• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

और क्या-क्या कराएगा आईफोन का क्रेज?

    • राहुल मिश्र
    • Updated: 30 सितम्बर, 2015 08:28 PM
  • 30 सितम्बर, 2015 08:28 PM
offline
एप्पल के नए आईफोन को पाने के लिए कहीं कोई कपड़े उतार रहा है तो कोई अपनी किडनी तक बेचकर इसे हासिल करने के जुनून में है. दुनिया के सबसे महंगे फोन के नए मॉडल की बिक्री जल्द देश में भी शुरू हो जाएगी और देखना यह है कि अभी और क्या बाकी है.

हाल ही में लांच हुए एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस का क्रेज पूरी दुनिया पर हावी हो चुका है और एक अदद आईफोन पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कहीं कुछ युवा इस फोन के लिए अपनी किडनी बेचने के लिए बेकरार हैं तो कुछ संस्थाएं आईफोन देने के प्रलोभन पर स्पर्म डोनेट करने की अपील कर रहे हैं. चीन के नानजिंग शहर के एक मॉल में तो बॉयफ्रैंड से आईफोन खरीदवाने की हठ में एक लड़की ने अपने सारे कपड़े तक उतार दिए और घंटों मॉल में यह ड्रामा चलता रहा. विस्तार से जानिए कैसे सिर पर चढ़कर बोल रहा है आईफोन का यह जादू.

भरे मॉल में लड़की ने उतारे कपड़े
चीन के नानजिंग की रहने वाली एक लड़की को उसके प्रेमी ने आईफोन-6एस दिलाने से मना कर दिया. इस पर नाराज होकर उस लड़की ने भरे मॉल में ऐसा कारनामा कर दिया कि सभी नजरें उसी पर थम गई. उस लड़की ने गुस्से में अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करते-करते अपने सारे कपड़े उतार कर फेंक दिए. इसके बाद वह पूरी तरह नग्नावस्था में पूरे मॉल में दौड़-दौड़ कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करती रही. झगड़े को देखकर वहा लोगों की भीड़ जम गई.

स्पर्म डोनेट करें और ले जाएं नया आईफोन 6एस
अपना स्पर्म डोनेट करके भी आप आईफोन खरीद सकते हैं. चीन के एक स्पर्म बैंक ने स्पर्म डोनेट के बदले आईफोन खरीदने का ऑफर दिया है. शंघाई के रेनजी हॉस्पिटल ने स्पर्म के बदले आईफोन 6एस खरीदने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया है. इस प्रचार में हॉस्पिटल ने लिखा है कि आईफोन खऱीदने के लिए लोगों को आपको अपनी किडनियां बेचने की जरूरत नहीं. इस ऑफर के मुताबिक आईफोन पाने के इक्छुक लोगों को फुल हेल्थ चेकअप पास कर रेग्युलर स्पर्म डोनेट करना होगा और इनाम के तौर पर उसे आईफोन खरीदने के लिए तकरीबन 940(6000 रेनमिंबी) डॉलर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि इस ऑफर के तहत डोनर्स को 6 महीने के अंदर 17 एमएल स्पर्म डोनेट करना है.

एक आईफोन के लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार
चीन के जियांगसु प्रांत में भी आईफोन दीवानगी का...

हाल ही में लांच हुए एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस का क्रेज पूरी दुनिया पर हावी हो चुका है और एक अदद आईफोन पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कहीं कुछ युवा इस फोन के लिए अपनी किडनी बेचने के लिए बेकरार हैं तो कुछ संस्थाएं आईफोन देने के प्रलोभन पर स्पर्म डोनेट करने की अपील कर रहे हैं. चीन के नानजिंग शहर के एक मॉल में तो बॉयफ्रैंड से आईफोन खरीदवाने की हठ में एक लड़की ने अपने सारे कपड़े तक उतार दिए और घंटों मॉल में यह ड्रामा चलता रहा. विस्तार से जानिए कैसे सिर पर चढ़कर बोल रहा है आईफोन का यह जादू.

भरे मॉल में लड़की ने उतारे कपड़े
चीन के नानजिंग की रहने वाली एक लड़की को उसके प्रेमी ने आईफोन-6एस दिलाने से मना कर दिया. इस पर नाराज होकर उस लड़की ने भरे मॉल में ऐसा कारनामा कर दिया कि सभी नजरें उसी पर थम गई. उस लड़की ने गुस्से में अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करते-करते अपने सारे कपड़े उतार कर फेंक दिए. इसके बाद वह पूरी तरह नग्नावस्था में पूरे मॉल में दौड़-दौड़ कर अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा करती रही. झगड़े को देखकर वहा लोगों की भीड़ जम गई.

स्पर्म डोनेट करें और ले जाएं नया आईफोन 6एस
अपना स्पर्म डोनेट करके भी आप आईफोन खरीद सकते हैं. चीन के एक स्पर्म बैंक ने स्पर्म डोनेट के बदले आईफोन खरीदने का ऑफर दिया है. शंघाई के रेनजी हॉस्पिटल ने स्पर्म के बदले आईफोन 6एस खरीदने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया है. इस प्रचार में हॉस्पिटल ने लिखा है कि आईफोन खऱीदने के लिए लोगों को आपको अपनी किडनियां बेचने की जरूरत नहीं. इस ऑफर के मुताबिक आईफोन पाने के इक्छुक लोगों को फुल हेल्थ चेकअप पास कर रेग्युलर स्पर्म डोनेट करना होगा और इनाम के तौर पर उसे आईफोन खरीदने के लिए तकरीबन 940(6000 रेनमिंबी) डॉलर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि इस ऑफर के तहत डोनर्स को 6 महीने के अंदर 17 एमएल स्पर्म डोनेट करना है.

एक आईफोन के लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार
चीन के जियांगसु प्रांत में भी आईफोन दीवानगी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जियांगसु के दो लड़के आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी तक बेचने को तैयार हो गए थे. चीन के प्रमुख अखबारों में प्रकाशित खबरों के मुताबिक कुलनाम वू हर हाल में आईफोन खरीदना चाहता था. लिहाजा जब उसके दोस्त हुआंग ने पैसे के लिए उसे अपनी एक किडनी बेचने की सलाह दी, तो दोनों इस बात पर राजी हो गए. इंटरनेट पर एक अवैध एजेंट को दोनों ने मिलकर ढूंढा, जिसने नानजिंग के एक अस्पताल में मैडिकल जांच के लिए उन्हें बुलाया. हालांकि वादे के मुताबिक वह एजेंट अस्पताल नहीं पहुंचा. हालांकि, इसके बादा दोनों दोस्तों के विचार में फर्क आ गया और एक ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी और दूसरा शक्स फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है.

आखिर क्यों आईफोन की दीवानगी में लोग खो रहे हैं होश
अगर एक स्मार्ट फोन की चाहत में लोग अपनी किडनी बेचने या भरे बाजार में नग्न होने के लिए तैयार हो रहे हैं तो इतना जाहिर है कि ऐसा फोन की कीमत के चलते हो रहा है. हाल ही में लांच हुए आईफोन 6एस के बेसिक मॉडल (16 जीबी) की कीमत 62,000 है तो 32 जीबी मॉल की कीमत 72,000 रुपये और 128 जीबी मॉडल लगभग 82,000 रुपये में मिलेगा. वहीं आईफोन 6एस प्लस की शुरुआती मॉडल 16 जीबी की कीमत 72,000, 32 जीबी मॉडल 82,000 मॉडल और 128 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 92,000 रुपये है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲