• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

दगाबाज प्रेमी सावधान: महिलाएं ऐसे भी लेती हैं बदला!!!

    • चंदन कुमार
    • Updated: 18 अगस्त, 2015 02:07 PM
  • 18 अगस्त, 2015 02:07 PM
offline
अमेरिका के टेक्साज में रहने वाले डोमिनिक लो ने अपनी ही प्रेमिका की एक कर्मचारी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे. यह बात प्रेमिका से छुपी न रह सकी. उसने मन ही मन डोमिनिक से बदला लेने की ठान ली. फिर जो हुए, उसे एक दिन में करीब एक लाख लोग देख चुके हैं.

महिलाएं जब प्यार करती हैं तो टूट कर करती हैं, समर्पण के साथ करती हैं. लेकिन बारी जब बदला लेने की आती है तो वो ऐतिहासिक होता है. यह मैं नहीं बड़े-बड़े गुणी-महात्मा लोग कह गए हैं. डोमिनिक लो (Dominic Low) शायद अनजान थे महिलाओं के इस 'कातिल' अंदाज से. जान गए होते तो आज उनकी 'मर्दानगी' पर यूं 'आंच' न आती.

डोमिनिक लो ने अपनी ही प्रेमिका की एक कर्मचारी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे. यह बात प्रेमिका से छुपी न रह सकी. उसने मन ही मन डोमिनिक से बदला लेने की ठान ली. चोट भी ऐसी जगह देने की ठानी जिसे वो ताउम्र न भूल पाएं - पूरी प्लानिंग के तहत जब डोमिनिक सो रहे थे तभी नेल पेंट रिमूवर को उनके अंडरवियर पर उड़ेल कर आग लगा दी.

इस पूरी घटना को डोमिनिक की प्रेमिका ने फिल्माया भी. रिकॉर्डिंग से यह साफ है कि जब डोमिनिक दर्द से कराह रहे थे तब भी उनकी प्रेमिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. वो डोमिनिक को अंग्रेजी की चिर-परिचित गंदी-गंदी गालियां दे रही थीं. अंत में उन्होंने घर से निकलने को भी कह दिया. इतना ही नहीं, इस वीडियो को उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डाल दिया - पूरा का पूरा छिछालेदर करने के लिए.

टॉयलेट में बहाया ऐपल गैजेट्स

महिलाओं के द्वारा अपने दगाबाज प्रेमियों से बदला लेने का यह कोई नया किस्सा नहीं है. इसी साल अप्रैल में एक जापानी महिला ने अपने दगाबाज पति के सभी ऐपल गैजेट्स को वेस्टर्न टॉयलेट में डालकर फ्लश कर दिया था. फरवरी में एक महिला ने अपने पति के ब्रैंड न्यू कार वो भी ऑडी आर8 वी (Audi R8 V) का कचूमर बना डाला था और अपनी ओर से एक संदेश भी लिख छोड़ा था - Fu%& You.

महिलाएं जब प्यार करती हैं तो टूट कर करती हैं, समर्पण के साथ करती हैं. लेकिन बारी जब बदला लेने की आती है तो वो ऐतिहासिक होता है. यह मैं नहीं बड़े-बड़े गुणी-महात्मा लोग कह गए हैं. डोमिनिक लो (Dominic Low) शायद अनजान थे महिलाओं के इस 'कातिल' अंदाज से. जान गए होते तो आज उनकी 'मर्दानगी' पर यूं 'आंच' न आती.

डोमिनिक लो ने अपनी ही प्रेमिका की एक कर्मचारी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे. यह बात प्रेमिका से छुपी न रह सकी. उसने मन ही मन डोमिनिक से बदला लेने की ठान ली. चोट भी ऐसी जगह देने की ठानी जिसे वो ताउम्र न भूल पाएं - पूरी प्लानिंग के तहत जब डोमिनिक सो रहे थे तभी नेल पेंट रिमूवर को उनके अंडरवियर पर उड़ेल कर आग लगा दी.

इस पूरी घटना को डोमिनिक की प्रेमिका ने फिल्माया भी. रिकॉर्डिंग से यह साफ है कि जब डोमिनिक दर्द से कराह रहे थे तब भी उनकी प्रेमिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. वो डोमिनिक को अंग्रेजी की चिर-परिचित गंदी-गंदी गालियां दे रही थीं. अंत में उन्होंने घर से निकलने को भी कह दिया. इतना ही नहीं, इस वीडियो को उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डाल दिया - पूरा का पूरा छिछालेदर करने के लिए.

टॉयलेट में बहाया ऐपल गैजेट्स

महिलाओं के द्वारा अपने दगाबाज प्रेमियों से बदला लेने का यह कोई नया किस्सा नहीं है. इसी साल अप्रैल में एक जापानी महिला ने अपने दगाबाज पति के सभी ऐपल गैजेट्स को वेस्टर्न टॉयलेट में डालकर फ्लश कर दिया था. फरवरी में एक महिला ने अपने पति के ब्रैंड न्यू कार वो भी ऑडी आर8 वी (Audi R8 V) का कचूमर बना डाला था और अपनी ओर से एक संदेश भी लिख छोड़ा था - Fu%& You.

ऑडी को बना डाला कबाड़

भारत की महिलाएं ऐसा नहीं करती हैं, इस धोखे में मत रहें. अखबार पढ़ते हैं तो अपनी स्मृति पर जोर डालें, आपको यह घटना याद आ जाएगी - एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया और सब्जी काटने वाली चाकू से उसका लिंग ही काट डाला.

तो जरा संभल जाएं. अच्छी-खासी जिंदगी में क्यों भला 'आग' लगवाने पर तुले हैं!!!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲