• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

डॉक्टर भी कहते हैं- योग से भगाएं रोग

    • परवेज़ सागर
    • Updated: 21 जून, 2015 12:12 PM
  • 21 जून, 2015 12:12 PM
offline
योग से इंसान के शरीर ही नहीं मन-मस्तिष्क पर भी सकारात्मक असर होता है. डॉक्टर भी मानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से योगा करता है, तो बीमारियां उससे दूर भाग जाती हैं.

पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. योग से इंसान के शरीर ही नहीं मन-मस्तिष्क पर भी सकारात्मक असर होता है. डॉक्टर भी मानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से योगा करता है, तो बीमारियां उससे दूर भाग जाती हैं. जाने-माने फिजीशियन डॉ. संजीव मिगलानी (एम.डी. मेडिसिन) ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में कितना अहम है योगा-

01. एडरीनल ग्रन्थि पर असर- योगासन शरीर में एडरीनल ग्रन्थि को नियंत्रित करता है जिससे कोटिसोल की मात्रा घट जाती है. शरीर में कोर्टिसोल की मात्रा घट जाने से बहुत सारे लाभ है. कई बीमारियों में इससे लाभ मिलता है.

02. हाई ब्लड़ प्रेशर- हाई ब्लड़ प्रेशर के मरीज़ो का ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है. 30 मिनट योगासन (श्वासन) करने से ऊपर वाला ब्लड़ (डायस्टोलिक) 14mm कम हो जाता है.

03. डायबिटीज में लाभ- योग डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह शुगर के स्तर को कम करने में मददगार होता है. योग से मरीजों में इन्सुलिन रेसिसटेंस कम होती है. जिससे 30 से 60mg ब्लड शुगर कम हो जाती है.

04. हृदय को लाभ- योगासन हृदय में रक्त संचार को बढ़ता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है. हार्ट के मरीजों को अपने डॉक्टर की सलाह से सप्ताह में पांच दिन कम से कम 30 मिनट योगा करना चाहिए.

05. फेफड़ों को लाभ- श्वासन फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है. सांस के मरीजों को अपने डॉक्टर की सलाह से PRE (प्लान्टु रेसपिरेटरी एक्सरसाईज) करनी चाहिए.

06. कौलेस्ट्रोल पर असर- योगासन करने से शरीर में बुरा कौलेस्ट्रोल (LDL) कम होता है और अच्छा कौलेस्ट्रोल (HDL) बढ़ता है.

07. मोटापा घटाता है- योगासन मोटे लोगों में फैट कम करता है. सप्ताह में रोजाना 30 मिनट योग करने से आधा किलो तक वजन कम किया जा सकता है.

08. डिप्रेशन कम करता है- योगासन से...

पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. योग से इंसान के शरीर ही नहीं मन-मस्तिष्क पर भी सकारात्मक असर होता है. डॉक्टर भी मानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से योगा करता है, तो बीमारियां उससे दूर भाग जाती हैं. जाने-माने फिजीशियन डॉ. संजीव मिगलानी (एम.डी. मेडिसिन) ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में कितना अहम है योगा-

01. एडरीनल ग्रन्थि पर असर- योगासन शरीर में एडरीनल ग्रन्थि को नियंत्रित करता है जिससे कोटिसोल की मात्रा घट जाती है. शरीर में कोर्टिसोल की मात्रा घट जाने से बहुत सारे लाभ है. कई बीमारियों में इससे लाभ मिलता है.

02. हाई ब्लड़ प्रेशर- हाई ब्लड़ प्रेशर के मरीज़ो का ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है. 30 मिनट योगासन (श्वासन) करने से ऊपर वाला ब्लड़ (डायस्टोलिक) 14mm कम हो जाता है.

03. डायबिटीज में लाभ- योग डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह शुगर के स्तर को कम करने में मददगार होता है. योग से मरीजों में इन्सुलिन रेसिसटेंस कम होती है. जिससे 30 से 60mg ब्लड शुगर कम हो जाती है.

04. हृदय को लाभ- योगासन हृदय में रक्त संचार को बढ़ता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है. हार्ट के मरीजों को अपने डॉक्टर की सलाह से सप्ताह में पांच दिन कम से कम 30 मिनट योगा करना चाहिए.

05. फेफड़ों को लाभ- श्वासन फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है. सांस के मरीजों को अपने डॉक्टर की सलाह से PRE (प्लान्टु रेसपिरेटरी एक्सरसाईज) करनी चाहिए.

06. कौलेस्ट्रोल पर असर- योगासन करने से शरीर में बुरा कौलेस्ट्रोल (LDL) कम होता है और अच्छा कौलेस्ट्रोल (HDL) बढ़ता है.

07. मोटापा घटाता है- योगासन मोटे लोगों में फैट कम करता है. सप्ताह में रोजाना 30 मिनट योग करने से आधा किलो तक वजन कम किया जा सकता है.

08. डिप्रेशन कम करता है- योगासन से शरीर में सिरोटोनिन की मात्रा बढ़ती है, जिसकी वजह से डिप्रेशन कम हो जाता है.

09. कैंसर से बचाव- योगासन करने से आंतों के कैंसर का खतरा कम हो जाता है.

10. लीवर पर असर- योगासन करने से लीवर में रक्त संचार बढ़ता है. लीवर फैट कम होता है. और इसकी वजह से कब्ज़ की शिकायत भी दूर होती है.

11. हड्डियों और मांसपेशियों पर असर- योगासन करने वालों के शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती और उनकी हड्डियों के साथ-साथ मांसपेशियां भी मजबूत बनी रहती हैं.

12. आई.क्यू. का विकास- योगासन शरीर के साथ-साथ दिमाग की एकाग्रता को बढ़ाता है. इसकी वजह से बुद्धिमत्ता स्कोर यानी आई. क्यू. का विकास होता है. मानसिक रूप से इंसान की सोचने और समझने की क्षमता भी बढ़ती है.

 डॉक्टर मानते हैं कि योग से शरीर ही नहीं बल्कि मस्तिष्क को भी लाभ होता है

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲