• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

बाबा दिन में समाज सुधारक, शाम को इंटरटेनर और रात में... !

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 25 अगस्त, 2017 11:27 PM
  • 25 अगस्त, 2017 11:27 PM
offline
एक रॉक स्‍टार बाबा बनने के लिए गुरमीत राम रहीम ने सारे पैंतरे अपनाए. हर बात को कहने, करने का एक खास समय और खास लिबास. उनकी दिखाई देने वाली रंग-बिरंगी दुनिया का एक स्‍याह पक्ष भी था.

आखिरकार वो फैसला आ ही गया, जिसका इन्तेजार इस देश की जनता द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा था. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने उन पर लगे यौन शोषण के आरोप के मद्देनजर दोषी करार दिया है. बाबा का शुमार उन शख्सियतों में है जिनके न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया घर में करोड़ों समर्थक हैं. आपको बताते चलें कि 15 साल पहले बाबा पर उनके ही आश्रम की एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसी के चलते आज 15 साल बाद इन्हें सजा हुई है.

ज्ञात हो कि बाबा के दोषी पाए जाने और गिरफ़्तारी के बाद पंजाब और हरियाणा में माहौल तनावपूर्ण हैं. कोर्ट के फैसले से बाबा के फैंस नाखुश हैं और इसके विरोध स्वरूप राज्य भर में बाबा के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हिंसा के जरिये उन्होंने पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में कानून व्यवस्था की कमर तोड़ के रख दी है. 30 से ज्‍यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये कौन लोग हैं और क्‍यों बाबा के लिए मरने-मारने पर उतारू हुए.

बाबा गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दोषी मान लिया है.

गौरतलब है कि अपने आपको गॉडमैन कहने वाले बाबा गुरमीत राम रहीम का शुमार उन लोगों में है जो न सिर्फ सामाजिक बल्कि राजनीतिक प्रभुत्व रखते हैं. यदि बाबा की ट्विटर प्रोफाइल पर एक नजर डालें तो मिलता है कि ये अपने को आध्यात्मिक संत / परोपकारी / बहुमुखी गायक / ऑलराउंडर खिलाड़ी / फिल्म निर्देशक / अभिनेता / कला निर्देशक / संगीत निर्देशक / लेखक / गीतकार / आत्मकथाकार / डीओपी  बताते हैं.

एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के आंकड़ों को यदि सही माना जाए तो बाबा का शुमार उन अभिनेताओं में है जिन्होंने एक ही फिल्म एमसीजी 2 में अलग-अलग 43 रोल किये हैं.  गुरमीत राम रहीम को 2016 में सर्वाधिक...

आखिरकार वो फैसला आ ही गया, जिसका इन्तेजार इस देश की जनता द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा था. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने उन पर लगे यौन शोषण के आरोप के मद्देनजर दोषी करार दिया है. बाबा का शुमार उन शख्सियतों में है जिनके न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया घर में करोड़ों समर्थक हैं. आपको बताते चलें कि 15 साल पहले बाबा पर उनके ही आश्रम की एक साध्वी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसी के चलते आज 15 साल बाद इन्हें सजा हुई है.

ज्ञात हो कि बाबा के दोषी पाए जाने और गिरफ़्तारी के बाद पंजाब और हरियाणा में माहौल तनावपूर्ण हैं. कोर्ट के फैसले से बाबा के फैंस नाखुश हैं और इसके विरोध स्वरूप राज्य भर में बाबा के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और हिंसा के जरिये उन्होंने पंजाब और हरियाणा दोनों ही राज्यों में कानून व्यवस्था की कमर तोड़ के रख दी है. 30 से ज्‍यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये कौन लोग हैं और क्‍यों बाबा के लिए मरने-मारने पर उतारू हुए.

बाबा गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दोषी मान लिया है.

गौरतलब है कि अपने आपको गॉडमैन कहने वाले बाबा गुरमीत राम रहीम का शुमार उन लोगों में है जो न सिर्फ सामाजिक बल्कि राजनीतिक प्रभुत्व रखते हैं. यदि बाबा की ट्विटर प्रोफाइल पर एक नजर डालें तो मिलता है कि ये अपने को आध्यात्मिक संत / परोपकारी / बहुमुखी गायक / ऑलराउंडर खिलाड़ी / फिल्म निर्देशक / अभिनेता / कला निर्देशक / संगीत निर्देशक / लेखक / गीतकार / आत्मकथाकार / डीओपी  बताते हैं.

एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के आंकड़ों को यदि सही माना जाए तो बाबा का शुमार उन अभिनेताओं में है जिन्होंने एक ही फिल्म एमसीजी 2 में अलग-अलग 43 रोल किये हैं.  गुरमीत राम रहीम को 2016 में सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकार के तौर पर दादा साहब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा बाबा की एक अन्य उपलब्धि ये भी है कि एक दिन में ही इनके रिलीजियस रॉक एल्बम 'हाईवे लव चार्जर' की पहले ही 3 दिनों में 3 लाख कॉपियां  बिक चुकी है और ये 100 के आस पास रॉक सो कर चुके हैं.

बहरहाल, बाबा ने क्या किया है ये सामने आ चुका है और बाबा कैसे हैं, अगर आप ये जानना चाह रहे हैं तो इसके लिए इंटरनेट पर कई लेख मौजूद हैं आप उनकी मदद ले सकते हैं. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बाबा की कुछ ऐसी तस्वीरों से रू-ब-रू करा रहे हैं जिनको देखकर आपको बाबा की भव्यता और उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोविंग का अंदाजा हो जाएगा.   

  दुनिया भर में बाबा के करोड़ों समर्थक हैं

बाबा का शुमार देश के उन लोगों में है जिनके न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में करोड़ों समर्थक हैं. बाबा के समर्थकों के बारे में मशहूर है कि ये उनके एक इशारे पर जान दे सकते हैं. 

तीन बेटियों के साथ बाबा राम रहीम की ये सेल्‍फी उनकी फैमिली लाइफ दिखाती है.

तीन बेटियों चरनप्रीत, अमर‍प्रीत और हनीप्रीत के पिता बाबा के बारे में मशहूर है कि इनकी फैन फॉलोविंग पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कहीं ज्यादा है और दुनिया भर की लाखों महिलाएं इनकी जबरदस्त फैन हैं. हनीप्रीत उनकी गोद ली हुई बेटी है, जो उनकी गुरमीत राम रहीम की फिल्‍मों का निर्देशन भी करती है.

मंच पर अपने रॉक से लोगों के बीच समा बांध देते हैं बाबा बाबा गुरमीत राम रहीम कई छुपी हुई प्रतिभाओं के धनी हैं. बताया जाता है कि इनके रिलीजियस रॉक एल्बम 'हाईवे लव चार्जर' की पहले ही 3 दिनों में 3 लाख कॉपियां बिक चुकी है और ये 100 के आस पास रॉक सो कर चुके हैं.

 तिरंगा पकड़े बाबा की देशभक्ति दर्शाती फोटो

इंटरनेट पर बाबा गुरमीत राम रहीम की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो ये दर्शाती हैं कि बाबा को इस देश से बहुत प्यार है. इस तस्वीर में तिरंगे को सलामी देकर बाबा ने ये दर्शा दिया है कि ऐसा केवल वो ही कर सकते हैं (आपने भी ऐसा किया होगा मगर अभी आप इतने लोकप्रिय नहीं हैं कि आप की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो जाएं.)

सफाई अभियान से बाबा राम रहीम का पुराना नाता है, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद उसमें नया रंग आ गया था.

रंगीन लिबास और चमकदमक के बीच रहने वाले बाबा राम रहीम अचानक से किसी दिन सफेद कपड़ों में झाड़ू थामे भी नजर आते रहे. उनका डेरा वैसे तो काफी पहले से सफाई अभियान का जिम्‍मा लेता रहा है, लेकिन केंद्र और फिर राज्‍य में बीजेपी की सरकार आने से उसमें सियासत घुस गई. उनके साथ मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी झाड़ू लगाने लगे.

 अपनी अनोखी मोटर साइकिल से जलवा बटोरते बाबा बाबा गुरमीत राम रहीम को न सिर्फ नाचने-गाने और फ़िल्में बनाने का शौक है बल्कि गाडियों के प्रति भी उनका क्रेज किसी से छुपा नहीं है. बाबा के बारे में मशहूर है कि इनके काफिले में कई ऐसी गाडियां मौजूद हैं जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो. 

एक बड़े ब्रांड के तौर पर विकसित हो चुके हैं बाबा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत के बारे में मशहूर है कि उन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बाबा के समर्थकों का मानना है कि वो खुद एक ब्रांड हैं जो जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से लगनी शुरू हो जाती है. खैर लाइन लगे या न लगे मगर उपरोक्त तस्वीर से साफ है कि जल्द ही एक और ब्रांड से हमारे किचन की अलमारियां भरी पड़ी होंगी. 

बाबा की वो फोटो जिसका आपको बेसब्री से इन्तेजार था जी हां, आखिरकार वो फोटो आ ही गयी जिसका न सिर्फ आप बल्कि मैं खुद लम्बे समय से इन्तेजार कर रहे थे. अब तक हमने बाबा की एक से एक फोटो देखी है मगर ये वो फोटो है जिसने बाबा के भक्तों के मन में विशेष छाप छोड़ी है. फोटोशॉप के इस्तेमाल से अपने दोनों गुरुओं को पानी के ऊपर तैरा के बाबा ने बता दिया है कि इस कलयुग में यदि लोगों को गुरु शिष्य परंपरा का उदाहरण देखना हो तो उन्हें इस फोटो से प्रेरणा लेनी चाहिए. 

  फोटो खिंचाना बाबा को खूब आता है बाबा न सिर्फ आध्यात्मिक संत / परोपकारी / बहुमुखी गायक / ऑलराउंडर खिलाड़ी / फिल्म निर्देशक / अभिनेता / कला निर्देशक / संगीत निर्देशक / लेखक / गीतकार / आत्मकथाकार / डीओपी हैं बल्कि वो एक अच्छे पोजर भी हैं और जानते हैं कि कैसे और किन तरकीबों का इस्तेमाल करते हुए अच्छी फोटो आ सकती है. इस फोटो को देखिये, साफ पता चल रहा है कि बाबा वोट देकर आए हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

अंत में वो फोटो जिसको अगर चीन देख ले तो शायद कभी हमारी सरहदों पर आने की हिमाकत न करे

व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बाबा की ये फोटो बहुत खास है. हालाँकि मैं ज्यादा कुछ कर तो नहीं सकता हूं सिवाए अनुरोध के. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो बाबा गुरमीत राम रहीम की इस फोटो के बड़े बड़े कट आउट बनवा कर हमारी सरहदों में लगवाए. मैं दावा करता हूं कि इस फोटो को देखने के बाद मजाल है कि चीन और पाकिस्तान के सैनिक जान बूझ के या फिर अनजाने में हमारी सरहद में प्रवेश कर जाएं. निश्चित तौर पर ये एक ऐसी तस्वीर है जिसको देखकर दुश्मन देशों की रूह फनाह हो जाएगी.

खैर, ये तो रही तस्‍वीरों की कहानी. जो बाबा के एलबम से निकलकर गूगल के सर्च इंजन तक पहुंच गई है. लेकिन जो कहानी इन तस्‍वीरों से परे है, उसका खाका उस गुमनाम खत ( पूरा पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें ) ने खींच दिया है, जिसमें ब्‍यौरा है बाबा की कारगुजारियों का. गुरमीत राम रहीम अपने आश्रम में रहने वाली लड़कियों के साथ क्‍या करते थे, उन खौफनाक पलों का. जिसका हिसाब-किताब सीबीआई की अदालत ने कर दिया है.

ये भी पढ़ें - 

पंजाब-हरियाणा में डेरों के लिए क्‍यों उपजाऊ है जमीन!

एक इंसा का व्‍यवस्‍था से बड़ा हो जाना है बाबा राम रहीम केस

आस्था के नाम पर ऐसी अंधभक्ति क्यों?

     


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲