• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

आप सब में एक धोनी छिपा है

    • न्यूजफ्लिक्स
    • Updated: 07 जुलाई, 2018 10:44 AM
  • 07 जुलाई, 2015 04:55 PM
offline
दुनिया की क्रिकेट पिच पर अपनी ख़ास जगह बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का करियर हम सभी के लिए कोई ना कोई सबक रखता है.

दुनिया की क्रिकेट पिच पर अपनी ख़ास जगह बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का करियर हम सभी के लिए कोई ना कोई सबक रखता है. आइए जानिए इनमें से छह खास बातें-

रांची के एक नौजवान ने ना केवल महानगर से आने वाले खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधे मिलाया, बल्कि उनकी नुमाइंदगी की.
धोनी का करियर एक दशक से भी कम वक्‍़त तक चला, लेकिन उनके खाते में कुछ ऐसी कामयाबी और उपलब्धियां हैं, जो उनसे कहीं ज्‍़यादा खेलने वालों के पास नहीं.
धोनी ने टेस्ट कप्तान बनने से काफी पहले टी20 और वनडे टीम की कमान संभाल ली थी. उनके तहत टीम बहुत जल्द नंबर वन टीम बन गई और टी20 के बाद वनडे कप भी अपने नाम किया.
आलोचक भी यह बात स्वीकार करेंगे कि धोनी अभी कुछ और टेस्ट मैच खेल सकते थे. लेकिन धोनी जानते थे कि उनका सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है.

दुनिया की क्रिकेट पिच पर अपनी ख़ास जगह बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का करियर हम सभी के लिए कोई ना कोई सबक रखता है. आइए जानिए इनमें से छह खास बातें-

रांची के एक नौजवान ने ना केवल महानगर से आने वाले खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधे मिलाया, बल्कि उनकी नुमाइंदगी की.
धोनी का करियर एक दशक से भी कम वक्‍़त तक चला, लेकिन उनके खाते में कुछ ऐसी कामयाबी और उपलब्धियां हैं, जो उनसे कहीं ज्‍़यादा खेलने वालों के पास नहीं.
धोनी ने टेस्ट कप्तान बनने से काफी पहले टी20 और वनडे टीम की कमान संभाल ली थी. उनके तहत टीम बहुत जल्द नंबर वन टीम बन गई और टी20 के बाद वनडे कप भी अपने नाम किया.
आलोचक भी यह बात स्वीकार करेंगे कि धोनी अभी कुछ और टेस्ट मैच खेल सकते थे. लेकिन धोनी जानते थे कि उनका सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है.
धोनी की बल्लेबाज़ी और कप्तानी, कभी रूल बुक के हिसाब से चलने वाली नहीं थी. लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहतर तकनीक वालों से बेहतर है.
कैप्टन कूल उनका नाम ऐसे ही नहीं पड़ा. टीम जीते, हारे या मुश्किल से गुज़रे, हालात संभालने का धोनी स्टाइल सबसे ज्‍़याद जुदा था.
धोनी उस कंपनी के को-फाउंडर थे, जो उनके साथियों को प्रमोट करती थी. उन्होंने उस इंडिया सीमेंट में पद स्वीकार किया, जिसका मालिक खेल की दुनिया का भ्रष्ट चेहरा बनकर सामने आया. एक खिलाड़ी को इन चीज़ों से दूर रहना चाहिए. अभी वक्‍़त उनके पाले में है, ऐसे में दूसरे काम करने के लिए उनके पास कई साल पड़े हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲