ा दल गया है तो पदकों की संख्या भी बड़ी होगी. लेकिन जैसे-जैसे दिन निकल रहे हैं, दिल बैठता जा रहा है. आलम ये है कि क्या पता इस बार हाथ खाली ही न रह जाए!

...लेकिन बड़ा सवाल तो यही है कि ओलंपिक में भारत क्यों इतना बेबस नजर आता है? दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश क्यों खेलों में पिछड़ जाता है? अब तो इसकी चर्चा दुनिया में होने लगी है. इसे लेकर चीन की मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है.

 ओलंपिक में भारत फिसड्डी क्यों है..

चीन में जो कुछ लिखा जा रहा है, हो सकता है कि उसे पढ़ कर आपको गुस्सा आए. ये भी लग सकता है कि चीन हमारा मजाक तो नहीं बना रहा. लेकिन जो लिखा गया उसमें गलत भी क्या है. ये कड़वा सच है. हममें इसे लिखने की हिम्मत नहीं तो विदेशी मीडिया ही सही. इसलिए इसे पढ़ा जाना चाहिए...

चीन की एक वेबसाइट टॉटिआओ डॉट कॉम ने लिखा है- भारत की आबादी 120 करोड़ है. और यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. लेकिन ओलंपिक मेडल की दौड़ में भारत सबसे पीछे है. 2012 में यह देश केवल छह मेडल हासिल कर सका. इसमें कोई भी गोल्ड मेडल नहीं था.

भारतीय खिलाड़ी बेदम-बेजान हैं, क्‍यो‍ंकि-

1. ओलंपिक जैसे खेल आयोजनों में ऐसे प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह भारत में अमीरी और गरीबी के बीच बड़ी दरार है. गरीबों के लिए यहां अपनी जिंदगी जीना मुश्किल है. ऐसे में खेल के लिए अभ्यास की बात कौन करेगा. इसके अलावा सरकार भी खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बहुत कम खर्च करती है.

यह भी पढ़ें- सवा सौ करोड़ का भारत 'सवा मेडल' को तरसे

2. भारतीय लोगों की जीवनशैली और संस्कृति भी इसकी जिम्मेदार है. क्योंकि यहां के ज्यादातर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी संतान डॉक्टर या अकाउंटेंट बने. यहां के परिवार और पड़ोसी तक खेल प्रतिभाओं को बड़े-बड़े प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से रोकते हैं.

3. जाति व्यवस्था भी एक बड़ा कारण है. भारत में बड़ी संख्या में लोग छोटी जाति से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें अच्छी शिक्षा के मौके नहीं मिल पाते और पौष्टिक आहार भी इनके लिए दूर की कौड़ी है.

4. चाइनापॉलिटिक्स डॉट ओआरजी के मुताबिक भारत के गांव में बसने वाले ज्यादातर लोग ओलंपिक के बारे में नहीं जानते. ये भी भारत की असफलता का बड़ा कारण है.

5. इस वेबसाइट के अनुसार शोधकर्ताओं ने कर्नाटक और राजस्थान के गांवों में इस बारे में शोध किया. उन्होंने गांव वालों से पूछा कि पिछले एक दशक में उन्होंने कौन सी सबसे अच्छी नौकरी के बारे में सुना है. राजस्थान में 300 से ज्यादा ग्रामीणों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डॉक्टर, वकील का नाम लिया. कुछ ने शिक्षक तो कई लोगों ने सेना की नौकरी को तरजीह दी. ज्यादा शिक्षित और संपन्न माने जाने वाले राज्य कर्नाटक में भी यही तस्वीर सामने आई.

7. ओलंपिक भूल जाइए...खेलों का तो कहीं जिक्र भी नहीं था.

8. चीनी मीडिया के मुताबिक क्रिकेट की लोकप्रियता भी एक बड़ा कारण है. भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह देखा जाता है. नतीजा ये कि ज्यादातर युवा दूसरे खेलों की ओर देखने का साहस भी नहीं कर पाते. इंडियंस क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं लेकिन ओलंपिक में क्रिकेट का खेल शामिल ही नहीं है.

यह भी पढ़ें- ओलंपिक में भारतीय टेनिस की लुटिया डुबोने की जिम्मेदारी कौन लेगा?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲