• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

'मेरे पति मेरी सहेलियों से नॉनवेज बातें करते हैं...'

    • पल्लवी त्रिवेदी
    • Updated: 06 मई, 2018 03:23 PM
  • 05 अक्टूबर, 2016 08:59 PM
offline
एक संवाद जिसे हर महिला और पुरुष को पढ़ना चाहिए. बराबरी के दर्जे को समझने का एक छोटा सा उदाहरण और जिसे पढ़कर आपको खुद पता चल जाएगा कि आप कितने पानी में हैं.

'मेरे हसबैंड बड़े खुले विचारों के हैं. लड़कियों से भी बराबरी की दोस्ती रखते हैं. आसपास की भाभियों और मेरी दोस्तों के साथ नॉनवेज बातें और जोक्स सहजता से शेयर कर लेते हैं. कभी कभार उन्हें छेड़ भी देते हैं, मगर अब जमाना वाकई बदल गया है. न मैं बुरा मानती हूं और न वो महिलाएं.' एक महिला गर्व से अपने और अपने पति के खुले खयालात की तारीफ कर रही थी.

 आदमियों का दिल कहां हम औरतों जितना बड़ा होता है

'ये तो बढ़िया बात है. तो फिर तो अगल बगल की भाभियों के पति भी आपसे ऐसी ही छेड़खानी कर लेते होंगे. आप भी पति के दोस्तों को नॉनवेज जोक्स सुना लेती होंगी आराम से?' महिला तब दोगुने उत्साह से बोली 'अरे नहीं...मुझे तो मार ही डालें ये अगर ऐसा करूं तो. कहते हैं कि अच्छी महिला वो जिससे कोई पुरुष इस तरह की बात करने की सोचे भी ना. मुझे तो इनके सारे दोस्त और पडोसी सम्मान की नजर से देखते हैं.'

ये भी पढ़ें- शादी के वे प्रस्ताव जो अजीब कारणों से ठुकराए गए

'अच्छा..तो आपके पति उन महिलाओं के पतियों की उपस्थिति में उनसे ऐसे मज़ाक कर लेते हैं?'

'अरे नहीं..आदमियों का दिल कहां हम औरतों जितना बड़ा होता है.'

और इतना बोलकर महिला ज़ोर ज़ोर से हंस पड़ी.

मैं सुहानुभूति से उसे देखती रही. ऐसी कंडीशनिंग कि दुखी होने वाली बात पर हंसी आ रही है.

अंत में पाश से माफी सहित-

सबसे...

'मेरे हसबैंड बड़े खुले विचारों के हैं. लड़कियों से भी बराबरी की दोस्ती रखते हैं. आसपास की भाभियों और मेरी दोस्तों के साथ नॉनवेज बातें और जोक्स सहजता से शेयर कर लेते हैं. कभी कभार उन्हें छेड़ भी देते हैं, मगर अब जमाना वाकई बदल गया है. न मैं बुरा मानती हूं और न वो महिलाएं.' एक महिला गर्व से अपने और अपने पति के खुले खयालात की तारीफ कर रही थी.

 आदमियों का दिल कहां हम औरतों जितना बड़ा होता है

'ये तो बढ़िया बात है. तो फिर तो अगल बगल की भाभियों के पति भी आपसे ऐसी ही छेड़खानी कर लेते होंगे. आप भी पति के दोस्तों को नॉनवेज जोक्स सुना लेती होंगी आराम से?' महिला तब दोगुने उत्साह से बोली 'अरे नहीं...मुझे तो मार ही डालें ये अगर ऐसा करूं तो. कहते हैं कि अच्छी महिला वो जिससे कोई पुरुष इस तरह की बात करने की सोचे भी ना. मुझे तो इनके सारे दोस्त और पडोसी सम्मान की नजर से देखते हैं.'

ये भी पढ़ें- शादी के वे प्रस्ताव जो अजीब कारणों से ठुकराए गए

'अच्छा..तो आपके पति उन महिलाओं के पतियों की उपस्थिति में उनसे ऐसे मज़ाक कर लेते हैं?'

'अरे नहीं..आदमियों का दिल कहां हम औरतों जितना बड़ा होता है.'

और इतना बोलकर महिला ज़ोर ज़ोर से हंस पड़ी.

मैं सुहानुभूति से उसे देखती रही. ऐसी कंडीशनिंग कि दुखी होने वाली बात पर हंसी आ रही है.

अंत में पाश से माफी सहित-

सबसे खतरनाक नहीं होता है हमारे साथ गैरबराबरी का सुलूक होना.

सबसे खतरनाक नहीं होता है हमारे साथ अन्याय का होना.

सबसे खतरनाक नहीं होता है हम पर मालिकाना हक जताया जाना.

सबसे खतरनाक होता है गैरबराबरी को प्रेम समझ लेना.

सबसे खतरनाक होता है अन्याय को सही व न्यायपूर्ण समझ लेना.

सबसे खतरनाक होता है मालिकाना हक को परवाह समझ लेना.

सबसे खतरनाक होता है हमारी समझ पर डाका पड़ जाना.

ये भी पढ़ें- मर्द शादी क्यों करते हैं? इसका जवाब आग की तरह फैल रहा है...

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲