• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

गजब की ये महिलाएं और अजीब इनकी दुनिया...

    • आईचौक
    • Updated: 16 अगस्त, 2018 04:38 PM
  • 08 मार्च, 2016 05:04 PM
offline
ये वो महिलाएं हैं जो अपने आप में खास हैं. खास होने की वजह अजीब भी हैं और अनोखी भी. कुछ ने वो वजह खुद बनाईं और कुछ के लिए मजबूरी ने, लेकिन इन अनोखी चीजों के साथ भी इन महिलाओं ने छोटा ही सही, पर अपने हिस्से के आसमान पर अपना नाम तो लिखा ही है.

आज हम मिलवा रहे हैं उन महिलाओं से जो अपने आप में खास हैं. खास होने की वजह अजीब भी हैं और अनोखी भी. कुछ ने वो वजह खुद बनाईं और कुछ के लिए मजबूरी ने, लेकिन इन अनोखी चीजों के साथ भी इन महिलाओं ने छोटा ही सही, पर अपने हिस्से के आसमान पर अपना नाम तो लिखा ही है.

वैलेरिया लुकयानोवा-

प्लास्टिक सर्जरी से पाया बार्बी जैसा लुक

कायन महिलाएं-

 बचपन से ही पहनाए जाते हैं बच्चियों के गले में ऐसे छल्ले

सिद्दीका परवीन-

2013 में सबसे लंबी महिला का खिताब मिला था

मारिया क्रिस्टरना-

 घरेलू हिंसा की शिकार इस महिला ने इस तरह खुद को सशक्त महसूस किया

मैंडी सैलर्स-

आज हम मिलवा रहे हैं उन महिलाओं से जो अपने आप में खास हैं. खास होने की वजह अजीब भी हैं और अनोखी भी. कुछ ने वो वजह खुद बनाईं और कुछ के लिए मजबूरी ने, लेकिन इन अनोखी चीजों के साथ भी इन महिलाओं ने छोटा ही सही, पर अपने हिस्से के आसमान पर अपना नाम तो लिखा ही है.

वैलेरिया लुकयानोवा-

प्लास्टिक सर्जरी से पाया बार्बी जैसा लुक

कायन महिलाएं-

 बचपन से ही पहनाए जाते हैं बच्चियों के गले में ऐसे छल्ले

सिद्दीका परवीन-

2013 में सबसे लंबी महिला का खिताब मिला था

मारिया क्रिस्टरना-

 घरेलू हिंसा की शिकार इस महिला ने इस तरह खुद को सशक्त महसूस किया

मैंडी सैलर्स-

 पैरों का वजन ही है 95 किलो

अनीता फलोरजिक-

 इतनी शक्तिशाली महिला देखी है कहीं?

आशा मंडेला-

 बालों को धोने से लेकर सुखाने में पूरे दो दिन लगते हैं

ज्योति आम्गे-

 

जूलिया ग्नूस-

  शरीर का 95% हिस्सा टैटू से ढका है

लिजी विलास्क्वीज-

26 साल की लिजी को दुनिया की सबसे बदसूरत महिला का खिताब हासिल है. लिजी जब पैदा हुई थीं उनका वजन एक किलो भी नहीं था. डॉक्टरों का कहना था कि वो कभी चल और बोल नहीं पाएंगी. लेकिन लिजी आज एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. लिजी रेयर नियोनेटल प्रोजिरॉयड सिंड्रोम से पीडित दुनिया के 3 लोगों में से एक हैं.  

 नियोनेटल प्रोजिरॉयड सिंड्रोम से पीडित दुनिया के 3 लोगों में से एक हैं लिजी

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲