• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

इंटरनेट पर पोर्न ढूंढते-ढूंढते भारतीय 'रिश्‍ते' घोलकर पी गए

    • ऑनलाइन एडिक्ट
    • Updated: 12 जनवरी, 2017 05:19 PM
  • 12 जनवरी, 2017 05:19 PM
offline
भारतीयों की पोर्न और सेक्‍स के प्रति दीवानगी का कच्‍चा-चिट्ठा खुल गया है. और यह काम किया है दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब डॉट कॉम ने.

दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने अपना सालाना डेटा दुनिया के सामने रख दिया है. दुनियाभर में इस साइट पर लोगों ने 2016 के दौरान क्‍या क्‍या ढूंढा, अब वह सीक्रेट नहीं है.

- वर्ष 2016 में 2300 करोड़ बार लोग इस वेबसाइट पर आए और उन्‍होंने 9200 करोड़ वीडियो देखे.

- 2015 की तरह ही पोर्न देखने वालों में सबसे आगे अमेरिका और ब्रिटेन रहे. जबकि भारत को चौथे स्‍थान पर धकेल कर कनाडा ने तीसरा स्‍थान ले लिया.

 

ये भी पढ़ें- खतरनाक संकेत- दुनिया के आधे बच्चों ने ऑनलाइन देखा पॉर्न

2016 में भारतीयों के पोर्न सर्च ट्रेंड की वे बातें, जो उन्‍हें 2015 से अलग करती हैं-

- हर देश खुद पर गर्व करता है, लेकिन पोर्न सर्च को लेकर भारतीय इस मामले में कुछ ज्‍यादा ही आगे निकल गए. 2015 की तरह इंडोनेशिया, जापान जैसा कोई विदेशी पोर्न सर्च टॉप10 में शामिल नहीं हो पाया.

- भारतीयों की हर बड़ी खोज में 'Indian' शामिल रहा. 'Indian aunty with young' आश्‍चर्यजनक रूप से 81 वें नंबर से टॉप10 सर्च में शामिल हुआ.

- सर्च में सनी लियोन सबसे बड़ी पोर्न स्‍टार बनी रहीं. 

- कैटेगरी में 'Lesbian' शब्‍द अव्‍वल था.

दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने अपना सालाना डेटा दुनिया के सामने रख दिया है. दुनियाभर में इस साइट पर लोगों ने 2016 के दौरान क्‍या क्‍या ढूंढा, अब वह सीक्रेट नहीं है.

- वर्ष 2016 में 2300 करोड़ बार लोग इस वेबसाइट पर आए और उन्‍होंने 9200 करोड़ वीडियो देखे.

- 2015 की तरह ही पोर्न देखने वालों में सबसे आगे अमेरिका और ब्रिटेन रहे. जबकि भारत को चौथे स्‍थान पर धकेल कर कनाडा ने तीसरा स्‍थान ले लिया.

 

ये भी पढ़ें- खतरनाक संकेत- दुनिया के आधे बच्चों ने ऑनलाइन देखा पॉर्न

2016 में भारतीयों के पोर्न सर्च ट्रेंड की वे बातें, जो उन्‍हें 2015 से अलग करती हैं-

- हर देश खुद पर गर्व करता है, लेकिन पोर्न सर्च को लेकर भारतीय इस मामले में कुछ ज्‍यादा ही आगे निकल गए. 2015 की तरह इंडोनेशिया, जापान जैसा कोई विदेशी पोर्न सर्च टॉप10 में शामिल नहीं हो पाया.

- भारतीयों की हर बड़ी खोज में 'Indian' शामिल रहा. 'Indian aunty with young' आश्‍चर्यजनक रूप से 81 वें नंबर से टॉप10 सर्च में शामिल हुआ.

- सर्च में सनी लियोन सबसे बड़ी पोर्न स्‍टार बनी रहीं. 

- कैटेगरी में 'Lesbian' शब्‍द अव्‍वल था.

 सर्च में सनी लियोन सबसे बड़ी पोर्न स्‍टार बनी रहीं

ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले भारतीय, जरा शर्मीले हैं

टॉप 10 सर्च में दिखा 'लोकल' से लगाव-

टॉप10     2015              2016

1         indian             indian

2         indian bhabhi      indian wife

3         indian actress     indian college

4         indian wife        indian bhabhi

5         indian college     indian bhabhi devar

6         indian aunty       indian actress

7         desi               indian teacher

8         indian teen        indian aunty

9         japanese          desi

10        indonesia         indian aunty with young

1. पोर्न सर्च में भारतीयों ने 'भाभी' से ज्‍यादा 'पत्‍नी' के सेक्‍स का आनंद लिया. भाभी दूसरे से चौथे नंबर पर चली गईं, जबकि पत्‍नी चौथे से दूसरे क्रम पर आ गईं.

2. भारतीय एक्‍ट्रेस को लेकर भी च्‍वाइस में गिरावट आ गई. भारतीयों ने एक्‍ट्रेस को तीसरे से छठे नंबर पर धकेल दिया.

3. रिश्‍तों में सेक्‍स ढूंढने की प्रवृत्ति में भारतीयों ने पत्‍नी और भाभी के अलावा देवर-भाभी को भी जोड़ लिया. (इसे भले विकृति कहें लेकिन यह सर्च टॉप10 में पांचवे नंबर पर था.)

4. कॉलेज ने तरक्‍की की. शायद होस्‍टलों में जियो के फ्री इंटरनेट का ज्‍यादा ही फायदा लिया गया.

5. खोजने वालों ने पोर्न वेबसाइट पर टीचर को भी ढूंढा.

पोर्नहब वेबसाइट पर आने वाले भारतीयों में 48 फीसदी किशोर हैं

भारतीय महिलाओं को भी पोर्न पसंद है

पोर्न ने जो डेटा जारी किए हैं, उनमें भारतीय महिलाओं में पोर्न के प्रति दीवानगी दुनिया में चौथे नंबर पर है. भारत से ऊपर फिलिपींस, ब्राजील और साउथ अफ्रीका ही हैं. पोर्नहब वेबसाइट को विजिट करने वाले भारतीयों में 70 फीसदी पुरुष तो 30 फीसदी महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय महिलाओं को भी पसंद है पोर्न

पोर्न देखने वाले भारतीयों में 48 फीसदी किशोर

टीनएज में पोर्न के प्रति उत्‍सुकता छुपी नहीं है, लेकिन भारत में यह कितनी ज्‍यादा है इसका खुलासा पोर्नहब ने किया है. इस साइट पर आने वाले भारतीयों में 48 फीसदी किशोर हैं. 25 फीसदी विजिटर 24 से 34 वर्ष की उम्र के बीच वाले थे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲